पंजाब के नॉर्थ पठानकोट में स्थित घरोटा में संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस व बम निरोधक दस्ता जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज शनिवार, 05 अक्टूबर का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों को लेकर वोटिंग हो रही है। एक और खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी है। पीएम मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 56 हजार करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आज शाम 6ः30 बजे जारी किए जाएंगे। वहीं कल की एक बड़ी खबर SCO समिट से जुड़ी रही। विदेश मंत्री एस. जयशंकर 15-16 अक्टूबर को SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
कोटद्वार के लैंसडाउन तहसील क्षेत्र में बारातियों से भरी मैक्स करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मैक्स में वाहन में चालक समेत कुल 15 लोग सवार थे।
रामनवमी, दशहरा और दिवाली आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के मुद्देनजर यूपी पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी कर 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी है।
नगर निगम आयुक्त ने शिमला की संजौली मस्जिद के तीन फ्लोर को हटाने का निर्देश दिया है। ये काम वक्फ बोर्ड की देखरेख में होगा। बता दें मजिस्द में अवैध निर्माण को लेकर विवाद है। मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर, 2024 को होगी।
गोंडा से लखनऊ रेल मार्ग पर अचानक ट्रैक पर एक कार आ गई। बताया जा रहा है कि कटरा शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर भीषण जाम लगा था। अचानक एक कार ट्रैक पर आ गई। जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
बिहार के कटिहार में 24 घंटे के भीतर गोलीबारी की 3 वारदात हुई हैं। तीनों मामलों में महिलाओं को निशाना बनाया गया है। घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में हैं। तीनों मामलों में महिलाएं सुरक्षित हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
जम्मू-कश्मीर नेशनल काॅन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में विदेश मंत्री पाकिस्तान जा रहे हैं। मैं उम्मीद करूंगा कि वे नफरत को खत्म कर मुल्क को दोस्ती की तरफ चलाने पर बात करें।
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों से मुलाकात की। इससे पहले पुलिस ने कल शाम को हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा को अरेस्ट कर लिया। इससे पहले शुक्रवार दोपहर राहुल गांधी ने अमेठी सासंद किशोरीलाल शर्मा के जरिए फोन पर पीड़ित परिवार से बात की थी।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया।
#watch | Kolhapur, Maharashtra: Lok Sabha LoP and Congress leader Rahul Gandhi unveils the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj.(Source: Congress) pic.twitter.com/WRgbl3Zcmh
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Assembly Elections 2024 पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, यह लोकतंत्र का महापर्व है। जनता तय करेगी कि देश को कमजोर करने वाला आगे बढ़ेगा या देश को मजबूत करने वाला आगे बढ़ेगा। जाति-धर्म का नारा देकर तुष्टीकरण करने वाला आगे बढ़ेगा या सबका साथ, सबका विकास पर विश्वास करने वाला आगे बढ़ेगा। यह जनता तय करेगी।
#watch | Patna | On #haryanaassemblyelections2024 Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha says, "This is the great festival of democracy. The public will decide whether the one who weakens the country will move forward or the one who strengthens the country will move forward. The one… pic.twitter.com/kKtfp4vTYL
— ANI (@ANI) October 5, 2024
छत्तीसगढ़ मुठभेड़ पर दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने कहा यह क्षेत्र सभी नक्सलियों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है। वरिष्ठ नक्सलियों के बारे में सूचना मिलने पर चार दिन पहले इस ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी। 31 नक्सली मारे गए हैं और भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। कंपनी 6 मुख्य रूप से इस क्षेत्र में सक्रिय है और उनकी संख्या 100-150 है।
#watch | Chhattisgarh Encounter | DIG Dantewada Range, Kamalochan Kashyap says, "... This region is considered a safe place for all Naxals. This operation was planned four days ago on receiving information about senior Naxals... 31 Naxals have been killed and heavy arms and… pic.twitter.com/m8VI9FDliv— ANI (@ANI) October 5, 2024
यूपी के ललितपुर में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लोगों ने लोहे की राॅड रख दी। जानकारी के अनुसार रेल पलटाने के लिए साजिशन राॅड रखी गई थी। इस दौरान पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी पहियों से चिंगारी निकली। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलवे के अधिकारी की शिकायत पर ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र के वाशिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोहरादेवी के जगदंबा माता मंदिर में पारंपरिक ढोल बजाया।
#watch | Washim, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi tries his hands on a traditional dhol at Jagdamba Mata Temple, Poharadevi. pic.twitter.com/0Ez1YmiVOV— ANI (@ANI) October 5, 2024
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "आज हरियाणा में लोकतंत्र का उत्सव है। हमें पूरा विश्वास है कि अच्छी वोटिंग होगी और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।"
#watch | Gwalior, Madhya Pradesh: On Haryana Assembly elections, Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "Today is a celebration of democracy in Haryana. We are confident that there will be good voting and BJP government is going to be formed in Haryana for the third time..." pic.twitter.com/JYroig3Fsb
— ANI (@ANI) October 5, 2024
आज बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होनी है। इससे पहले बिहार जेडीयू के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है।
यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर की मांग पर भीड़ ने कल देर रात अमरावती के नागपुरी गेट पर पुलिस स्टेशन ने हमला कर दिया।
सावरकर मानहानि मामले में पुणे कोर्ट ने राहुल गांधी को समन भेजा है। बता दें कि राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में कोल्हापुर के दौरे पर हैं। वहीं पीएम मोदी भी आज प्रदेश को कई हजारों करोड़ रुपयों की सौगात देंगे।
महाराष्ट्र के मालेगांव में एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में एक होम्योपैथी क्लिनिक पर छापा मारा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में 22 जगहों पर छापेमारी कर रही है।
#watch | Maharashtra: NIA raids a homeopathy clinic in Malegaon, in a terror conspiracy case.National Investigation Agency is carrying out searches at 22 locations in five states, including Maharashtra. pic.twitter.com/v0cU7sQLWZ
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, हरियाणा में बहुत अच्छा चुनाव प्रचार अभियान अभी-अभी समाप्त हुआ है। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा तीसरी बार फिर सत्ता में आएगी। हरियाणा के लोगों में पीएम मोदी और भाजपा के प्रति प्यार और विश्वास है।
#watch | On Haryana Elections, Union Minister Dharmendra Pradhan says "A very good election campaign has just finished in Haryana. I am fully confident that BJP is coming to power again for the third time. The people of Haryana have love and confidence for PM Modi and BJP..." pic.twitter.com/bGvfUIeHzO
— ANI (@ANI) October 5, 2024
बीजापुर में नक्सल पुनर्वास नीति के तहत छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने नक्सल प्रभावित परिवारों के 70 आश्रितों को सरकारी नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास स्वीकृति पत्र, तेंदू पत्ता बोनस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि, किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य चीजें भी लाभार्थियों को वितरित की गईं।
#watch | Bijapur | Under the Naxal rehabilitation policy, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai distributes government appointment letters to 70 dependents of Naxal-affected families."Housing approval letters under the Pradhan Mantri Awas Yojana (Rural), Tendu leaves bonus, funds… pic.twitter.com/2MPz2B9X4x
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 4, 2024
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन की गतिविधियों से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, यूपी, असम और दिल्ली में छापेमारी कर रही है। वीडियो कश्मीर के बारामुला से है।
#watch | National Investigation Agency (NIA) is conducting raids in J&K, Maharashtra, UP, Assam and Delhi in the case related to activities of the Jaish-e-Mohammed terror outfit group.(Visuals from Baramulla of Jammu and Kashmir) pic.twitter.com/AX81wphP1h
— ANI (@ANI) October 5, 2024
मध्यप्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मामले की जानकारी जैसे ही एयरपोर्ट पुलिस को लगी तो सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लोकसभा नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए। वह आज कोल्हापुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें कोल्हापुर के भगवा चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी शामिल है।
#watch | Lok Sabha LoP and Congress leader Rahul Gandhi leaves for Maharashtra from Delhi airportHe will attend several events in Kolhapur today including the unveiling of the Chhatrapati Shivaji Maharaj Statue at Bhagwa Chowk in Kolhapur pic.twitter.com/sqSsZIpZSf
— ANI (@ANI) October 5, 2024
नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं। भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
Chhattisgarh: 30 naxals killed so far in the encounter with Police in Maad area on Narayanpur-Dantewada border. A huge amount of automatic weapons recovered. Search operation is underway. Further details awaited. pic.twitter.com/3tweIUd6YX
— ANI (@ANI) October 4, 2024
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि 04 अक्टूबर को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।