IMD Weather Forecast And Warnings: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. घनी धुंध छाने और शीतलहर चलने से ठंड बढ़ी है. न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान भी अब कम होने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस हफ्ते उत्तर भारत में 7 दिन घनी धुंध छाने और शीतलहर चलने का अलर्ट दिया है. बारिश या बर्फबारी होने की संभावना नहीं है, लेकिन शीतलहर चलने से ठंड बढ़ेगी.
Daily Weather Briefing English (03.01.2026)
Dense to Very dense fog conditions very likely to continue during night/morning hours over North India during next 7 days.
YouTube : https://t.co/q1vcN0eD9o
Facebook : https://t.co/ZYuApGI18Q#DenseFog #ColdWave #WeatherAlert… pic.twitter.com/WkGYPvPiOb---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 3, 2026
दिल्ली में तापमान में गिरावट आएगी
वहीं दिल्ली-NCR की बात करें तो हल्का कोहरा छाने और शीतलहर चलने से ठंड बढ़ेगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.3 और न्यूनतम तापमान 8.1 रिकॉर्ड हुआ है. इस हफ्ते दिल्ली में मौसम साफ रहेगा, बारिश होने के आसार नहीं हैं, लेकिन शीतलहर चलने से न्यूनतम तापमान में लगभग 2°C की गिरावट आने की संभावना है. 6 जनवरी को तापमान सामान्य से अधिक (1.6°C से 3.0°C) और उसके बाद सामान्य (-1.5°C से 1.5°C) रह सकता है.
दिल्ली में हट गईं ग्रैप-3 की पाबंदियां
बता दें कि दिल्लीवासियों को अब प्रदूषण से राहत मिलने लगी है, क्याेंकि पिछले दिनों हुई हल्की बूंदाबांदी से प्रदूषक थोड़े साफ हो गए हैं. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अब 300 से नीचे आ गया है, जिसके चलते दिल्ली में लगी ग्रैप-3 की पाबंदियां हट गईं. आज 4 जनवरी को दिल्ली का ओवरऑल AQI 261 रिकॉर्ड हुआ है. वहीं धौलाकुंआ में आज AQI 322, इंडिया गेट पर 287, क्नॉट प्लेस में 287 और ITO चौक पर 290 रिकॉर्ड हुआ.
#WATCH | Visuals from India Gate in New Delhi. AQI in the area is '287' in the 'poor' category as claimed by CPCB. pic.twitter.com/p34pMs1mgP
— ANI (@ANI) January 4, 2026
ऐसी हैं ताजा मौसम संबंधी परिस्थतियां
IMD के अनुसार, पूर्वी बांग्लादेश और आस-पास के इलाकों में, पूर्वोत्तर असम और आस-पास के इलाकों में, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और उससे सटे दक्षिण केरल तट पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. उत्तर-पश्चिमी भारत पर 150 समुद्री मील की रफ्तार वाली पश्चिमी जेट स्ट्रीम बनी हुई है. इसके असर से 5 और 6 जनवरी 2026 को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में और 6 जनवरी 2026 को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और हिमपात होने संभावना है.
यहां कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
IMD के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 7 जनवरी तक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 जनवरी तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 8 जनवरी तक, ओडिशा में 6 जनवरी तक कई स्थानों पर रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जम्मू डिवीजन, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 6 जनवरी तक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 जनवरी तक कोहरा छा सकता है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) January 3, 2026
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6 से 10 जनवरी तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 9-10 जनवरी को, राजस्थान, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 5 जनवरी को, मध्य प्रदेश में 7 जनवरी तक, बिहार में 9 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 7 और 8 जनवरी 2026 को ओडिशा में ठंड पड़ने की संभावना है. 5 जनवरी को बिहार में भी ठंड पड़ने की संभावना है. 7 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.










