Delhi NCR Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और शीत लहर ने दस्तक दे दी है, वहीं दक्षिण भारत में पूर्वोत्तर मानसून के कारण बारिश हो रही है. दिल्ली-NCR में भी स्मॉग के साथ धुंध छाने लगी है और सुबह के साथ-साथ रातें ठंडी होने लगी हैं. न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री तक पहुंच गया है. अगले 4-5 दिन में उत्तर भारत में शीत लहर चलने से ठंड और बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है, जिसके असर से हवा में नमी बनी रहेगी और घना कोहरा छाने की चेतावनी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 7 दिन के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है, आइए जानते हैं…
Cold Wave Warning!
Cold Wave is expected to sweep across East Rajasthan and West Madhya Pradesh from November 8 to 10, with night temperatures likely to dip 2-5°C below normal across Northwest and adjoining Central India over the next week.
Let’s look out for one another,… pic.twitter.com/QlJicQKBvs---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 8, 2025
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
बता दें कि स्मॉग और वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली जहां रेड जोन में पहुंच गई है, वहीं धुंध और शीत लहर के चलते भयंकर ठंड की चपेट में भी है. दिल्ली में शीत लहर दस्तक दे चुकी है और रातें भी काफी ठंडी होने लगी हैं. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने 15 नवंबर तक दिल्ली में ठंड और बढ़ने का अनुमान लगाया है, जिसके चलते लोगों को मोटे और गरम कपड़े पहनने की जरूरत पड़ सकती है.
Weather Warning for next 7 days
Watch the full video for more information: https://t.co/WbAcAhKIpY#WeatherUpdate #Rainfall #ColdWave #mausam #Temperatures #Thunderstorm #Rajasthan #MadhyaPradesh #Kerala #TamilNadu@moesgoi @airnewsalerts @DDNational @ndmaindia pic.twitter.com/iGQHd5v8MM---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 8, 2025
तापमान में इस तरह आएगी गिरावट
IMD के अनुसार, शीत लहर चलने और कोहरा छाने से अगले सप्ताह उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में रात के तापमान में सामान्य से 2-5 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 6-7 दिन के दौरान रात का तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है. पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा में कुछ जगहों पर रात का तापमान सामान्य से लगभग 4-5 डिग्री कम रहने का अनुमान है.
उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के शेष हिस्सों में तापमान लगभग 2-4 डिग्री कम रह सकता है. वहीं अगले 2 दिन विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. अगले 4 दिन में पूर्वी भारत में भी न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) November 8, 2025
इन राज्यों में शीत लहर की चेतावनी
IMD के अनुसार, 10 नवंबर तक पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीत लहर चलने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने का अलर्ट है.
इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से श्रीलंका और तमिलनाडु होते हुए मध्य केरल तक, मन्नार की खाड़ी और उससे सटे कोमोरिन क्षेत्र पर ऊपरी हवाओं वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. जम्मू और आस-पास के क्षेत्रों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, जो उत्तरी पंजाब और आस-पास के क्षेत्रों पर आगे एक्टिव हो सकता है. इसके असर से पश्चिमी हवाओं का दौर जारी है. वहीं 13 नवंबर तक दक्षिण भारत में केरल, माहे और तमिलनाडु में बारिश हो सकती है.










