पंजाब और चंडीगढ़ में ज्यादातर स्थानों पर शीत लहर और धुंध की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने कल पंजाब में ऑरेंज अलर्ट कर दिया है। इससे आगे येलो अलर्ट रहेगा ।जबकि सात जनवरी तक सर्दी का कहर लगातार जारी रहेगा।
Breaking News: आज 02 जनवरी है। मप्र के गौरव माने जाने वाले इंदौर पर अब कलंक लग चुका है। शहर के भागीरथपुरा में दूषित पानी आने से करीब 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1400 लोग बीमार हो चुके हैं। मामले में अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। इधर, राजधानी दिल्ली में आज से ‘शब्दोत्सव’ साहित्यिक आयोजन की शुरुआत हो रही है। पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए TMC सांसद अभिषेक बनर्जी आज कैंपेन शुरू करेंगे।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…
जयपुर के चौमू में पत्थरबाजी करके सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले पत्थर बाजो के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई है। पिछले हफ्ते उपजे तनाव को लेकर आज बुलडोजर कार्रवाई हो रही है। पठानों के मोहल्ला में स्थित 20 बूच़डखानों को नोटिस दिया गया था। इधर अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई होगी।
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान बर्फबारी हुई है। लाहौल स्पीति के कोकसर, सिस्सू, रोहतांग, कुंजम, शिंकुला दर्रा, बारालाचा व अटल टनल रोहतांग के अलावा चंबा के जोत व मणिमहेश, शिमला के कुफरी व नारकंडा और कुल्लू के सोलंग नाला में भी बर्फ के फाहे गिरे है। देशभर से न्यू ईयर सेलिब्रेशन को पहाड़ों पर पहुंचे टूरिस्ट बर्फ देख चहक उठे हैं। ठंड की परवाह किए बगैर कुछ पर्यटकों ने कोकसर में अपनी जैकेट-स्वेटर व शर्ट उतारकर बर्फ के बीच डांस किया। हाथ में शराब की बोतल के साथ झूमते नजर आए।
पहाड़ों पर मौसम बदलने के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। इससे बीते 24 घंटे के दौरान मैक्सिमम टैम्परेचर 4.7 डिग्री कम हुआ है और प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से -1.4 डिग्री नीचे गिर गया है। ऊना के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा 10.6 डिग्री की गिरावट आने के बाद तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रह गया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से कम से कम सात लोगों की मौत और 40 से अधिक लोगों के बीमार पड़ने की मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है। खबरों के अनुसार, निवासी कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर शिकायत कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
The National Human Rights Commission (NHRC) has taken suo motu cognisance of a media report that at least seven people died and more than 40 others fell ill after consuming contaminated water in the Bhagirathpura area of Indore district, Madhya Pradesh. Reportedly, the residents… pic.twitter.com/U563zV0WSl
— ANI (@ANI) January 1, 2026










