Today IMD Weather Forecast: मानसून की विदाई अगले हफ्ते ही संभव है। क्योंकि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर वाला टर्फ बना हुआ है। इसके चलते देशभर में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश में बहुत भारी तूफानी बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार में फ्लैश फ्लड आने की चेतावनी है।
साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार समेत 8 राज्यों में अच्छी बारिश होने का भी अलर्ट है। दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही हैं और घने काले बादल छाए हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कल 29 सितंबर को भी देश के 5 राज्यों असम, मेघालय, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश होने का अलर्ट दिया है। आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम कैसा रहने वाला है?
Daily Weather Briefing English (27.09.2024)
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/RUL1FOktJP
Facebook : https://t.co/AbhRVC5csV#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/Wha4BIuID5— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 27, 2024
उत्तर प्रदेश और बिहार में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिन उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई। अयोध्या में भारी बारिश से सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भरा है। मौसम खराब होने के चलते अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर में स्कूल बंद रहे। अयोध्या में आज भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी, क्योंकि मौसम विभाग ने आज भी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं बिहार में आज फ्लैश फ्लड का अलर्ट है। क्योंकि नेपाल में भारी बारिश होने से कोसी और गंडक नदियां उफान पर बह रही हैं। अगर पानी का लेवल और बढ़ा तो कोसी पिछल 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है और बिहार के 13 जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है।
Rainfall Warning : 28th September 2024
वर्षा की चेतावनी : 28th सितंबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Gujarat #Maharashtra #WestBengal #bihar #uttarakhand #uttarpradsh #MadhyaPradesh #Kerala #Sikkim #TamilNadu #puducherry @moesgoi… pic.twitter.com/KFrK3QErhy— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 27, 2024
दिल्ली में सुहाना बना रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR में आज सुबह मौसम काफी सुहाना रहा। हवाओं ने ठंडक का अहसास कराया। वहीं आसमान में घने काले बादल छाए रहे। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में 2-3 दिन मौसम सुहाना बना रहेगा, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। इसलिए मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 29 सितंबर को दिल्ली से मानसून चला जाएगा। वहीं आज शाम तक मौसम करवट बदल सकता है। हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में आज राजधानी का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रिकॉर्ड हो सकता है। 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भी दिल्ली-NCR का मौसम खराब रहेगा।
Rainfall Warning : 29th September 2024
वर्षा की चेतावनी : 29th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Assam #meghalaya #TamilNadu #puducherry #Kerala @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive @KeralaSDMA @tnsdma @MeghSdma @sdma_assam pic.twitter.com/3JekIvJqVR— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 27, 2024
Rainfall Warning : 30th September to 03rd October 2024
वर्षा की चेतावनी : 30th सितंबर से 03rd अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Nagaland #Manipur #Mizoram #tripura #assam #meghalaya #kerala #arunachalppradesh @moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/ThwX88xDbY— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 27, 2024