पुंछ के मेंढर में भोजन करने के बाद मदरसे के 2 शिक्षकों समेत 16 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। भोजन करने के कुछ समय बाद ही मदरसे के बच्चों में बेहोशी शिकायत होने लगी। स्थिति बिगड़ने पर बच्चों को तत्काल अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की स्थिति की जांच शुरू की। फिलहाल, सभी बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह मामला फूड प्वाइजनिंग का है।
आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो जस्टिन ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। चीन के वायरस HMPV से संक्रमित 3 मरीज भारत में मिल चुके हैं। इस खतरे के बीच अमेरिका में बर्ड फ्लू से एक बुजुर्ग की मौत होने की खबर है। ब्रिक्स का कुनबा बढ़ गया है। अब इसमें इंडोनेशिया भी शामिल हो गया है। अब 10 देश इसका हिस्सा हैं। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
प्रशांत किशोर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई। उनके खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में हंगामा करने का आरोप लगा है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया।
नोएडा की फिल्म सिटी में तेज रफ्तार का कहर दिखा। बस दीवार तोड़ बिजली घर में घुस गई, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
संभल DM राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि गणेशपुर मंदिर का मैंने और कप्तान ने 2 दिवस पूर्व दौरा किया था। उसके अंतर्गत हमने पाया था कि मंदिर और उसके आसपास का घाट, बावड़ी खराब अवस्था में है। हम उसका जीर्णोद्धार कराके सौंदर्यीकरण कराएंगे। वह पर्यटन महत्व का स्थान है। हम उस स्थान की गरिमा को दोबारा वापस लाएंगे।
अमृतसर पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 5 किलो हेरोइन के साथ 4 ड्रग्स तस्करों को पकड़ा है। इनमें मुख्य आरोपी एक महिला बलजीत कौर है। पूछताछ से पता चला है कि बॉर्डर के पास इनका गांव है। पाकिस्तान में इनके लिंक हैं। वहां से इनके लिए हेरोइन प्राप्त करना आसान है। ड्रग्स तस्कर बलजीत कौर का पति भी ड्रग्स तस्करी के मामले में राजस्थान जेल में बंद है।"
गुजरात के सूरत जिले के पूनागांव में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है। पूनागांव की राधे कृष्ण सोसायटी में एक घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग लग गई। हादसे में 11 साल के बच्चे समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दमकल कर्मियो ने आग बुझाकर घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया।
राजस्थान की जोधपुर कोर्ट में बंद आसाराम बापू जेल से बाहर आएगा। उसे सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। वह 15 मार्च तक आसाराम जमानत पर रहगा। उसे इलाज के लिए अंतरिम जमानत मिली है।
दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज थाना इलाके से 2 और बांग्लादेशियों को पकड़ा है और दोनों को डिपोर्ट कर दिया गया है। बांग्लादेशियों के नाम मोहम्मद जसीम और जोयनेब अख्तर हैं। दोनो बांग्लादेश के कालिदास गांव के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस का साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट अब तक 30 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट कर चुका है। दिल्ली पुलिस की बांग्लादेश सेल भी अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने में जुटी है।
अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर में चश्मे वाले कैमरे के साथ युवक गया है। आरोपी की पहचान जानी जयकुमार निवासी बड़ोदरा के रूप में हुई। कैमरे से युवक राम जन्मभूमि परिसर में फोटो क्लिक कर रहा था। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने शक के आधार पर चश्मे की जांच की तो उसमें कैमरा मिला। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। खुफिया एजेंसी भी जांच में जुटी है।
संभल के खगुसराय मंदिर के पुजारी को धमकी मिली है। बदमाश ने रास्ते में रोक कर कहा कि राजनीति मत करो, घर पर रहो, वहां जाने की जरूरत नहीं है। धमकी मिलने से पुजारी शशिकांत शुक्ला डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस के पास जाकर लिखित शिकायत दी है।
बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ में बदमाशों से मुठभेड़ हुई। एनकाउंट में 2 बदमाश ढेर किए गए हैं और एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है। एसआई विवेक को मुठभेड़ में गोली लगी है, लेकिन गंभीर हालत होने पर पटना के एम्स में रेफर किया गया है। मंगलवार सुबह एसटीएफ की विशेष टीम और फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक वांटेड अपराधी के खिलाफ मोर्चा संभाला। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांटेड अपराधी अपने साथियों के साथ इलाके में मौजूद है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके में ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने वांटेड अपराधी और उसके साथी को मार गिराया।
मुंबई के अंधेरी इलाके में आज बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। हादसे में अभी तक एक शख्स की मौत होने और एक शख्स के घायल होने की खबर है। फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं।
#watch | Maharashtra | A fire broke out at a building in Andheri West area of Mumbai. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/PK5OYpTZVW
— ANI (@ANI) January 6, 2025
अमेरिका के लुइसियाना के रहने वाले एक शख्स की बर्ड फ्लू (Bird flu) से मौत हो गई। मृतक की उम्र 65 वर्ष थी और वह कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। उन्हें सांस संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई और बीते दिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। चीन के वायरस HMPV के खतरे के बीच बर्ड फ्लू का खतरा दुनिया के लिए संकट का कारण बन सकता है।