Case like Burari in Mysore, मैसूर: दिल्ली के बुराड़ी कांड को लोग भूले नहीं हैं कि इसी तरह का एक प्रकरण हाल ही में दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक के मैसूर से सामने आया है। यहां रविवार को एक ही परिवार के 4 लोग किराये के मकान में मृत मिले हैं। इनमें दंपति के अलावा दो जवान बेटियां शामिल हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह सामूहिक आत्महत्या है या कुछ और।
मृतकों की पहचान महादेव स्वामी (45), उनकी पत्नी अनीता (38), बेटियां चंद्रकला (17) और धनलक्ष्मी (15) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार महादेव स्वामी की चामुंडीपुरम में सब्जियों की दुकान थी। पुलिस के मुताबिक पिछले 2 दिन से महादेव के किराये के मकान का दरवाजा नहीं खुलने के चलते शक हुआ तो पड़ोसियों ने पुलिस को इस संबंध में सूचित कर दिया।
इस बारे में मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मकान के आगे का दरवाजा अंदर से बंद था, इसलिए हमने पीछे का दरवाजा खोला और हमने उन्हें मृत पाया। उन चारों में एक फंदे से लटकी मिली, जो बड़ी बेटी जान पड़ती है। अन्य लोग फर्श पर मृत मिले है’। इस मकान का मालिक पहले तल पर रहता है, जबकि भूतल पर पिछले 2 महीने से महादेव स्वामी का परिवार किराये पर रह रहा था।
2018 में परिवार के सभी 11 लोगों की आत्महत्या ने हिला दिया था देश को
यहां उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि सामूहिक आत्महत्या के मामले को लोग 5 साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद भूले नहीं हैं, जब 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में एक परिवार के सभी 11 लोगों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया था। तीन साल की लंबी जांच के बाद पुलिस भले ही इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है, लेकिन अभी भी इसको लेकर सवाल बरकरार हैं। कोई इस कांड पर विश्वास नहीं कर पा रहा है।
नदी में कूदकर दी NRI महिला ने जान; सुसाइड नोट में विदेशियों पर गंभीर आरोप
उधर, इसी बीच कर्नाटक के धारवाड़ की रहने वाली 40 वर्षीय अनिवासी भारतीय (NRI) महिला प्रियदर्शनी लिंगराज पाटिल ने बेलगावी जिले के सौंदत्ती के पास मालाप्रभा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। 20 अगस्त के इस मामले में शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों को पता चला। मौके से बरामद सुसाइड नोट में प्रियदर्शिनी ने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों और सिडनी के एक इलाके के निवासियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।