---विज्ञापन---

देश

चक्रवाती तूफान और भारी बारिश की चेतावनी, 6 दिन के लिए IMD का अलर्ट, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

IMD Weather Forecast: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक मानसून पूरी तरह एक्टिव रहने और भारी बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमानल लगाया है। चक्रवाती हवाएं चलने से जहां बारिश हो सकती है, वहीं उमस भी परेशान कर सकती है। आइए जानते हैं कि अगले 6 दिन देशभर में मौसम कैसा रहेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 12, 2025 21:29
Delhi-NCR Rain | Cyclonic Winds | Monsoon 2025
दिल्ली-NCR में 15 अगस्त को भी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

IMD Weather Forecast Till 18 August: देशभर में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय है। उत्तर, पूर्वी और दक्षिणी भारत में भारी बारिश का दौर जारी है, लेकिन पश्चिम भारत से मानसून विदा होने लगा है। वहीं बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से भी लोग बेहाल हैं। आज दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त किया। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई गांव बाढ़ में डूबे हैं।

अगले 7 दिन ऐसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिन में बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं और लो प्रेशर वाला एरिया बन सकता है, जिसके कारण 13-14 अगस्त तक समुद्र तटीय राज्यों में तूफानी हवाएं चल सकती हैं। बारिश का दौर और तेज हो सकता है। इससे पूर्वी और मध्य भारत में मानसून और सक्रिय हो जाएगा। अगले 6 दिन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 13 अगस्त को उत्तराखंड में और 13 से 15 अगस्त को जम्मू में मौसम खराब रहेगा।

IMD के अनुसार, अगले 7 दिन के अंदर पूर्वी मध्य भारत और उससे सटे उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में बारिश का दौर तेज होगा। 13 से 17 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 13 और 14 अगस्त को तेलंगाना में बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है। 13-14 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

IMD के अनुसार, दिल्ली में आज 12 अगस्त 2025 को बहुत बारिश हुई। इंडिया गेट, अक्षरधाम, रफी मार्ग, निजामुद्दीन, मिंटो ब्रिज और मोती बाग फ्लाईओवर के आस-पास जलभराव देखा गया। सड़कों पर जाम रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकतम तापमान 33.7 और न्यूनतम तापमान 23.4 रहा। 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक दिल्ली-NCR में तेज बारिश होने, बादल छाए रहने और बिजली कड़कने की चेतावनी दी है।

कैसी हैं ताजा मौसमी परिस्थितियां?

IMD के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो 13 अगस्त को निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है, जो अगले 48 घंटों में और मजबूत हो जाएगा। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक पर, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर, उत्तर-पूर्व असम पर ऊपरी हवाओं का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।

किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 13 अगस्त को उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 13 से 15 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर में, 13 से 18 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में, 13 से 15 अगस्त के बीच हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 13-14 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 15 से 18 अगस्त के बीच पूर्वी राजस्थान में गरज चमक के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत में 13 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में, 13 से 17 अगस्त के बीच असम और मेघालय में, 13 से 15 अगस्त के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज चमक के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम भारत में 13 से 18 अगस्त के बीच मध्य महाराष्ट्र में, 13 से 18 अगस्त के बीच कोंकण और गोवा में, 13 से 16 अगस्त के बीच मराठवाड़ा में, 16 से 18 अगस्त के बीच गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं।

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 13 और 14 अगस्त को तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 14 से 18 अगस्त के बीच कर्नाटक में, 13-14 अगस्त को रायलसीमा में, 13 से 18 अगस्त के बीच तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में, 13 अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में, 13-17 और 18 अगस्त को केरल में बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिन दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

पूर्व और मध्य भारत में 13 से 18 अगस्त के बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 14-17 और 18 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 14 अगस्त को बिहार में, 16 अगस्त को ओडिशा में, 18 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

First published on: Aug 12, 2025 09:25 PM

संबंधित खबरें