बीकानेर दौरो पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। देखें वीडियो।
#watch | Bikaner, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi visits and offers prayers at the Karni Mata temple in Deshnoke.(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/soECZE3pMF— ANI (@ANI) May 22, 2025आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaza Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज), Hindi Samachar (हिंदी समाचार) 22 मई 2025 News LIVE: आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानपुर दक्षिण स्थित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, पीएम बीकानेर दौरे पर जाएंगे, जहां वह एयरबेस पर जवानों मुलाकात भी करेंगे।
आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार देर शाम एकदम से मौसम बदल गया। तेज बारिश और तूफान की वजह की वजह से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। आंधी और बारिश के साथ कई जगह पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली। इस दौरान, बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिर गए। इसके बाद से ही मरम्मत के लिए टीमें काम में लगी हैं। धीरे-धीरे बिजली को बहाल किया जा रहा है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजभवन में आचार्य चरक, जिन्हें आयुर्वेद का जनक माना जाता है और ऋषि सुश्रुत, जो सर्जरी के जनक माने जाते हैं की प्रतिमाओं का अनावरण किया। सीएम सावंत ने इस कार्यक्रम को "एक बहुत ही अनूठा आयोजन" बताया और कहा, "पर्यटक निश्चित रूप से वामन वृक्ष कला उद्यान (बोनसाई गार्डन) और इन
#watch | Panaji | Goa CM Pramod Sawant says, "Vice President Jagdeep Dhankhar inaugurated the statues of Acharya Charaka - 'Father of Ayurveda' and Sage Susruta - 'Father of Surgery' at Raj Bhavan...This is a very unique program...The tourists will surely see the Vaman Vriksha… https://t.co/3hgZaSqulg pic.twitter.com/9KU9kiKO9h— ANI (@ANI) May 22, 2025महान ऋषियों की प्रतिमाओं को देखने आएंगे।"
ओडिशा के बारीपदा में एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में भीषण आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश जारी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#watch | Mayurbhanj, Odisha | A major fire broke out at an electric appliance shop in Baripada, Odisha. Fire-fighting operations are underway. The cause of the fire is yet to be ascertained. No casualties have been reported so far. Further details awaited pic.twitter.com/cILDEh5a7g
— ANI (@ANI) May 22, 2025
बदायूं के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राम राजा यादव का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। कल तेज हवाओं के कारण बॉयलर गिर गया और चिंगारी के कारण फैक्ट्री में आग लग गई थी।'
#watch | Badaun, Uttar Pradesh | Badaun Chief Fire Officer, Ram Raja Yadav says, "The fire has been controlled... Yesterday, due to strong winds, the boiler fell and due to the spark, the factory caught fire..." https://t.co/VbFbM8JYqS pic.twitter.com/c0gurlTv9B
— ANI (@ANI) May 22, 2025
बदायूं जिले के उझानी कस्बे में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है।
#watch | Uttar Pradesh | Massive fire broke out in a factory in the Ujhani town of Badaun district. Fire tenders are present at the spot and efforts to douse the fire are underway. pic.twitter.com/LhwWjujdJe
— ANI (@ANI) May 22, 2025
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जनवरी से मार्च 2025 तक चलाए गए एक गुप्त ऑपरेशन में ISI के स्लीपर सेल के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। इसमें दो ISI एजेंटों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के साथ अन्य एजेंसियों ने नेपाली मूल के ISI एजेंट अंसारुल मियां अंसारी समेत दो एजेंटों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से सुरक्षा बलों से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए। दिल्ली पुलिस ने मई में चार्जशीट दाखिल की और गिरफ्तार किए गए दोनों ISI एजेंट तिहाड़ जेल में बंद हैं।
JD(U) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सांसदों का एक डेलिगेशन टोक्यो पहुंचा है। यहां पर स्थित भारतीय दूतावास में जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज के साथ बैठक की।
#watch | Japan | A delegation of Members of Parliament led by JD(U) MP Sanjay Kumar Jha holds a meeting with India's ambassador to Japan, Sibi George, at the Embassy of India in Tokyo pic.twitter.com/2SHClhPUro
— ANI (@ANI) May 22, 2025
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने डेनमार्क के विदेश मंत्री रासमुसेन से की मुलाकात की है।
नारायणपुर में हुई मुठभेड़ पर बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'सर्च ऑपरेशन जारी है, सुरक्षा बलों ने बहुत ही चतुराई से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसके परिणामस्वरूप सीपीआई (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू की मौत हो गई। यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।'
#watch | Narayanpur | On the Narayanpur Encounter, IG Bastar P Sundarraj says, "...The search operation is underway... The security forces carried out this operation very tactically, which resulted in the death of CPI (Maoist) general secretary Nambala Keshava Rao alias… pic.twitter.com/QxOQqLBof2
— ANI (@ANI) May 22, 2025
ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को प्रदर्शित करने वाला एक डेलिगेशन जापान पहुंच चुका है। यह डेलिगेशन जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक टोक्यो, जापान पहुंचा है। यह डेलिगेशन जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर का दौरा करने वाला है।
#watch | Tokyo, Japan | An all-party delegation led by JDU MP Sanjay Kumar Jha arrives in Tokyo, Japan. The delegation is set to visit Japan, Indonesia, Malaysia, the Republic of Korea, and Singapore to showcase #operationsindoor and India's continued fight against terrorism.… pic.twitter.com/dNuguEmfpx
— ANI (@ANI) May 21, 2025
बीती रात आई आंधी-बारिश से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के सामने एक खंभा गिर गया। इस बारिश और आंधी में कई लोगों की मौत भी हुई है।
#watch | Uttar Pradesh | A pole fell in front of Sector-145 metro station on Noida-Greater Noida Expressway after heavy rainfall accompanied by wind was witnessed in the area.(Source: Noida Police) pic.twitter.com/r5iplNVVjX
— ANI (@ANI) May 21, 2025
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि 'मैंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है और सेना को बधाई दी है। अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो इस तरह के ऐतिहासिक फैसले ले सकता है, तो वह पीएम नरेंद्र मोदी हैं। 2014 से पहले, आतंकवादी हमले हुए, लेकिन सरकार ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐसा जवाबी हमला पहली बार हुआ है।'
#watch | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "I have extended my gratitude to PM Narendra Modi for the success of Operation Sindoor and congratulated the army. If there is a person who can make such historic decisions, it is PM Narendra Modi...Before 2014, the terrorist… pic.twitter.com/WeU2aFU1x1
— ANI (@ANI) May 22, 2025
बीती रात दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त बारिश हुई। बारिश और तूफान से काफी नुकसान हुआ है। इसके चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हुई। वहीं, कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। नोएडा के कई इलाकों में तेज हवाओं से बहुत से पेड़ भी गिरे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर जाएंगे। वे सुबह 9:55 बजे हेलीकॉप्टर से बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। पीएम सुबह 10:30 बजे देशनोक जाकर श्री करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11:00 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन पर, ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा, बीकानेर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
बीती रात दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त बारिश हुई। बारिश और तूफान से काफी नुकसान हुआ है। इसके चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हुई। वहीं, कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। नोएडा के कई इलाकों में तेज हवाओं से बहुत से पेड़ भी गिरे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर जाएंगे। वे सुबह 9:55 बजे हेलीकॉप्टर से बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। पीएम सुबह 10:30 बजे देशनोक जाकर श्री करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11:00 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन पर, ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा, बीकानेर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।