---विज्ञापन---

अजित पवार की NCP के नेता को गोलियों से भूना, घटना से पहले गुल हुई इलाके की बिजली

एनसीपी अजित पवार के नेता और पूर्व काॅरपोरेटर वनराज आंदेकर की रविवार रात बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। इससे पहले घायल वनराज को हाॅस्प्टिल लाया गया था लेकिन उनको डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 2, 2024 09:22
Share :
Vanraj Andekar Killed in pune
एनसीपी के पूर्व काॅरपोरेटर वनराज आंदेकर

NCP leader Shot Dead in Pune: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले पुणे से बड़ा मामला सामने आया है। यहां अजित पवार की एनसीपी के पूर्व काॅरपोरेटर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई। पूर्व काॅरपोरेटर का नाम वनराज आंदेकर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वनराज पर लंबे ब्लेड से भी हमला किया गया। हमले में एनसीपी नेता की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार यह घटना पुणे के नाना पेठ इलाके में रविवार रात को हुई। हमलावर ने पिस्टल से एक के बाद एक कई फायर किये। इसके बाद घायल हमलावर को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिस वक्त उन पर हमला हुआ वे नाना पेठ के डोके तामील इलाके में रुके हुए थे। वनराज की हत्या से पहले इलाके में बिजली गुल हो गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Kangana Ranaut किसकी बनेगी दुल्हन? इमरजेंसी पोस्टपोन के बीच बताई दिल की बात

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वनराज को नजदीकी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई बता रही है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। फिलहाल इसके लिए टीमें गठित की गई हैं। वनराज 2017 के चुनाव में नगर निगम में नगरसेवक चुने गए थे। इसके अलावा उनकी मां और चाचा भी नगरसेवक रह चुके हैं। वहीं उनकी बहन पुणे की मेयर रह चुकी हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Paris Paralympics में प्रीति पाल ने रच दिया इतिहास, निषाद ने भारत की झोली में डाला सातवां मेडल

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 02, 2024 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें