---विज्ञापन---

Skin Care: सर्दियों के मौसम में आजमाएं ये नुस्खे, स्किन की समस्याएं होंगी खत्म

Skin Care: सर्दियां अब तेज हो गई हैं, इस मौसम में अक्सर स्किन को लेकर भी कई समस्याएं होती हैं, रूखेपन और झाइयों की वजह से चेहरा मुरझा जाता है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको स्किन से होने वाली समस्याएं नहीं होगी, जबकि […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 15, 2022 18:30
Share :
skin care
skin care

Skin Care: सर्दियां अब तेज हो गई हैं, इस मौसम में अक्सर स्किन को लेकर भी कई समस्याएं होती हैं, रूखेपन और झाइयों की वजह से चेहरा मुरझा जाता है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको स्किन से होने वाली समस्याएं नहीं होगी, जबकि आपकी स्किन पर ग्लो बना रहेगा और ठंड के मौसम में भी स्किन में रूखापन नहीं होगा।

खीरे का इस्तेमाल करिए

सर्दियों में स्किन की समस्याएं होना आम हो जाता है, ऐसे में इस मौसम में खीरे का इस्तेमाल करना चाहिए, अगर आप खीरे का रस बनाकर उसे फेस पर लगाते हैं और कुछ देर बाद उसे धो लें तो इससे आपका चेहरा बिल्कुल साफ रहेगा, जबकि फेस पर ग्लो भी नजर आएगा, क्योंकि खीरा झाइयों की समस्या से लड़ने में काम आता है।

---विज्ञापन---

बादाम का तेल

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती हैं, उनके चेहरे पर अक्सर पिंपल्स और झाइयां आ जाती है, ऐसे में इस मौसम में बादाम का तेज भी अच्छा होता है, अगर आप बादाम के तेल में विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर लगाएंगे तो इससे आपके स्किन को कई फायदे होंगे। इसे चेहरे पर लगाकर रातभर रखे. सुबह चेहरे को धो लें, ऐसा सप्ताह में 2 से 3 दिन करें। धीरे-धीरे इसका असर आपके देखने को मिलेगा।

पपीता का इस्तेमाल

पपीता भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसलिए आप पपीते को खा भी सकते हैं, जबकि आप इसका अन्य तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप पपीते का गूदा लेकर चेहरे पर लगाना है और हल्का मसाज करना करते हैं, इससे आपके चेहरे पर छुर्रियों की समस्या नहीं होगी, जबकि आपकी स्किन पर भी हमेशा ग्लो बना रहेगा।

---विज्ञापन---

आलू का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

आलू का इस्तेमाल तो घर-घर में होता है, अगर आप आलू का को निचोड़कर उसे झाइयों पर लगाते हैं तो इससे आपका चेहरा साफ होगा और स्किन चमकदार बनेगी। क्योंकि आलू के कई फायदे आपको मिलेंगे, इसलिए सर्दियों के मौसम में आप यह नुस्खा भी अपना सकते हैं।

लगातार पानी पीना चाहिए

इन सबके अलावा आपको लगातार पानी पीना भी बहुत जरूरी है, अगर आप आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएंगे, तो इससे आपके स्किन को फायदा होता है, क्योंकि लगातार पानी पीने से स्किन में पर्याप्त हाइड्रेशन रहेगा और आपको चेहरे के साथ पेट की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

Disclaimer– खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 15, 2022 05:24 PM
संबंधित खबरें