बंगाल की खाड़ी में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसके अलावा सिंगापुर के पास भारतीय महासागर में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि अभी तक भूकंप से नुकसान की कोई सुचना नहीं है।
Breaking News: आज 27 नवंबर है। देर रात अजमेर रेलवे स्टेशन पर बम धमाके की अफवाह फैली। इससे काफी अफरातफरी मच गई। पुलिस ने 3 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया। हालांकि जांच में तीनों के बीच मजाक में चल रही बात निकली। इधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 2884 फ्लाइट गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली उड़ान को अप्रत्याशित परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया। सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। वहीं दिल्ली के जवाहर भवन में आज से अगले दो दिनों तक संविधान महोत्सव का आयोजन होगा।
आज की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ….
भोपाल में ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए बयान पर IAS संतोष वर्मा को सामान्य प्रशासन का नोटिस मिला है। इसमें 7 दिन के भीतर सरकार ने संतोष वर्मा से जवाब मांगा हैं। संतुष्ट जवाब न देने के पार एक पक्षीय कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया है। पिछले दिनों वर्मा ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित बयान दिया था। कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण बहू दान में न दे दे या उससे संबंध न बना ले तब तक आरक्षण खत्म नहीं होना चाहिए।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 2884 फ्लाइट गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली उड़ान को अप्रत्याशित परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया।
Air India Express IX 2884 from Guwahati to Hyderabad has been cancelled due to unforeseen operational reasons: Air India Express
— ANI (@ANI) November 27, 2025










