Aaj Ki Taaza Khabar: गोवा के अंजुना में स्थित क्लारा (Clara), सालुद (Salud) और मायन बीच क्लब (Mayan Beach Club) को सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के कारण प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. जांच में पाया गया कि ये क्लब बिना अनिवार्य सुरक्षा मंजूरी (Safety Clearances) और लाइसेंस मानदंडों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे थे. यह कार्रवाई हाल ही में उत्तरी गोवा के अर्पोरा स्थित 'बर्च बाई रोमियो लेन' (Birch by Romeo Lane) नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड के बाद शुरू किए गए राज्यव्यापी सुरक्षा अभियान का हिस्सा है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले अंजुना में डियाज़ (Diaz) और वागाटोर में गोया (Goya) व कैफे CO2 (Cafe CO2) को भी अग्नि सुरक्षा मानकों (Fire Safety Norms) में कमियों के चलते पहले ही सील किया जा चुका है. प्रशासनिक कदम: गोवा सरकार ने क्रिसमस और नए साल के उत्सवों से पहले सभी नाइटक्लबों का सख्त निरीक्षण करने और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
Aaj ki Taaza Khabar LIVE News Updates: नमस्कार, आज 16 दिसंबर है और आज विजय दिवस के साथ-साथ ‘निर्भया’ कांड की बरसी भी है. आज अलसुबह पाकिस्तान के कराची और बलूचिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 रही. उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 50 हजार के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, जो करीब 13 साल से फरार था. वहीं आज दिल्ली की अदालत ने नेशनल हेराल्ड केस में अहम फैसला सुनाया.
दूसरी ओर, आज पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई. आज ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई, जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मोहर लगी है. आज ही संसद में मनरेगा का नाम बदलने वाला बिल पेश किया गया. इधर गोवा के नाइट क्ल्ब में हुए अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत लाए गए हैं.
इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहे News 24 के साथ…
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: मुंबई: NCP लीडर जीशान सिद्दीकी ने कहा, 'हम, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) से, BMC चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं... हम कल अजित पवार से मिलेंगे. हमारी स्ट्रैटेजी के बारे में आगे की जानकारी उसके बाद तय की जाएगी...'
बिहार के CM नीतीश कुमार के एक महिला का हिजाब हटाने की कोशिश के वायरल वीडियो पर, उन्होंने कहा, 'हर महिला को यह चुनने का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है. किसी के कपड़ों पर हंगामा करना ठीक नहीं है. सिर्फ वही जानते हैं कि उनके इरादे क्या थे. हर महिला की अपनी सेल्फ-रिस्पेक्ट होती है, और उसकी रिस्पेक्ट की जानी चाहिए.'
#watch | Mumbai | NCP Leader Zeeshan Siddique says, "We, from the Nationalist Congress Party (NCP), are all ready for the BMC elections... We will meet with Ajit Pawar tomorrow. Further details about our strategy will be decided after that..."On a viral video of Bihar CM Nitish… pic.twitter.com/FhVedCZYsM
— ANI (@ANI) December 16, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: नतीजों की लिस्ट: प्रधानमंत्री का इथियोपिया दौरा -
द्विपक्षीय संबंधों को 'स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप' तक बढ़ाना.
List of Outcomes: Visit of Prime Minister to Ethiopia -Elevation of bilateral ties to 'Strategic Partnership' pic.twitter.com/DuSpuh5T1c
— ANI (@ANI) December 16, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: दिल्ली: गोवा के अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स-गौरव और सौरभ को पटियाला हाउस कोर्ट से बाहर लाया जा रहा है.
कोर्ट ने गोवा पुलिस को उनकी दो दिन की ट्रांजिट रिमांड दे दी. उन्हें थाईलैंड से भारत डिपोर्ट किया गया और गोवा पुलिस की एक टीम ने उनके नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत के सिलसिले में एयरपोर्ट पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
#watch | Delhi: Luthra brothers-Gaurav and Saurabh, the owners of the Birch by Romeo Lane nightclub in Arpora, Goa, being brought out of Patiala House Court.The Court granted their two-day transit remand to Goa Police. They were deported to India from Thailand and a team of the… pic.twitter.com/gZ8In2M4Kl
— ANI (@ANI) December 16, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अदीस अबाबा में इथियोपियन नेशनल पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया.
#watch | Prime Minister Narendra Modi receives ceremonial welcome at Ethiopian National Palace in Addis Ababa.(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/SaL5Typkey
— ANI (@ANI) December 16, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: उन्नाव: SBSP व्यापार सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के परिवार से मिलने के बाद, जिनकी आज सुबह दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई टक्कर में मौत हो गई, यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'वह निजी काम से लखनऊ आ रहे थे... वह अक्सर लखनऊ आते-जाते रहते थे... SBSP और पूरी सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है.'
#watch | Unnao | Meeting the family of the National President of the SBSP Business Cell, Ashok Agarwal, who died in the Delhi-Agra Expressway pileup this morning, UP Minister Om Prakash Rajbhar says, "He was coming to Lucknow for personal work... He frequently travelled to and… pic.twitter.com/pxvHhDZR7K
— ANI (@ANI) December 16, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने पथ निर्माण और नगर विकास एवं आवास विभाग से इस्तीफा दे दिया है. अब पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दिलीप जायसवाल और नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार सिन्हा को सौंपी गई है.
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: 2025 में, अलग-अलग गैर-कानूनी कामों में शामिल भगोड़ों के खिलाफ भारत की रिक्वेस्ट पर कुल 36 इंटरपोल नोटिस जारी किए गए हैं, गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार को लोकसभा के साथ यह जानकारी शेयर की.
इन नोटिस में से, 22 ब्लू नोटिस और 14 रेड नोटिस जारी किए गए, जो गंभीर अपराधों में शामिल भगोड़ों और संदिग्ध लोगों का पता लगाने के लिए भारत के इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन सिस्टम के लगातार इस्तेमाल को दिखाते हैं.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में डिटेल्स शेयर करते हुए बताया, 'सरकार नारकोटिक्स अपराधियों के एक्सट्रैडिशन या इंटेलिजेंस एक्सचेंज के लिए इंटरपोल और बाइलेटरल चैनलों का इस्तेमाल करती है और डिपोर्टेशन की मांग करती है.'
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: डायरेक्टरेट ऑफ़ एनफोर्समेंट (ED), गुरुग्राम ज़ोनल ऑफिस ने 16.12.2025 को माननीय स्पेशल कोर्ट (PMLA) में मेसर्स अंसल प्रॉपर्टीज़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (APIL) और उसके डायरेक्टर्स/शेयरहोल्डर्स यानी सुशील अंसल, प्रणव अंसल और गोपाल अंसल के खिलाफ एक प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट फाइल की है. यह केस वॉटर एक्ट, 1974 और एयर एक्ट, 1981 के तहत तय अपराधों के उल्लंघन से जुड़ा है.
Directorate of Enforcement (ED), Gurugram Zonal Office has filed a Prosecution Complaint dated 16.12.2025 before the Hon’ble Special Court (PMLA), against M/s Ansal Properties and Infrastructure Ltd. (APIL) and its directors/shareholders viz. Sushil Ansal, Pranav Ansal and Gopal…
— ANI (@ANI) December 16, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित India Jordan Business Forum को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जॉर्डन की कंपनियां मिलकर सीरिया के इंफ्रास्ट्रक्चर के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
पीएम ने 14 वर्षों के गृहयुद्ध से तबाह हुए सीरिया के बुनियादी ढांचे- जैसे सड़कें, पुल, बिजली ग्रिड और हवाई अड्डे की बहाली के लिए दोनों देशों के निजी क्षेत्र को अवसरों से अवगत कराया.
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: गुवाहाटी: असम कांग्रेस के 'रायजोर पोडुलित रायजोर कांग्रेस' कैंपेन पर, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और MP गौरव गोगोई ने कहा, 'हम हमेशा मानते हैं कि असम के लोगों में बहुत ज़्यादा समझदारी और ज्ञान है. हम एक ऐसा भविष्य देखना चाहते हैं जहां आम लोगों को फ़ायदा हो. आज ऐसा नहीं है. आज, असम की इकॉनमी कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में है, जो सरकार में बैठे हैं और कुछ चुनिंदा प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर हैं जो CM के करीबी हैं. यह ऐसी इकॉनमी नहीं है जो हमारे पारंपरिक उद्योग, पारंपरिक रोजगार को फ़ायदा पहुंचा रही हो इसलिए, हमारे युवाओं में बेरोजगारी की दर देश के बाकी हिस्सों की तुलना में काफ़ी ज़्यादा है.'
#watch | Guwahati: On Assam Congress 'Raijor Podulit Raijor Congress' campaign, State Congress president and MP Gaurav Gogoi says, "We always believe that the people of Assam have a tremendous amount of wisdom and knowledge. We want to see a future where ordinary people benefit.… pic.twitter.com/BP0XTihKy8
— ANI (@ANI) December 16, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि 'मोदी जी को दो चीज़ों से पक्की नफरत है - महात्मा गांधी के विचारों से और गरीबों के अधिकारों से. मनरेगा, महात्मा गांधी के ग्राम-स्वराज के सपने का जीवंत रूप है - करोड़ों ग्रामीणों की ज़िंदगी का सहारा है, जो कोविड काल में उनका आर्थिक सुरक्षा कवच भी साबित हुआ. मगर, प्रधानमंत्री मोदी को यह योजना हमेशा खटकती रही, और पिछले दस सालों से इसे कमजोर करने की कोशिश करते रहे हैं. आज वो मनरेगा का नामो-निशान मिटाने पर आमादा है.'
मोदी जी को दो चीज़ों से पक्की नफ़रत है - महात्मा गांधी के विचारों से और गरीबों के अधिकारों से।मनरेगा, महात्मा गांधी के ग्राम-स्वराज के सपने का जीवंत रूप है - करोड़ों ग्रामीणों की ज़िंदगी का सहारा है, जो कोविड काल में उनका आर्थिक सुरक्षा कवच भी साबित हुआ।मगर, प्रधानमंत्री मोदी…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2025
आय से अधिक संपति वाले मामले में नाभा की न्यू नाभा जेल में बंद अकाली नेता बिक्रम मजीठिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका खारिज की है. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
नेशनल हेराल्ड मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट के फैसला पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार पर सत्य की भारी जीत हुई है. मोदी सरकार के षड्यंत्रों पर करारा तमाचा लगा है. कोर्ट ने सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के खिलाफ ED की शिकायत खारिज कर यह साबित कर दिया है कि यह केस केवल राजनीतिक द्वेष से बनाया गया था. मोदी सरकार ने एजेंसियों का दुरुपयोग कर गांधी परिवार को फंसाने का जो कुचक्र रचा था, वह आज ध्वस्त हो गया.
दिल्ली में सचिवालय के बाहर आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता थाली बजाकर विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे थाली बजाकर CM रेखा गुप्ता को जगाने आए हैं.
गुजरात एसीबी ने कॉल सेंटर मामले में कार्रवाई न करने के बदले 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए CID क्राइम के एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गांधीनगर के सरगासन इलाके में गुजरात एसीबी ने ट्रैप बिछाया था. जैसे ही रिश्वत की रकम का लेन-देन हुआ, एसीबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मौके से पकड़ लिया.
संसद के मकर द्वार पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पोस्टर लेकर विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. विपक्षी दल मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर नाराज है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में विकसित जी राम जी बिल (मनरेगा का बदला नाम) पेश किया, जिसे लेकर सदन में हंगामा हो रहा है. विपक्षी दल बिल का विरोध कर रहे हैं, वहीं प्रियंका गांधी ने इस बिल को समिति में भेजने की मांग की है. उन्होंने स्कीम से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने पर भी सवाल उठाए.
जूनागढ़ जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित एस.के. प्लास्टिक नामक प्लास्टिक के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. करीब दो घंटे तक आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग बुझाने के लिए 9 से अधिक फायर ब्रिगेड वाहनों से लगातार पानी की बौछार की गई, लेकिन प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग काबू में नहीं आ रही थी. लगभग 15 फायर कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाने के लिए भारी मेहनत की.
करीब ढाई से तीन घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, जिसके बाद फायर विभाग ने राहत की सांस ली. आग लगने की इस घटना में गोदाम के पास मौजूद चार बकरियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. सुबह तड़के लगी इस आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. आधिकारिक अधिसूचना जारी करds अमृतसर के किलेबंद शहर, श्री आनंदपुर साहिब शहर और तलवंडी साबो शहर को राज्य के पवित्र शहर घोषित किया गया है. सरकार की घोषणा के बाद तीनों शहरों में जश्न का माहौल है.
The Govt of Punjab has issued an official notification declaring the walled city of Amritsar, the city of Sri Anandpur Sahib, and the city of Talwandi Sabo as holy cities of the state. pic.twitter.com/1EvAuoy1A9
— ANI (@ANI) December 16, 2025
जयपुर की सेशन कोर्ट में हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है. ईमेल में 3 जगह बम होने की बात कही गई है. पाकिस्तान-खालिस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ ईमेल भेजा गया है. ईमेल पढ़ने के बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दोनों कोर्ट खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन जांच में अभी तक कुछ नहीं निकला.
उत्तर प्रदेश के बागपत में बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और कार हिंडन नदी में गिर गई. हादसे में सिपाही समेत 2 लोगों की मौत हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बनीज ने मंगलवार को बोंडी बीच आतंकी हमले के नायक अहमद अलाहमद से अस्पताल जाकर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने अहमद को सम्मानित किया. अहमद को 'ऑस्ट्रेलिया का सच्चा नायक' बताते हुए कहा कि अहमद हमारे देश का सबसे बढ़िया प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस देश को विभाजित नहीं होने देंगे. ऑस्ट्रेलिया एकजुट रहेगा और नफरत के खिलाफ लड़ेगा.
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ओर भाजपा नेत्री परनीत कौर का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस में जाने की अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में ही हैं और इसी में रहेंगे. अब यह सवाल कोई मायने नहीं रखते. वहीं परनीत कौर ने अकाली दल भाजपा गठबंधन की बात को लेकर कहा कि इसके बारे में उन्होंने अपनी निजी राय दी है और यह राय उन्होंने भाजपा हाईकमान को भी दी है.
अमेरिका में नये साल पर आतंकी हमला करने की साजिश रची जा रही थी. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, FBI ने नये साल के मौके पर लॉस एंजिल्स में बम धमाके की साजिश रचने वाले 4 संदिग्धों को दक्षिणी कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया है. यह संदिग्ध कट्टरपंथी प्रो-फिलिस्तीनी समूह से जुड़े बताए जा रहे हैं.
जांचकर्ताओं के अनुसार, आरोपी लॉस एंजिल्स में 5 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ हमले की योजना बना रहे थे, जिसमें IEDs का इस्तेमाल किया जाना था. जांच में पाया गया कि संदिग्धों ने डार्क वेब और एनक्रिप्टिड ऐप के जरिए हथियार और विस्फोटक सामग्री खरीदने की कोशिश की थी. चारों अमेरिकी नागरिक हैं, जिनकी उम्र 22 से 35 वर्ष के बीच है.
केंद्र सरकार आज संसद में मनरेगा का नाम बदलने वाला बिल पेश करेगी. अगर संसद के दोनों सदनों में बिल पास हो गया तो मनरेगा का नाम ‘VB-G RAM-G’ हो जाएगा. हालांकि विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है और विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के लिए यह बिल ला रही है. सरकार महात्मा गांधी का नाम हटाकर श्रीराम का नाम इसमें जोड़ना चाहती है, जो सही नहीं है.
पाकिस्तान में आधी रात को 12 बजे के बाद करीब एक बजकर 21 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सोनमियानी इलाके में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला. सोनमियानी दक्षिण-पूर्वी बलूचिस्तान का तटीय गांव है, जो कराची शहर से लगभग 87 किलोमीटर दूर है. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
EQ of M: 4.8, On: 16/12/2025 01:21:00 IST, Lat: 25.48 N, Long: 66.69 E, Depth: 10 Km, Location: Pakistan. For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/nwc5sBZiPt
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 15, 2025










