---विज्ञापन---

दिल्ली की ये 7 जगहें जहां रहते हैं सबसे ज्यादा अमीर लोग

दिल्ली में कुछ ऐसे इलाके हैं जो अपनी शानदार लाइफस्टाइल और महंगी प्रॉपर्टी के लिए मशहूर हैं। यहां रहने वाले लोग अपनी लग्जरी गाड़ियों, शानदार बंगलों और आलीशान लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि दिल्ली के कौन से इलाकों में सबसे अमीर लोग रहते हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए है।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 8, 2024 20:05
Share :
delhi
delhi

भारत की राजधानी दिल्ली रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए देश के सबसे शानदार शहरों में से एक बन गई है। यहां उद्योगपति, राजनेता, सेलिब्रिटी और क्रिकेटर्स भी रहते हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, दिल्ली में 57 अरबपति रहते हैं, जिससे यह मुंबई के बाद भारत का दूसरा सबसे अमीर शहर है। यहां के कुछ इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत ज्यादा हैं। आइए जानते हैं दिल्ली के 7 सबसे महंगे इलाकों के बारे में…

Prithviraj Road

---विज्ञापन---

पृथ्‍वीराज रोड (Prithviraj Road)

दिल्ली के सबसे आलीशान इलाकों में से एक है प्रित्थवीराज रोड। यह लुटियंस दिल्ली में स्थित है, यहां दिल्ली के सबसे ज्यादा अमीरों के शानदार बंगले और घर हैं। यहां अधिकतर राजनेता, उद्योगपति रहते हैं। इस इलाके में ग्रीन गोल्फ कोर्स है और ये सफदरजंग मकबरे के पास स्थित है। यहां के घरों में प्राइवेसी और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है। यहां के रियल एस्टेट की कीमत करोड़ों में हैं।

Jor Bagh

---विज्ञापन---

जोर बाग (Jor Bagh)

हुमायूं का मकबरा और सफदरजंग मकबरे के पास बसा जोर बाग दिल्ली का एक बेहतरीन इलाका है। इसके करीब लोधी गार्डन है, जो दिल्ली के सबसे हरे-भरे स्थानों में से एक है। यहां बॉलीवुड सितारे, राजनेता और बिजनेस टायकून का घर हैं। यह इलाका खान मार्केट जैसे बड़े बाजार के पास है, इसलिए यह इलाका और भी शानदार बन जाता है। यहां का शांत और अलग माहौल इसे अमीरों के रहने के लिए और भी पसंदीदा जगह बनाता है।

Defence Colony

डिफेंस कॉलोनी (Defence Colony)

साउथ दिल्ली में स्थित डिफेंस कॉलोनी एक और महंगा और लोकप्रिय इलाका है। यहां देश की कुछ सबसे अमीर परिवार रहते हैं। ये जगह AIIMS जैसे अस्पतालों के पास है और यहां रेस्तरां और अन्य सुविधाएं भी हैं। यहां की मेट्रो कनेक्टिविटी भी शानदार है। डिफेंस कॉलोनी में बड़े-बड़े घर और आलीशान फ्लैट्स हैं, जो इसे एक प्रमुख रेजिडेंशियल स्थान बनाते हैं।

model town

मॉडल टाउन (Model Town)

उत्तरी दिल्ली का मॉडल टाउन एक प्राइम रेजिडेंशियल इलाका है। यह दिल्ली के पहले प्राइवेट डेवलपमेंट वाले इलाकों में से एक है और यहां सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों, और सेलेब्रिटीज का बसेरा है। यहां बड़े-बड़े घर और लग्जरी अपार्टमेंट्स का एक अच्छा मिक्स है और इस इलाके की बढ़ती हुई कीमतें इसे नॉर्थ दिल्ली के टॉप लक्जरी स्थानों में से एक बनाता है।

New Friends Colony (NFC)

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony)

साउथ दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी भी अमीरों का इलाका है, जहां कई प्रभावशाली व्यापारी, राजनेता और सेलेब्रिटीज रहते हैं। यहां का शांत माहौल और लग्जरी घर इसे अमीर परिवारों के लिए पसंदीदा जगह बनाते हैं। यहां अपार्टमेंट्स, घर और कई शानदार बंगलें है।

Panchsheel Park

पंचशील पार्क (Panchsheel Park)

पंचशील पार्क, साउथ दिल्ली का एक हरा-भरा और महंगा इलाका है, जो हौज खास फॉरेस्ट और हौज खास डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास है। यहां शानदार अपार्टमेंट्स और बड़े-बड़े बंगलों की भरमार है, जिनमें से कई में प्राईवेट बगीचे भी हैं। यहां की शांति और हरियाली इसे एक खूबसूरत जगह बनाते हैं। यह इलाका कई एम्बेसी और कौंसलेट्स के नजदीक होने की वजह से इसे साउथ दिल्ली का डिप्लोमैटिक डिस्ट्रिक्ट भी कहा जाता है।

Nizamuddin West

निजामुद्दीन वेस्ट (Nizamuddin West)

इंडिया गेट के दक्षिण में स्थित निजामुद्दीन वेस्ट एक प्राचीन और आलीशान इलाका है। यहां कई राजनेता और व्यवसायी रहते हैं। यह जगह सुन्दर नर्सरी, दिल्ली गोल्फ क्लब और हुमायूं के मकबरे के आसपास है। यहां आधुनिक अपार्टमेंट्स और मुगलकालीन भवनों में बने हेरिटेज होम्स का अच्छा मिक्स है और इसकी ऐतिहासिक सुंदरता इसे एक बहुत ही खूबसूरत इलाका बनाती है।

ये भी पढ़ें: भारत की पहली ब‍ियर का नाम जानते हैं आप? जल‍ियांवाला के व‍िलेन जनरल डायर से है कनेक्‍शन

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 08, 2024 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें