आज दोपहर 12 बजे Defence acquisition council की मीटिंग होनी है। इस बैठक में देश की तीनों सेनाओं के लिए उन सभी हथियारों और उपकरणों पर मुहर लग सकती है जिसकी उन्हें बेहद सख्त जरूरत है। मेर्टिंग में रक्षा मंत्री,रक्षा सचिव, सीडीएस, तीनों सेना प्रमुख मौजूद रहेंगे।
Breaking News: आज 29 दिसंबर है। आज सबसे प्राचीन पर्वतमाला के लिए काफी अहम दिन है। सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई करेगा। इसके अलावा उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को मिली राहत के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। उधर, नेपाल के राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (RSP) के अध्यक्ष एवं पूर्व पत्रकार रवि लामिछाने ने काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेंद्र शाह को प्रधानमंत्री पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव और सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूरी दिल्ली में जांच अभियान तेज कर दिया है। बीती रात दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में विशेष इंटीग्रेटेड चेकिंग ड्राइव चलाए गए।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ….
आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया है। अनाकापल्ली के इलामंचिली के पास टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। आग लगने के बाद सूचना मिलने पर लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी। यात्रियों ने चेन खींची। हादसे में एक यात्री की मौत की खबर मिल रही है।
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े कदम उठाए हैं। सीएम ने प्रदेश के सभी बोर्डों (ICSE, CBSE और यूपी बोर्ड) के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। कई दिनों से अरावली पर्वतमाला पर चल रहे विवाद पर आज कोर्ट सुनवाई करेगा।










