बिहार में पूर्व विधायक बीमा भारती को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं। राजद में उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। बता दें बीमा भारती पांच बार रुपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी है, जिसमें साल 2000 में पहली बार वह निर्दलीय जीती थीं।
2nd September Breaking News: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी और जननायक जनता पार्टी भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। उधर यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों की तलाश जारी है। 200 जवान और 55 टीमें भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है।
ये भी पढ़ेंः NCP नेता की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या, घटना से पहले गुल हुई इलाके की बिजली
यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में जेडीयू नेता अशोक चौधरी के बयान के बाद सियासत गर्म है। दिल्ली-एनसीआर में अगले एक हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं। सड़कें पानी में डूबी हुई है और जनजीवन ठप पड़ गया है। आज के दिन की बड़ी खबरों पर लगातार अपडेट के लिए न्यूज24 के साथ जुड़े रहिए – स्वागत है आपका
बनिहाल के बानकूट क्षेत्र में सोमवार को बादल फट गया है। जिला प्रशासन के अनुसार बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं, जिले में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित है। मरने वाले की पहचान जहीर अहमद के रूप में हुई है। क्यूआरटी टीम मौके पर राहत कार्य में जुटी है।
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर CEC की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि मीटिंग में प्रदेश की 49 सीटों पर चर्चा हुई है, इनमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बड़े नेता हैं और वह अपनी पुरानी सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं। इसके अलावा विनेश फोगट के चुनाव लड़ने पर वह बोले की इस बारे में वह ही बताएंगी कि वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि बैठक में उनके नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। बता दें अभी तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव लड़ते आए हैं।
दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है। हम ऐसी सरकार के लिए काम करते हैं जो देश निर्माण के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि देशवासियों की आकांक्षाओं की उड़ान को नई ऊंचाई देने के लिए हम कृतसंकल्प हैं।
दिल्ली में भाजपा के 'संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024' का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में पहले के नेताओं की कथनी और करनी में अंतर के कारण विश्वास का संकट पैदा हो गया था, इसे प्रधानमंत्री मोदी ने चुनौती के रूप में लिया...जब 2014 में वे प्रधानमंत्री बनें तब मैं पार्टी का अध्यक्ष था। तब उन्होंने बार-बार आग्रह किया कि चुनावी घोषणा पत्र संभल कर बनाया जाना चाहिए। ऐसा न हो कि हम जो कह रहे हैं उसे पूरा न कर पाएं। हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार शाम राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। सुनवाई के दौरान ED ने अदालत से उन्हें रिमांड में देने की मांग की है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें आज सुबह ईडी ने उन्हें ओखला स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बिभव कुमार को सशर्त जमानत देते हुए कहा कि वे दिल्ली सरकार के किसी ऑफिशल पोस्ट पर नियुक्त नहीं होगा। बिभव कुमार मुख्यमंत्री के घर नहीं जाएंगे और आम आदमी पार्टी इस केस के मेरिट पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज कैबिनेट बैठक में किसानों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए 7 बड़े फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से एक है डिजिटल कृषि मिशन। इसे कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना की संरचना की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। कुछ अच्छे पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं और हमें सफलता मिली है। उसी के आधार पर 2,817 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ डिजिटल कृषि मिशन की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425वें अवतरण समारोह में बोलते हुए कहा कि कोई संत या कोई योगी कभी भी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता, बल्कि वह सत्ता और समाज को अपने कदमों पर चलने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि देश इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि विदेशी आक्रांताओं ने देश और समाज को बांटने में सफलता हासिल की। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद कट्टर हिंदुत्व की राह पर निकल पड़े हैं। वह बार-बार हिंदू धर्म की तमाम जातियां को एकजुट रहने का संदेश दे रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के इस बयान को पार्टी के भीतर मचे घमासान से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया, प्रतिष्ठा मुझे मठ में भी मिलती थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425वें अवतरण समारोह में कहा कि कोई संत या कोई योगी कभी भी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता, बल्कि वह सत्ता और समाज को अपने कदमों पर चलने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि विदेशी आक्रांताओं ने देश और समाज को बांटने में सफलता प्राप्त कर ली। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद कट्टर हिंदुत्व की राह पर निकल पड़े हैं। वह बार-बार हिंदू धर्म की तमाम जातियों को एकजुट रहने का संदेश दे रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के इस बयान को पार्टी के भीतर मचे घमासान से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया, प्रतिष्ठा मुझे मठ में भी मिलती थी।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इनेलो ने जींद में की बड़ी घोषणा। पार्टी ने कहा कि इनेलो का राज आया तो जींद को बनाएंगे हरियाणा की राजधानी। इसके साथ ही हरियाणा का अपना अलग हाईकोर्ट होगा। राज्य में पोर्टल सिस्टम खत्म होगा। राशन कार्ड के माध्यम से दी जाएंगी सभी सुविधाएं। इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने जींद में बड़ी घोषणाएं।
PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती के बयान पर कांग्रेस नेता टी. एस. सिंह देव ने कहा, "अलग-अलग स्तर पर बातें हैं। INDIA गठबंधन का अलग स्तर है, जब राज्य की राजनीति में आते हैं तो अलग बात होती है। देखना ये है कि चुनाव के बाद मतदाता क्या निर्णय देते हैं फिर उसके बाद परिस्थितियां और भी साफ होंगी।"
सुप्रीम कोर्ट ने आंदोलनकारी किसानों से कहा है कि वे अपने आंदोलन का राजनीतिकरण करने से बचें। सुप्रीम कोर्ट ने एमएसपी और अन्य मुद्दों पर किसानों की चिंताओं से संबंधित मुद्दों को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस नवाब सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय पैनल का गठन किया है। कोर्ट ने पैनल से शंभू सीमा पर बैरिकेटिंग को हटाने के लिए किसानों से बातचीत करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा कि वे अपने आंदोलन का राजनीतिकरण करने से बचें। और कोर्ट द्वारा गठित पैनल के साथ अपनी बैठकों में पूरी तरह से अनुचित मांगें न रखें।
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन के संबंध में कहा है कि इस बारे में गाइड लाइन बनाए जाने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों से सुझाव मांगा है। कोर्ट ने कहा कि सभी पक्षों का सुझाव आने दीजिए। हम राष्ट्रीय स्तर पर गाइडलाइन जारी करेंगे। अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। कोर्ट ने उदयपुर में चाकू मारने के आरोपी बच्चे के पिता के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई पर कोर्ट ने कहा कि एक पिता का बेटा अड़ियल हो सकता है, लेकिन इसके लिए उसका घर गिरा दिया जाए। यह तरीका सही नहीं है।
यूपी के कन्नौज में नाबालिग से नवाब सिंह द्वारा दुष्कर्म किये जाने के मामले डीएने जांच की रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने इस बारे में जानकारी दी। एसपी ने कहा कि डीएनए टेस्ट सैम्पल मैच हो गया है।
देश में जातीय और सामाजिक आधार पर सर्वेक्षण कराए जाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया। जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी ने याचिका को सुनने से किया इंकार करते हुए कहा कि सर्वे कराना सरकारों की जिम्मेदारी, कोर्ट की नहीं। याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि 94 देशों में इस तरह का सर्वे हो चुका है। भारत में अभी तक यह नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने पुराने इंदिरा साहनी जजमेंट में साफ किया था कि एक नियमित अंतराल पर इस तरह का सर्वे होना चाहिए।
दिल्ली शराब नीति घोटाला: मामले में आरोपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व मीडिया इंचार्ज विजय नायर को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी।
JJP विधायक देवेंद्र सिंह बबली भाजपा में शामिल हुए। बबली ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, "आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि PM मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मुझे मिलेगा। हम अपने कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे। आज हरियाणा परिवारवाद से ऊपर उठा है। टोहाना में पहले कोई काम नहीं होता था, अब वहां विकास देखिए। हम तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाएंगे।"
#watch देवेंद्र सिंह बबली ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, "आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि PM मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मुझे मिलेगा। हम अपने कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे। आज हरियाणा परिवारवाद से ऊपर उठा है। टोहाना में पहले कोई काम नहीं होता था, अब वहां विकास… https://t.co/s1LBICVSu1 pic.twitter.com/5CfWYYZRzI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "SEBI की भूमिका शेयर बाजार को विनियमित करना है, जहां हम सभी अपना पैसा लगाते हैं। इसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। SEBI के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है? यह कैबिनेट, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नियुक्ति समिति है। SEBI के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए इस समिति में दो सदस्य हैं, जब वह (SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच) 2017 से 2014 के बीच ICICI बैंक से 16 करोड़ 80 लाख रुपये की नियमित आय ले रही थीं। आप SEBI की पूर्णकालिक सदस्य भी हैं। आप ICICI से वेतन क्यों ले रही थीं?"
#watch कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "SEBI की भूमिका शेयर बाजार को विनियमित करना है, जहां हम सभी अपना पैसा लगाते हैं। इसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। SEBI के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है? यह कैबिनेट, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नियुक्ति समिति है। SEBI के… pic.twitter.com/xTpTQRMNZP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया। सुबह तड़ने अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची ईडी टीम ने छापेमारी के बाद आप विधायक को गिरफ्तार किया। ये कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है। हालांकि अमानतुल्लाह खान का कहना है कि वो बेकसूर हैं। पार्टी नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने भी ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाया है।
#watch | Delhi: AAP MLA Amanatullah Khan detained by ED officials. ED had arrived at his residence to conduct a raid, earlier today. pic.twitter.com/X07XN2Tpaa
— ANI (@ANI) September 2, 2024
नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तलब किया। सूत्रों के मुताबिक 'IC814' वेब सीरीज के कंटेंट के मामले में नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को समन किया गया है।
Netflix Content Head has been summoned tomorrow by the Ministry of Information & Broadcasting over the 'IC814' web series content row: Sources
— ANI (@ANI) September 2, 2024
सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास फायरिंग की घटना में एक जवान घायल, बेस कैंप के बाहर से आतंकियों ने फायर किया। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
One Army jawan injured in the Sunjwan military station in Jammu after terrorists fired from a stand-off distance from outside the base. Search operations on to locate the perpetrators. More details awaited: Defence officials pic.twitter.com/NAmVAehmHL
— ANI (@ANI) September 2, 2024
69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में डबल बेंच का आदेश आने के बाद एससी-ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि कोर्ट का आदेश आने के बाद भी नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दिया जा रहा है। शिक्षक अभ्यर्थियों ने केशव प्रसाद मौर्य के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया है। दरअसल प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिसकर्मी द्वारा लाठी मारने के बाद अभ्यर्थी उग्र हो गए। इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को डिटेन कर इको गॉर्डन भेजा।
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, उमस का असर हुआ कम।
#watch दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई।(वीडियो आर.के. पुरम इलाके से है) pic.twitter.com/VjCvHvtEoT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
लखीमपुर खीरीः बाघ की तलाश में लगी टीमें करती रहीं बाघ का इंतज़ार, सुबह 5 बजे पिंजरे के करीब से गुजर गया बाघ। सुबह-सुबह ट्रैप कैमरे में फिर आई बाघ की तस्वीर। वन विभाग का प्रयास जारी, गन्ने की फसल बड़ी होने की वजह से बाघ को तलाशने में हो रही दिक्कत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस का इतिहास अलग है... वे इतिहास को खत्म करना चाहते हैं। पंडित नेहरू ने अपनी 'भारत की खोज' किताब में छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कुछ टिप्पणी की है। पंडित नेहरू उस समय जेल में थे और उन्होंने जेल से जो किताब लिखी यह इसी का संदर्भ है। हालांकि उसके बाद पंडित नेहरू ने माफी मांगकर यह कहा कि मैं जेल में बंद था और मेरे पास संदर्भ की कमी थी, इसलिए मुझसे यह गलती हो गई। सवाल यह है कि आपने शिवाजी महाराज का जो अपमान किया उसके बारे में बात कीजिए। आप इतिहास में क्यों जा रहे हैं? इधर-उधर की बात क्यों कर रहे हैं? आपकी मानसिकता क्या है?" शिवसेना यूबीटी के नेता ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस औरंगजेब फैंस क्लब के चेयरमैन हैं। क्या मालवण में शिवाजी की मूर्ति नहीं तोड़ी गई। देवेंद्र फडणवीस को छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेने का अधिकार नहीं है।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उदयपुर के एक कार्यक्रम में मुगल शासक अकबर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मीना बाजार लगाने वाला अकबर महान कैसे हो सकता है। महाराणा प्रताप और अकबर के बीच तुलना करने वाले अकबर जैसे ही महान महामूर्ख है। यह बात प्रदेश के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने रविवार को उदयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह के दौरान कही। दिलावर ने आगे कहा कि अकबर को महान बताना मेवाड़ ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का अपमान करने के बराबर है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर दिलावर ने गुस्से से कहा कि अगर अब किसी भी किताब में अकबर को महान बताया गया तो उसे जला देंगे।
हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राव नरबीर ने कहा है कि गुरुग्राम के नवनिर्माण के लिए चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का भाग्य इस चुनाव का रिजल्ट तय करेगा। भाजपा ने बादशाहपुर से टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस से चुनाव लड़ूंगा, लेकिन निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ूंगा।
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राइका को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसओजी की टीम ने रविवार की रात गिरफ्तारी की कार्रवाई की। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दौरान रामूराम राईका आरपीएससी के सदस्य थे। राईका पर अपने बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका को पेपरलीक करने का आरोप है। शोभा राय पिछली बार फेल हुई थी और 2021 की परीक्षा में 5वीं रैंक लेकर आई। एसओजी टीम इस बात की जांच कर रही है कि आखिर राईका को पेपर कहां से मिला। इससे पहले रविवार को दिन में एसओजी ने रामू राम राईका के बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया।
बीजेपी विधायक नितेश राणे के खिलाफ अहमदनगर जिले के तोपखाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 302, 153 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। नितेश राणे पर भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। तोपखाना पुलिस आज नितेश राणे को नोटिस भेज सकती है।
पुणे के नाना पेठ में रविवार को वनराज आंदेकर की हत्या कर दी गई थी, उनकी गोली मारकर हत्या करने के साथ चाकू से हमला किया गया था। आरोपियों के नाम जयंत कोमकर और गणेश कोमकर हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा जेजेपी के विधायक देवेंद्र बबली आज दिल्ली में भाजपा में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर उन्हें पार्टी में शामिल कराएंगे। 2019 में बबली ने भाजपा उम्मीदवार सुभाष बराला को हराया था। चूंकि अब बराला राज्यसभा सांसद हैं, ऐसे में बीजेपी बबली को टोहाना सीट पर उम्मीदवार बना सकती है। इनके अलावा भी कुछ और दूसरे दलों के नेता बीजेपी में शामिल होंगे। सुनील सांगवान भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, चरखी दादरी सीट से भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं।
दिल्ली के राजौरी गॉर्डन में पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। दोनों की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। मर्डर के बाद सड़क पर आरोपी पति बदहवास हालत में घूमता हुआ पकड़ा गया। मामला राजौरी गार्डन थाना इलाके का है। जहां आरोपी ने अपनी पत्नी को कई बार चाकुओं से गोदा और कार को पार्क करके सड़क पर निकल गया।
गुजरात के गांधीनगर शहर के कई हिस्सों में बारिश, राज्य में बारिश का कहर जारी
उत्तर प्रदेश: बहराइच DM मोनिका रानी ने कहा, 'यह घटना टेपरा गांव की है। महिला घायल हुई है और उसका इलाज चल रहा है। भेड़िया 5-6 दिन बाद अपनी गतिविधियां शुरू करता है, यह एक अलग गांव है। इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा हर बार एक नया गांव चिह्नित होना है। वन विभाग भेड़ियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है।'
बहराइच में आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बहराइच की DM मोनिका रानी ने कहा कि ''विशेष समस्या यह आ रही है कि ये घटनाएं एक गांव में न होकर अलग-अलग गांवों में हो रही है। वन विभाग और पुलिस की टीमें लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं। मैं यह अपील करना चाहती हूं कि कुछ दिनों के लिए लोग जागरुक रहें और घरों के अंदर ही सोएं। ये घटनाएं अलग-अलग माह की हैं। पिछले महीने यानी जुलाई से अब तक यह आठवीं घटना है। शासन इस मामले को लेकर बहुत संवेदनशील है और शासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है जिसमें सफलता भी मिली है। 4 भेड़िए पकड़े भी गए हैं।''
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण विजयवाड़ा के विभिन्न हिस्सों में भीषण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
#watch आंध्र प्रदेश: भारी बारिश के कारण विजयवाड़ा के विभिन्न हिस्सों में भीषण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। pic.twitter.com/kJfu0or0Ed
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "भले ही सुप्रीम कोर्ट से ED को बार-बार लताड़ मिल रही हो। बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गई। दरअसल 2016 में CBI ने एक मामला दर्ज किया था। 6 साल की लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की। उसी मामले में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया और फिर ED ने पर्चा दर्ज किया। जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है। ED ने अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ED अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई। आपकी जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ। पहले भी एक बार उनके (अमानतुल्लाह खान) घर पर छापेमारी कर ली गई। चुनाव के ठीक पहले ED छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रही है। इससे हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है।"
महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, परली बीड मार्ग पर पापनाशी नदी पर बना पुल बह गया है, जिससे जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। प्रशासन की तरफ से पहले अलर्ट किया गया था और लोगों को पुल का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई थी। परली से बीड तक यातायात को नागापुर से शिरसाला की ओर मोड़ दिया गया है। पापनाशी नदी पर बने अस्थायी पुल के बह जाने के कारण बीड-परली यातायात को रोक दिया गया है। इस बीच, नदी पर बने पुल पर भी पानी बहने के कारण यातायात रोक दिया गया है।
बंगाल में आज से विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। ममता सरकार रेप के मामले में विधेयक ला रही है। ये विधेयक राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के पास जाएगा। राज्य सरकार की ओर से 3 सितंबर को एंटी रेप लॉ और बलात्कारी को तुरंत फांसी की मांग पर विधानसभा में विधेयक पेश किया जाएगा। वहीं सोमवार को दोपहर के 2:00 बजे प्रदर्शनकारी डॉक्टर कॉलेज स्क्वॉयर से लेकर लाल बाजार तक अभियान निकालेंगे। डॉक्टर लगातार पुलिस कमिश्नर को हटाने को मांग कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर बोला है। संजय सिंह ने एक्स पर लिखा कि ईडी की निर्दयती देखिए कि अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए और उनसे आगे के लिए समय मांगा। उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है। ईडी के अधिकारी घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।
ED की निर्दयता देखिये @KhanAmanatullah पहले ED की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये।@KhanAmanatullah के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों… pic.twitter.com/GyhduaghJB
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2024
आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने 2 सितंबर की सुबह ट्वीट कर कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ईडी की टीम उनके घर पहुंची है।