---विज्ञापन---

देश

चलेंगी तेज हवाएं, गिरेंगे ओले, गरजेगी बिजली; दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अलर्ट

Aaj Ka Mausam : पूर्वी और मध्य भारत में 3 मई तक गरज, बिजली एवं तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं और ओलावृष्टि होगी। उत्तर-पश्चिम भारत में गरज, धूल भरी आंधी बारिश का एक नया दौर 1 से 5 मई के दौरान आने की संभावना है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 29, 2025 22:54
IMD Rain Alert
IMD Rain Alert

Aaj Ka Mausam : देश में एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। उत्तर पश्चिम भारत में 2 मई से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा। साथ ही पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्राय‌द्वीपीय भारत में अगले 7 दिनों तक आंधी चलेगी और बारिश होगी। इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तरी बांग्लादेश पर एक एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन स्थित है, जबकि दूसरा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश पर स्थित है। इस चक्रवाती परिसंचरण से निचले क्षोममंडलीय स्तरों में दक्षिण तमिलनाडु तक ट्रफ लाइन है, जिससे पूर्वी और मध्य भारत में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 30 अप्रैल से 3 मई के दौरान गरज, बिजली और 40-50 किमी से 60 किमी की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। ओडिशा में 30 अप्रैल-1 मई को भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : 70 किमी की स्पीड से आने वाली है आंधी, पश्चिमी विक्षोभ इस दिन होगा एक्टिव, दिल्ली समेत 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट

उत्तर पश्चिम भारत में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर, ल‌द्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1 मई से 5 मई के दौरान गरज, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 30 अप्रैल से 4 मई के दौरान बादल बरसेंगे और 40-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। पूर्वी यूपी में धूल भरी आंधी भी आएगी।

---विज्ञापन---

इन राज्यों में 7 दिनों तक होगी बारिश 

आईएमडी ने पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्राय‌द्वीपीय भारत में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया। कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में अगले 7 दिनों के दौरान तेज हवाओं के साथ बरसात हो सकती है और बिजली चमकेगी। पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं और तेज हवाओं की स्पीड 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्य आते हैं।

जानें कहां कितना रहेगा तापमान?

उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों तक तापमान स्थित रहेगा और उसके बाद के 5 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। गुजरात में भी अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा और उसके बाद के 3 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। मौसम विभाग ने हीटवेव, गर्म रात और लू को लेकर चेतावनी जारी की है। गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 30 अप्रैल-1 मई को हीटवेव की स्थित रहेगी। इसी अवधि में तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में लू चलेगी और रातें गर्म रहेंगी।

दिल्ली एनसीआर में 2 दिनों तक होगी बारिश

दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 से 40 डिग्री और 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। दिल्ली एनसीआर में 30 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं, जबकि 1-2 मई को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो भी हो सकती है। साथ ही 30-40 किमी से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से धूल भरी आंधी चलेगी।

यह भी पढे़ं : 46 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, 1 महीने तक चलेंगी गर्म हवाएं, इन राज्यों में 7 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 29, 2025 10:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें