---विज्ञापन---

Traction Alopecia: कहीं आप तो नहीं कर रहे गलत तरह से कंघी? जानें लें, हो सकती है ये बीमारी

Traction Alopecia: अपने बालों को टाइट पोनीटेल में बांधना या फिर गलत तरीके से कंघी करने पर बालों की यह गंभीर बीमारी हो सकती है । कैसे पता लगाएं बीमारी का? जानिए रिपोर्ट में सब कुछ।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 16, 2024 15:18
Share :
Traction Alopecia

Traction Alopecia: लंबे, घने और मजबूत बाल किसे नहीं पसंद हैं? लेकिन हेयरफॉल हमारी जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन गया है, जिसे नकारना मुश्किल है। लड़का हो या लड़की, लगभग हर कोई बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। ट्रैक्शन एलोपेसिया, बालों से संबंधित ऐसी ही बीमारी है, जिसमें एक जगह से बाल खूब सारे झड़ जाते हैं और जल्दी भी नहीं उगते हैं। एक हेयर एक्सपर्ट की मानें, तो बालों की यह बीमारी कंघी से हो सकती है। जानिए कैसे और क्या है यह बीमारी।

क्या है ट्रैक्शन एलोपेसिया?

ट्रैक्शन एलोपेसिया एक प्रकार का बाल झड़ने का रोग है, जो मुख्य रूप से बालों को खींचने के कारण होता है। बालों की यह स्थिति तब विकसित होती है जब बालों को लगातार और अधिक जोर से खींचा जाता है, जिससे बालों के रोम (Hair Follicles) में तनाव बढ़ता है और वे कमजोर हो जाते हैं। इसके परिणामस्वरूप बाल झड़ने लगते हैं, और अगर इसे समय पर ठीक न किया जाए तो बालों का गंभीर नुकसान भी हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- विटामिन बी-12 की कमी की 5 बड़ी वजहें, इन सुपरफूड्स से करें भरपाई

कंघी से कैसे होता है ट्रैक्शन एलोपेसिया?

दरअसल, ऐसा तब होता है जब हम बालों को जोर से कंघी करते हैं और एक जगह पर ही जोर लगा कर कंघी करते हैं। इसका संबंध सीधा इस बात से होता है कि जो लोग बालों को अक्सर पीछे की तरफ कंघी करके रखते हैं या फिर पीछे की ओर कंघी करके टाइट पोनी टेल बनाते हैं, तो ऐसे में बालों के रोम खिंचते हैं और बाल सीधे जड़ों से टूटने लगते हैं।

---विज्ञापन---

फोटो क्रेडिट- Freepik

 

इस बीमारी के कारण

  • हमेशा टाइट पोनी टेल बनाना।
  • ज्यादातर टाइट बालों का जूड़ा बनाने से।
  • जोर-जोर से कंघी करने पर।
  • कसकर चोटी बांधने से भी ट्रैक्शन एलोपेसिया हो सकता है।
  • साथ ही, कड़क या टाइट हेयरस्टाइल से भी यह समस्या हो सकती है।

ट्रैक्शन एलोपेसिया के शुरुआती संकेत

बालों का झड़ना।
बालों और स्कैल्प पर खुजली और जलन।
बालों का पतला और ड्राई होना।
सिर की त्वचा में सूजन के साथ-साथ लाल चकत्ते होना।

ट्रैक्शन एलोपेसिया से कैसे बचें?

बालों के इस रोग से बचने के लिए आपको कम से कम केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का यूज करना चाहिए। इसके अलावा, बालों की साफ-सफाई का ध्यान दें। बालों की देख-रेख करें। कंघी करने का सही तरीका ढूंढें। बालों को कभी-कभी आगे की तरफ रखने की कोशिश भी करें। यदि कोई समस्या महसूस हो रही है, तो तुरंत किसी हेयर एक्सपर्ट से चेकअप करवाएं।

ये भी पढ़ें- इन तीन सस्ते फल से विटामिन बी-12 की कमी होगी पूरी! जानें फायदे

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 16, 2024 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें