---विज्ञापन---

Shivamurthy: कर्नाटक के लिंगायत साधु पर 4 और नाबालिग लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप

Karnataka Lingayat Seer: कर्नाटक के लिंगायत द्रष्टा शिवमूर्ति शरणारू के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है। चार नाबालिग लड़कियों ने आरोप लगाया कि शरणारू ने कई साल तक उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। बता दें कि शरणारू फिलहाल बलात्कार के आरोपों में जेल में बंद हैं। अभी पढ़ें –  Mahakal Corridor Live Update: […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 14, 2022 16:48
Share :

Karnataka Lingayat Seer: कर्नाटक के लिंगायत द्रष्टा शिवमूर्ति शरणारू के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है। चार नाबालिग लड़कियों ने आरोप लगाया कि शरणारू ने कई साल तक उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। बता दें कि शरणारू फिलहाल बलात्कार के आरोपों में जेल में बंद हैं।

अभी पढ़ें –  Mahakal Corridor Live Update: महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे पीएम मोदी, कुछ देर में करेंगे महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन

---विज्ञापन---

अधिकारियों ने कहा कि लड़कियों ने आरोप लगाया है कि मुरुघा मठ के प्रमुख शिवमूर्ति शरणारू ने जनवरी 2019 से जून 2022 के बीच कई बार उनका यौन शोषण किया। लिंगायत संत और मठ के छात्रावास के वार्डन समेत छह अन्य के खिलाफ छात्राओं की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शिवमूर्ति शरणारू के खिलाफ अपने मठ के छात्रावास में नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न के लिए यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया ये दूसरा मामला है।

---विज्ञापन---

दो नाबालिग लड़कियों की ओर से बलात्कार का आरोप लगाने के बाद शरणारू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद उन्हें सितंबर में गिरफ्तार किया गया था। मुरुघा मठ की दोनों छात्राओं के मैसूर में एक गैर-सरकारी संगठन से संपर्क करने के बाद 26 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था।

अभी पढ़ें देश को समर्पित महाकाल लोक, पीएम मोदी बोले-भगवान शंकर के सानिध्य में सब कुछ आलौकिक

लिंगायत समुदाय के राजनीतिक दबदबे को देखते हुए राज्य के राजनीतिक नेताओं ने पार्टी लाइनों से हटकर इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 14, 2022 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें