---विज्ञापन---

हेल्थ

World Malaria Day 2025: मलेरिया में कौन-से ब्लड टेस्ट जरूरी? टेस्टिंग से जुड़ी अहम जानकारी

World Malaria Day 2025: गर्मी और बरसात के मौसम में मलेरिया के मामलों में तेजी से इजाफा देखा जाता है। ऐसे में मलेरिया की सही पहचान और वक्त पर इलाज बेहद जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मलेरिया की पुष्टि के लिए कौन-कौन से ब्लड टेस्ट किए जाते हैं? और ABER क्या होता है? आइए जानें मलेरिया डायग्नोसिस से जुड़ी ये जरूरी बातें।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Apr 25, 2025 13:29

World Malaria Day 2025: मलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो प्लासमोडियम नामक परजीवी के कारण होता है। यह परजीवी इंसान में मच्छर के काटने से फैलता है। गर्मियों और बरसात के मौसम में इसके मामले काफी बढ़ जाते हैं। देश में इस वक्त गर्मी के साथ-साथ मच्छरों का आतंक भी फैला हुआ है। ऐसे में मच्छरों से होने वाली बीमारियों का होना भी आम हो जाता है। हर साल 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है। वर्ल्ड मलेरिया डे सेलिब्रेशन के पीछे लक्ष्य यही था कि इस संक्रामक रोग के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जाए। मलेरिया आमतौर पर रिकवर करना मुश्किल नहीं होता है लेकिन गंभीर परिस्थिति में मरीज की जान भी जा सकती है।

मलेरिया की जांच के लिए ब्लड टेस्ट की महत्वता खास है। आज यानी विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जानिए मलेरिया होने पर कौन-कौन से ब्लड टेस्ट करवाएं जाने चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- World Malaria Day 2025: बुखार होने पर दिखें ये 5 संकेत तो मलेरिया का खतरा

मलेरिया की जांच के लिए ये टेस्ट होते हैं जरूरी

1. ब्लड स्मीयर टेस्ट (Microscopy)

---विज्ञापन---

मलेरिया की सबसे पुरानी और सटीक जांच। इसमें रोगी के खून की पतली और मोटी परत की जांच माइक्रोस्कोप से की जाती है, जिससे मलेरिया परजीवी की पहचान होती है।

2. RDT (Rapid Diagnostic Test)

जब तत्काल परिणाम की जरूरत हो, तब रैपिड टेस्ट से खून की कुछ बूंदों से 15–20 मिनट में मलेरिया की मौजूदगी पता चल जाती है। हालांकि यह सभी मामलों में 100% सटीक नहीं होता।

3. PCR टेस्ट (Polymerase Chain Reaction)

यह टेस्ट जीन स्तर पर परजीवी की पहचान करता है। यह महंगा होता है और आमतौर पर रिसर्च या जटिल मामलों में किया जाता है।

क्या है ABER (Annual Blood Examination Rate)?

ABER का मतलब है “वार्षिक रक्त परीक्षण दर”। यह एक पब्लिक हेल्थ इंडिकेटर है जिससे यह पता चलता है कि किसी क्षेत्र की कुल जनसंख्या में से कितने प्रतिशत लोगों का मलेरिया के लिए ब्लड टेस्ट किया गया है।

फॉर्मूला

ABER = (Total blood slides examined / Total population) × 100

स्वास्थ्य विभागों का लक्ष्य होता है कि यह दर 10% या उससे अधिक हो, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्याप्त जांच की जा रही है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एशियन हॉस्पिटल के डॉ. बनवारी लाल, एसोसिएट डायरेक्टर- इंटरनल मेडिसिन बताते हैं कि मलेरिया की जांच में देरी बीमारी को गंभीर बना सकती है। बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द जैसे लक्षण हों तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। खासकर अगर आप किसी मलेरिया प्रभावित क्षेत्र में रहते हैं। ध्यान रखें कि मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता के साथ-साथ समय पर जांच और इलाज बेहद जरूरी है। यदि आप या आपके परिवार में किसी को बार-बार बुखार हो रहा है, तो खून की जांच जरूर करवाएं और डॉक्टर की सलाह के बिना कोई इलाज न करें।

मलेरिया के लक्षण

मलेरिया के शुरुआती लक्षणों में तेज बुखार और हल्का बुखार दोनों शामिल होते हैं। कभी-कभी बुखार 2-3 दिन रहकर कम हो सकता है और फिर दोबारा भी हो सकता है। सिरदर्द, बदनदर्द, उल्टी-दस्त जैसे संकेत भी मलेरिया के होते हैं। गंभीर मामलों में सांस लेने में मुश्किल, एनीमिया और दौरे पड़ना भी शामिल होते हैं।

क्या करें और क्या न करें?

  • बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।
  • खुद से दवा न लें।
  • पूरी जांच करवाएं, खासकर ब्लड स्मीयर टेस्ट।
  • ABER जैसे इंडिकेटर को समझें और जागरूक बनें।

मलेरिया से बचाव के तरीके

  • मच्छरों को काटने से बचाव के लिए घर में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
  • घर में कीटनाशकों का यूज करें।
  • स्किन पर मॉस्क्योटो रेपिलेंट क्रीम लगवाएं।
  • खिड़की-दरवाजों को बंद रखें, खासकर शाम के समय।

विश्व मलेरिया दिवस का महत्व

आज वर्ल्ड मलेरिया डे 2025 है। इस दिन पर जानिए मलेरिया दिवस के महत्व से जुड़ी कुछ बातें। मलेरिया के बारे में जागरूकता फैलाना, इसकी रोकथाम को बढ़ावा देना और इस घातक बीमारी को जड़ से खत्म करने की वैश्विक कोशिशों को समर्थन देना ही इस दिवस की खासियत है। इस दिन WHO, यूनिसेफ और कई देश साथ मिलकर मलेरिया की रोकथाम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हैं।

ये भी पढ़ें- World Malaria Day 2025: एक मच्छर, जानलेवा बीमारी! मलेरिया से जुड़ी 7 जरूरी बातें

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Apr 25, 2025 07:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें