कानपुर में एक ट्रेक्टर एजेंसी में भीषण आग लग गई गई. आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं. घटना पनकी थाना क्षेत्र के मौरंग मंडी के पास की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पनकी क्षेत्र के पनकी पड़ाव स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पनकी पुलिस फोर्स तत्काल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही, दो फायर सर्विस वाहन मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित करने में जुट गए. पुलिस एवं फायर सर्विस की संयुक्त कार्रवाई के तहत आग पर तेजी से काबू पाया जा रहा है. फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि या चोट की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी गई है और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टिगत घेराबंदी कर दी गई है.
Breaking News: आज 10 अक्टूबर है। देशभर में करवाचौथ त्योहार की रौनक है। देर रात तक लोगों ने खरीदारी की। उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुजरात दौरे पर हैं। वह सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगी। इसके अलावा गिर नेशनल पार्क का भी दौरा करेंगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उन्होंने सिडनी स्थित एचएमएएस कुत्ताबुल का दौरा किया। यह रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का एक प्रमुख बेस है, जो पॉट्स पॉइंट पर स्थित है। साथ ही रक्षामंत्री ने फ्लीट बेस ईस्ट का जल दौरा किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया कि प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया गया है. उन्होंने इस भूमिका को निभाने में अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के चल रहे प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया. इस सहयोग के साथ, उनका उद्देश्य देश के मानसिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में योगदान देना है, जो मानसिक कल्याण को प्राथमिकता देने में भारत द्वारा की गई महत्वपूर्ण प्रगति पर आधारित है. यह साझेदारी जागरूकता बढ़ाने, कलंक को कम करने और देश भर में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Ministry of Health tweets, "Renowned Indian actress Deepika Padukone has been appointed as the first-ever Mental Health Ambassador of the Union Ministry of Health & Family Welfare. She expressed her deep honour in taking up this role and emphasised her commitment to supporting… pic.twitter.com/9HeviEWiCY
— ANI (@ANI) October 10, 2025
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की मौत पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि जब से देश में भाजपा सत्ता में आई है, दलितों और गरीबों पर लगातार हमले हो रहे है. भाजपा के गुंडों ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है क्योंकि भाजपा की मानसिकता दलितों, गरीबों और आम आदमी के खिलाफ है. आज देश के मुख्य न्यायाधीश, जो एक गरीब परिवार में पैदा होकर मुख्य न्यायाधीश बने, पर जूते फेंके गए और भाजपा राज में एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई. हरियाणा के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या सवाल खड़े करती है, आखिर उनके आत्महत्या करने के फैसले के पीछे क्या वजह थी? दलित होने के कारण हरियाणा की भाजपा सरकार और वरिष्ठ अधिकारियों ने उन पर अत्याचार किए और उन्हें निशाना बनाया. अधिकारियों और हरियाणा सरकार से कई बार मिलने के बावजूद, उन्हें न्याय नहीं मिला. आखिरकार, उन्होंने आत्महत्या का फैसला किया. देश के दलित भाजपा को सबक सिखायेंगे, हम इसकी निंदा करते हैं. आत्महत्या करने वाले अधिकारी के परिवार को न्याय मिलना चाहिए और उनकी मौत की उच्च-स्तरीय जांच होनी चाहिए, जो भी जिम्मेदार हो उसे निलंबित कर जेल भेजा जाना चाहिए.'
#watch | On the death of senior Haryana IPS officer Y Puran Kumar, Punjab Finance Minister Harpal Cheema says, "Ever since the BJP has come to power in the country, there have been ongoing attacks on Dalits and the poor. Their lives have been destroyed by BJP goons because the… pic.twitter.com/s3nVw1HYZr
— ANI (@ANI) October 10, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक विशेष कृषि कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. प्रधानमंत्री किसानों के साथ संवाद करेंगे और उसके बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कृषि क्षेत्र में 35,440 करोड़ रुपये की दो प्रमुख योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वे 24,000 करोड़ रुपये वाली प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का शुभारंभ करेंगे.
Prime Minister Shri Narendra Modi will participate in a special Krishi programme at the Indian Agricultural Research Institute in New Delhi on 11th October 2025 at 10:30 AM. The Prime Minister will interact with farmers and, thereafter, participate in a public programme, where he… pic.twitter.com/7aLqE7fUcy
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: जहरीली कफ सिरप बनाने के मामले में आरोपी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को पुलिस ने अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया.
भारत ने अफगानिस्तान को 20 एम्बुलेंस उपहार में दीं. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 20 एम्बुलेंस में से 5 एम्बुलेंस को अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी को सौंपीं है.
#watch | Delhi | India gives a gift of 20 ambulances to Afghanistan as a gesture of goodwill. EAM Dr S Jaishankar hands over 5 of the 20 ambulances personally to Afghan FM Muttaqi as a symbolic step. pic.twitter.com/Y7jtlQazeA
— ANI (@ANI) October 10, 2025
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्तकी ने कहा कि मैंने अपने विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर के साथ आर्थिक, राजनीतिक, कूटनीतिक, क्षेत्रीय और सुरक्षा सहित विस्तृत बैठक की. कुछ उपलब्धियों में भारत सरकार द्वारा दूतावास में तकनीकी उपस्थिति का उन्नयन शामिल था और इस्लामिक अमीरात का राजनयिक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचेगा. हम अपने व्यापार को मजबूत करने के लिए हवाई गलियारे को मजबूत करने पर भी सहमत हुए. विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान में स्वास्थ्य गतिविधियों को व्यापक बनाने का संकल्प लिया और हम भूकंप पीड़ितों के लिए प्रदान की गई सहायता की सराहना करते हैं.
नवजोत सिद्धू की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ दिल्ली में हुई मुलाकात ने पंजाब कांग्रेस की राजनीति में हलचल मचा दी है। इसको लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे है क्योंकि पंजाब का विधानसभा चुनाव 2027 को होना है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर इंडियो की दुर्गापुर-मुंबई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट में सवार पश्चिम बंगाल के बर्दवान के गौतम बाउड़ी ब्लड की मृत्यू हो गई। बताया जा रहा है कि कैंसर से पीड़ित थे।
भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और प्रबंधन एवं संसाधन उप-सचिव माइकल जे रिगास 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। राजदूत गोर और उप-सचिव रिगास भारत सरकार के अपने समकक्षों के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अमेरिका अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और एक सुरक्षित, मज़बूत और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ काम करना जारी रखेगा।
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और वाहन परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर से गुजरात एस टी निगम की 201 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 201 नई बसों में 136 सुपर एक्सप्रेस, 60 सेमी लग्जरी और 5 मिनी बसें शामिल हैं। इन बसों का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण, समय पर और सुरक्षित परिवहन सेवा प्रदान करना है।इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए दीवाली के मौके पर 4,200 अतिरिक्त बसों के संचालन की भी शुरुआत की।
कफ सिरप पीने से कई राज्यों में बच्चों की हुई मौत का मामले को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया है। याचिकाकर्ता ने कहा कि शिरप से लगातार मौत के आंकडे बढते जा रहे हैं। ये पहली बार नहीं अक्सर इस तरह की दवाओं को लेकर खबरे आती रहती हैं। जो भी मेडिसिन बाजार मे भेजी जाएं उनका प्रॉपर टेस्ट किया जाना चाहिए। वकील विशाल तिवारी की तरफ से दाखिल याचिका में इस मामले की जांच राष्ट्रीय न्यायिक आयोग या एक्सपर्ट कमेटी बनाकर कराए जाने की मांग की गई थी। सॉलिटिकर जनरल तुषार मेहता ने इस याचिका का विरोध किया। उन्होने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार खुद कार्रवाई करने में समर्थ है। उन्हें जांच न करने देना, उन पर अविश्वास करना होगा।
दिल्ली में केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की। कई मुद्दों पर बातचीत के बाद सीएम करीब दोपहर में पीएम आवास से बाहर आए।
दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की टीम ने दिनदहाड़े हुई ज्वैलरी शॉप लूट की वारदात को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो पहले से आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि इस लूट की साजिश में पीड़ित ज्वैलर का अपना सगा कजिन भाई ही मास्टरमाइंड निकला। 4 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के सेक्टर-18, रोहिणी स्थित सोनी ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। आरोपी ने ज्वैलर की आंखों में पेपर स्प्रे छिड़क कर 10 सोने की चेनें लेकर फरार हो गया।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई। इसमें विचाराधीन क़ैदियों को मतदान का अधिकार प्रदान करने की मांग है।मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी नोटिस किया है। कोर्ट ने चार हफ्तों में जवाब मांगा है।
बिहार चुनाव में सीएम योगी चुनाव प्रचार करेंगे। बिहार में 243 सीटों में से वह करीब 2 दर्जन से ज्यादा सीटों पर प्रचार करेंगे।
पश्चिम बंगाल में निगम नियुक्ति घोटाले में बंगाल के दमकल मंत्री सुजीत बोस के साल्टलेक कार्यालय सहित लेकटाउन, ठनठनिया, नागेर बाजार, शरत बोस रोड, अलीपुर आदि 10 जगह की छापेमारी की जा रही है। साउथ दमदम पालिका वाइस चेयरमैन निताई दत्त, ऑडिटर संजय पोद्दार के यहां भी छापा हो रही।
9 अक्टूबर को वियना से नई दिल्ली जा रही AI-154 को तकनीकी खराबी के संदेह में दुबई डायवर्ट कर दिया गया। विमान दुबई में सुरक्षित उतरा और उसकी आवश्यक जांच की गई।
एक अज्ञात व्यक्ति ने तमिलनाडु के डीजीपी ऑफिस को एक ईमेल भेजकर धमकी दी कि चेन्नई के एक्कटुथंगल स्थित पुथिया थलाईमुरै कार्यालय में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, सभी कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाला और मेटल डिटेक्टरों तथा खोजी कुत्तों की मदद से गहन तलाशी ली। लगभग आधी रात को डेढ़ घंटे से ज़्यादा समय तक चली इस जांच में किसी भी विस्फोटक सामग्री का कोई निशान नहीं मिला। तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि धमकी एक झूठ थी। पुलिस अब धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान और पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
मप्र के बैतूल में आरआरएस प्रचारक को पीटने के बाद तनाव बढ़ने लगा है। गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया। साथ ही सड़क पर हंगामा शुरू हो गया है। पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, शोकाकुल परिवारों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
दिल्ली में दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) फ्लाईवे पर आज सुबह हादसा हो गया। इसमें एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मेजर राजप्रसाद आरएस द्वारा विकसित स्वदेशी नवाचार "विद्युत रक्षक" के लिए पेटेंट प्राप्त होने के साथ, भारतीय सेना ने एक और उपलब्धि हासिल की है। यह स्वदेशी नवाचार विभिन्न जनरेटरों और बिजली प्रणालियों की एकीकृत निगरानी, सुरक्षा और नियंत्रण को सक्षम बनाता है, चाहे उनका प्रकार, निर्माण, रेटिंग या विंटेज कुछ भी हो। इस प्रकार, संसाधनों का अनुकूलन और परिचालन दक्षता में वृद्धि होती है। भारतीय सेना में, विशेष रूप से दूरस्थ और उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में, विद्युत रक्षक का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की भावना को सुदृढ़ करता है।
केरल के कन्नूर में थालीपरम्बा बस स्टैंड के पास केवी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से दुकानें जलकर खाक हो गईं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कोल्ड्रिफ सिरप से हुई मौत के मामले में गिरफ्तार श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को मध्य प्रदेश पुलिस नागपुर लेकर आई है और उन्हें नागपुर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से छिंदवाड़ा ले जाया जा रहा है।
मप्र के बैतूल जिले में कुछ लोगों ने आरआरएस प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। दो पक्ष आमने सामने आ गए। बताया जा रहा है कि मामला प्रचारक को बाइक से कट मारने के बाद शुरू हुआ। प्रचारक से मारपीट धर्म विशेष के लोगों ने की है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उन्होंने सिडनी स्थित एचएमएएस कुत्ताबुल का दौरा किया। यह रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का एक प्रमुख बेस है, जो पॉट्स पॉइंट पर स्थित है। साथ ही रक्षामंत्री ने फ्लीट बेस ईस्ट का जल दौरा किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील मौजूद रहे।
#watch | Australia | Defence Minister Rajnath Singh visited HMAS Kuttabul in Sydney, a key Royal Australian Navy base at Potts Point, and undertook a water tour of Fleet Base East. He was received and accompanied by Australia’s Assistant Minister for Defence, Peter Khalil. pic.twitter.com/DtLFoSMIde
— ANI (@ANI) October 10, 2025










