केंद्र सरकार ने NIA के डायरेक्टर जनरल सदानंद दाते का तुरंत महाराष्ट्र कैडर में ट्रांसफर कर दिया है। इस बात की पूरी संभावना है कि 1990 बैच के IPS ऑफिसर दाते को महाराष्ट्र के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) का पद दिया जाएगा। इस बारे में ऑर्डर 22 दिसंबर, 2025 को अपॉइंटमेंट्स कमिटी (ACC) के प्रपोज़ल के मुताबिक जारी किया गया था। 26/11 हमले में 'कामा' हॉस्पिटल में कसाब से सीधे लड़ने वाले दाते ड्यूटी के प्रति ईमानदार ऑफिसर के तौर पर जाने जाते हैं।
Breaking News: आज 23 दिसबंर है। बीजेपी ने नवनियुक्त नितिन नबीन बिहार दौरे पर हैं। आज वह पटना में रोड शो करेंगे। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत शर्तों में बदलाव पर आज फैसला आएगा। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर दुनियाभर में 8 युद्धों को रोकने का दावा दोहराया है। साथ ही ट्रंप ने 30 देशों से अमेरिकी राजदूत वापस बुलाना शुरू कर दिए हैं। चुनाव आयोग आज केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करेगा।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना को लेकर महिला बाल विकास मंत्रालय आने वाले दिनों में बड़ा फैसला ले सकता है। सूत्रों की मानें तो तय समय सीमा में EKYC नहीं करने वाले लाभार्थियों को योजना से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मप्र राज्य सरकार ने KYC के समय सीमा 18 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर किया है। बावजूद अभी तक लाखों की संख्या में लाभार्थी महिलाएं EKYC नहीं करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक सिर्फ 1 करोड़ 60 के करीब महिलाओं ने KYC करवाई है। अभी 40 लाख से ज्यादा महिलाओं ने EKYC नहीं करवाया है
विदेश मंत्री जयशंकर श्रीलंका यात्रा की यात्रा पर हैं और आज मंगलवार को शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात करेंगे।जयशंकर की बैठकें श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुराधा कुमारा दिसानायके, प्रधानमंत्री धरशना सेनारत्ने और विदेश मंत्री विजिता हेराथ के साथ होंगी। इन चर्चाओं में व्यापार, निवेश, विकास परियोजनाएं और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे विषय प्रमुख होंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री Jaffna में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
केरल के कन्नूर जिले के पय्यानूर के पास सोमवार रात एक परिवार के चार सदस्य, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल थे, मृत पाए गए। पय्यानूर पुलिस निरीक्षक राजेश थेरुवथ पीडिकायिल ने बताया कि आशंका है कि यह हत्या-आत्महत्या का मामला है। मृतकों की पहचान रामंथली पंचायत के रामंथली सेंट्रल निवासी कलाधरन (40), उनकी बुजुर्ग मां उषा और उनकी दो बेटियों (उम्र सात और दो साल) के रूप में हुई है।
Kannur, Kerala: A family of four, including two young children, was found dead Monday night in what is suspected to be a case of murder-suicide near Payyannur in the district. The deceased have been identified as Kaladharan (40), his elderly mother Usha, and his two daughters,…
— ANI (@ANI) December 23, 2025
मध्य प्रदेश में देर रात बड़ा हादसा हो गया। दमोह–छतरपुर स्टेट हाईवे पर गिट्टी से भरा डंपर गहरी पुलिया में गिर गया। हादसे में कांग्रेस नेता समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कांग्रेस नेता शहजाद खान को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया। रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
BMC चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर आज रात मुंबई में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ महायुति (BJP और शिवसेना) की अहम बैठक मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' बंगले पर होने जा रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, आशीष शेलार और उदय सामंत जैसे दिग्गज नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि आज रात मुंबई की सीटों पर अंतिम मुहर लग जाएगी, जिसके बाद अगले 48 घंटों में बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।










