---विज्ञापन---

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी, स्वर्ण मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, पंजाब के चप्पे-चप्पे पुलिस बल तैनात

अमृतसर: ऑपरेशन ब्लू स्टार की आज 39वीं बरसी है। इस मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पूरे शहर में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इस बीच श्री हरमंदिर साहिब में श्री अकाल तख्त पर खालिस्तान के नारों के बीच ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी मनाई […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 6, 2023 11:08
Share :
Operation Blue Star

अमृतसर: ऑपरेशन ब्लू स्टार की आज 39वीं बरसी है। इस मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पूरे शहर में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इस बीच श्री हरमंदिर साहिब में श्री अकाल तख्त पर खालिस्तान के नारों के बीच ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी मनाई गई। इस बार खालिस्तान के नारे लगे, पोस्टर भी दिखाए गए।

डीसीपी (कानून व्यवस्था) परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि सादी वर्दी में पुलिस भी तैनात की गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर को सील कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

---विज्ञापन---

इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अर्पित शुक्ला ने उल्लेख किया था कि पूरे पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों को भी तैनात किया गया है।

6 जून, 1984 जब पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाले के नेतृत्व में सिख उग्रवाद को रोकने के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर में धावा बोल दिया था। बताया गया था कि भिंडरावाले ने स्वर्ण मंदिर परिसर में बड़ी मात्रा में हथियार जमा किए थे।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 06, 2023 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें