---विज्ञापन---

देश

मंगलुरु में हिट एंड रन की घटना में 2 की मौत, 1 घायल

नई दिल्ली: मेंगलुरु के पास पदुपानम्बुर में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात हुआ। हादसा मेंगलुरु से करीब 30 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर हुआ। मृतकों की पहचान बबलू और अचल सिंह […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Feb 3, 2023 11:55
Badaun, Badaun News

नई दिल्ली: मेंगलुरु के पास पदुपानम्बुर में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात हुआ।

हादसा मेंगलुरु से करीब 30 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर हुआ। मृतकों की पहचान बबलू और अचल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि अनीश नाम का एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए नेपाल से अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिलाएं, भगवान राम की मूर्ति बनाने में होगी इस्तेमाल

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, तीन लोग एक लॉरी में मध्य प्रदेश के इंदौर से केरल जा रहे थे। वे लॉरी के टायर को बदलने की कोशिश कर रहे थे, जब तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 02, 2023 06:04 PM

संबंधित खबरें