पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता अमरिंदर सिंह ने पार्टी के खिलाफ बयान दिया है। सिंह ने कहा कि बीजेपी पार्टी उनसे परामर्श नहीं कर रही है। कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा कि वहां लिया जाता था। अमरिंदर के बयान से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
Breaking News: आज 13 दिसंबर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहेंगे। नक्सलवादी हिडमा के खात्मे के बाद गृह मंत्री का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त करने का फैसला लिया है। वहीं, शिमला में आज बीजेपी प्रदेश कार्यालयक की आधारशिला रखी जाएगी। आज केरल के स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम जारी होंगे।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा देर रात छोटा शिमला स्थित उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री के विवाह अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं ने अपने राजनीतिक एवं निजी अनुभवों को साझा किया और पुराने दिनों की स्मृतियों को भी ताजा किया। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी, स्वर्गीय प्रो. सिमी अग्निहोत्री को श्रद्धापूर्वक याद किया और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
रूसी विदेश मंत्री Sergei Lavrov ने शुक्रवार को कहा कि रूस युद्धविराम तभी मानेगा जब यूक्रेन Donbas क्षेत्र के चार हिस्सों Donetsk, Luhansk, Kherson और Zeprozzia — से अपनी सेनाओं को पूरी तरह पीछे हटा लेगा। उन्होंने Putin प्रशासन की शर्तों को दोहराते हुए कहा कि ये क्षेत्र 2022 के जनमत संग्रह के जरिए रूस का हिस्सा बन चुके हैं। यह बयान उस समय आया जब Putin ने Donbas से सटे Siversk पर जीत का दावा किया। यूक्रेन ने Donbas छोड़ने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि वह कभी भी रुसी कब्जे वाले क्षेत्रों को नहीं छोड़ेगा।
यूपी के बागवत में देर रात बड़ा हादसा हो गया। सड़क हादसे में नैथला गांव में स्कूल से लौट रही छात्र जोया (11) की मौत हो गई। वहीं मांगरौली गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार शोएब (22) और संजीव (33) निवासी नैथला की मौत हो गई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहेंगे। नक्सलवादी हिडमा के खात्मे के बाद गृह मंत्री का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त करने का फैसला लिया है।










