---विज्ञापन---

5G Spectrum Auction: अब तक ₹1,49,623 करोड़ की लगी बोलियां, चौथे दिन भी रहेगी जारी

नई दिल्ली: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी चौथे दिन तक चलेगी। गुरुवार को तीसरे दिन 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां लग चुकीं हैं। बुधवार को, नीलामी ने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे खिलाड़ियों द्वारा कई बैंडों में आक्रामक बोली के रूप में 1.49 लाख करोड़ […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 28, 2022 20:50
Share :

नई दिल्ली: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी चौथे दिन तक चलेगी। गुरुवार को तीसरे दिन 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां लग चुकीं हैं। बुधवार को, नीलामी ने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे खिलाड़ियों द्वारा कई बैंडों में आक्रामक बोली के रूप में 1.49 लाख करोड़ रुपये जुटाए।

बुधवार को पांच दौर की बोली लगाई गई। वैष्णव ने कहा कि प्रस्ताव पर लगभग सभी बैंडों में “अच्छी प्रतिस्पर्धा” देखी गई। वैष्णव ने प्रतिष्ठित 700 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए प्राप्त प्रतिक्रिया पर खुशी व्यक्त की, जिसे 2016 और 2021 में हुई पिछली दो नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला।

---विज्ञापन---

अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “यह क्षेत्र नई ऊर्जा के साथ आ रहा है और यह 5जी नीलामी के जवाब में परिलक्षित होता है।” टाइकून मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और गौतम अडानी के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया द्वारा संचालित फर्मों ने मंगलवार को शुरुआती दिन में ₹ 1.45 लाख करोड़ की बोली लगाई थी।

स्पेक्ट्रम नीलामी अल्ट्रा-हाई स्पीड (4 जी से लगभग 10 गुना तेज), लैग-फ्री कनेक्टिविटी के साथ 5 जी सेवाओं के रोलआउट का मार्ग प्रशस्त करेगी, और अरबों कनेक्टेड डिवाइसों को रीयल-टाइम में डेटा साझा करने में सक्षम बना सकती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 28, 2022 08:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें