High-Speed Expressways : देश में भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है। आने वाले सालों में 10 हाईस्पीड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होने वाले हैं, जिससे सफर का मजा दोगुना हो जाएगा। इसके जरिए लोग कम समय में अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच जाएंगे। साथ ही समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो 10 एक्सप्रेसवे?
1. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जारी है, जोकि 1,386 किलोमीटर लंबा है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए 24 घंटे का सफर 12 घंटे में पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : नोएडावासियों के लिए राहत भरी खबर, आज से खुल गया एलिवेटेड रोड, जानें फ्लाईओवर बंद होने का टाइम
2. वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे
वाराणसी से रांची होते हुए कोलकाता तक यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को पार करते हुए 612 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला गलियारा होगा। इससे यात्रा का समय 15 घंटे से घटकर केवल 9 घंटे रह जाएगा।
3. हैदराबाद-विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाला हैदराबाद से विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे 222 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
4. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को कवर करेगा, जिससे 239 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को 2.5 घंटे तक कम कर देगा।
यह भी पढ़ें : Bengaluru-Mysore Expressway पर संभलकर करें ड्राइविंग, 60 कैमरों से बचना मुश्किल
5. सूरत-नासिक-सोलापुर एक्सप्रेसवे
सूरत-नासिक-अहमदनगर-सोलापुर एक्सप्रेसवे गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। इसके जरिए 730 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय हो जाएगी।
6. दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे
669 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा के समय को घटाकर केवल 6 घंटे कर देगा। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरेगा।
7. इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे
इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना को पार करते हुए 525 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
8. कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में 63 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, जिससे यात्रा का समय 30 मिनट से अधिक कम हो जाएगा।
9. अमृतसर-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे
अमृतसर से भटिंडा होते हुए जामनगर तक यह एक्सप्रेसवे 917 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर गुजरेगा।
यह भी पढ़ें : Kanpur-Sagar National Highway से ढाई घंटे का रह जाएगा 7 घंटे का सफर, जानें कब तक पूरा होगा प्रोजक्ट
10. बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे
बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे 262 किलोमीटर लंबा बन रहा है, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर केवल 2 घंटे रह जाएगा। यह कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों को कवर करेगा।










