अमेरिका में इस्लामाबाद की एंबेसी ने एक ऐलान किया है. 21 जनवरी 2026 से पाकिस्तान के इमिग्रेंट वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक लग जाएगी. यानी अब आगे किसी को इमिग्रेंट वीजा जारी नहीं किया जाएगा.
Today Breaking News in Hindi LIVE: आज 17 जनवरी दिन शनिवार है और आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज बिहार में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना होगी और आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का दूसरा दिन भी है, जिसमें वे 138 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे, जहां वे पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के हरी झंडी दिखाएंगे.
दूसरी ओर, कर्नाटक के बल्लारी में हुई हिंसा के विरोध में आज BJP का बड़ा प्रदर्शन है, जिसमें करीब 25 हजार लोग जुट सकते हैं. पंजाब के मख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे और पंजाब के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आज 17 जनवरी को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बने विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा. चकिया में स्थित विराट रामायण मंदिर की ट्रस्ट कमेटी ने बताया कि शिवलिंग की स्थापना के लिए देश-विदेश से विशेष सामग्री, पवित्र जल, फूल और वैदिक विद्वान चकिया पहुंच गए हैं. शिवलिंग 210 मीट्रिक टन का है. 750 टन क्षमता वाली 2 क्रेनों को शिवलिंग को उठाने के लिए राजस्थान और भोपाल से मंगाया गया है.










