---विज्ञापन---

देश

पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, 13 राज्यों में गरज के साथ बारिश के आसार; जानें आपके शहर के मौसम का हाल

Weather Forecast Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 25 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 23, 2025 06:38
Today Weather Forecast

Weather Today: उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में कई जगह बर्फबारी हुई है। पूर्वोत्तर भारत के असम और ओडिशा समेत कई राज्यों में भी आंधी-तूफान के साथ कई जगह पर बारिश हुई है। कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं। रविवार को भी पूर्वी भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश होने और ओलावृष्टि की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 25 फरवरी से उत्तर भारत का मौसम भी प्रभावित होगा।

यह भी पढ़ें:SLBC Tunnel: सुरंग में फंसे 8 मजदूरों को बचाने उतरी भारतीय सेना, पीएम मोदी से सीएम रेड्डी की क्या हुई बात?

---विज्ञापन---

25 फरवरी से 28 फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में 26 से 28 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 27 और 28 फरवरी को वेस्ट यूपी, ईस्ट यूपी और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- तेलंगाना में बड़ा हादसा, SLBC टनल प्रोजेक्ट में छत गिरी; 6 मजदूरों के दबने की आशंका

---विज्ञापन---

आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा तट वाले इलाकों के अलावा ओडिशा में 40-60 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने के साथ ही कई जगहों पर बारिश हो सकती है। विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, झारखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, असम, बिहार समेत 7 पूर्वोत्तर राज्यों में तेज हवाएं चलने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान निकोबर द्वीप समूह के हिस्सों में भी 25 और 26 फरवरी को बारिश होने के आसार हैं।

डल झील पर उमड़ रहे पर्यटक

विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में उत्तर भारत के तापमान में 1-4 डिग्री की गिरावट भी विभाग ने दर्ज की है। वहीं, देश के अन्य हिस्सों के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र, तेलंगाना, बिहार, यूपी, झारखंड समेत पूर्वी मध्य भारत में औसत तापमान 1-3 डिग्री ज्यादा ही दर्ज किया गया है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में गंडोह भलेसा पर्वत पर बर्फबारी हुई है। वहीं, श्रीनगर की ऐतिहासिक डल झील पर पर्यटकों की संख्या पहले के मुकाबले काफी अधिक दर्ज की गई है। पहाड़ी राज्यों में फिलहाल बर्फबारी की संभावना है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 23, 2025 06:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें