---विज्ञापन---

कहीं अच्छी सेहत के चक्कर में बिगड़ ना जाए हालत, जरूरत से ज्यादा पालक खाने पर होते हैं ये नुकसान!

Spinach Side Effects in Hindi: बचपन से ही आप सुनते आ रहे होंगे कि हरी सब्जियों का सेवन करना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, जिनमें पालक का नाम आपने जरूर सुना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पालक को काफी सेहतमंद माना जाता है। चाहें इसका सलाद खाया जाए, या पालक का जूस या फिर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 14, 2022 12:51
Share :
palak khane ke nuksaan, palak ke fayde

Spinach Side Effects in Hindi: बचपन से ही आप सुनते आ रहे होंगे कि हरी सब्जियों का सेवन करना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, जिनमें पालक का नाम आपने जरूर सुना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पालक को काफी सेहतमंद माना जाता है। चाहें इसका सलाद खाया जाए, या पालक का जूस या फिर सब्जी के तौर पर सेवन किया जाए। पालक हर तरह से गुणकारी माना जाता है।

कई पोषक तत्वों का खाजाना कहलाए जाने वाला पालक शरीर में विटामिन सी, विटामिन ए, आयरन, कैल्शियम और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की कमी दूर करता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि पालक हमारी सेहत के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है, लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि जितना ये हमारे लिए लाभकारी (Spinach Benefits) होता है उतना ही हमारे लिए नुकसानदायक (Spinach Side Effects) भी साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

Men Health: पुरुषों को खाना चाहिए ये पांच चीजें, बनेगी गजब की सेहत, बीमारिया दूर होंगी

दरअसल, पालक का हद से ज्यादा सेवन करना हमारे लिए नुकसानदायक होता है। अगर आप नियमित तौर पर पालक का सेवन कर रहे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन अगर आप नियमित तौर पर जरूरत से ज्यादा पालक का सेवन करते हैं तो आपकी सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही कई बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आइए जानते हैं कि अधिक पालक खाने से क्या नुकसान हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएइस वक्त खाना चाहिए किशमिश और शहद, मिलेंगे ये चार जबरदस्त रामबाण फायदे

1. पेट से जुड़ी समस्या (Stomach Disease)

वैसे तो डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए पालक को बहुत अच्छा माना जाता है। कई हेल्थ एक्सपर्ट की ओर से भी पेट को हेल्थी रखने के लिए पालक खाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, अगर आप पालक को हद से ज्यादा खाते हैं तो इससे आपके पाचन तंत्र पर उल्टा असर पड़ सकता है और फिर कई पेट से संबंधित बीमारी आपको घेर सकती है।

2. गुर्दे की पथरी (Kidney Stone)

पालक का काफी मात्रा में सेवन करने पर किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है। दरअसल, पालक एक हरी पत्तेदार सब्जी है जिसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम ऑक्सीलेट पाया जाता है। इसका अधिक सेवन करने पर गुर्दे में छोटे-छोटे स्टोन बना सकते हैं।

3. ज्वाइंट पेन (Joint Pain)

हद से ज्यादा मात्रा में पालक का सेवन करना जोड़ों के दर्द की समस्या उत्पन्न कर सकता है। पालक का ज्यादा सेवन करेंगे तो आपको गठिया (Arthritis) की समस्या भी हो सकती है। इसलिए ध्यान रखें कि आपको पालक बस उतना खाना है जितना खाना चाहिए, हद से ज्यादा खाएंगे तो समस्या आपके लिए ही बड़ हो सकती है।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 13, 2022 09:46 AM
संबंधित खबरें