---विज्ञापन---

पेट से जुड़े हर रोग का इलाज है ये औषधीय पौधा, शुगर भी करे कंट्रोल!

Lajwanti Plant Benefits: लाजवंती पौधे की पत्तियों से लेकर बीजों तक कई तरह से प्रयोग किया जाता है। इसकी दवाई सेहत के लिए काफी कारगर मानी जाती है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 27, 2023 16:22
Share :
Shameplant benefits for skin,Shameplant benefits for male,Shameplant benefits for hair,Shameplant benefits and side effects,mimosa pudica medicinal uses,mimosa pudica benefits and side effects,mimosa pudica tea benefits,mimosa flower benefits for hair
Image Credit: Freepik

Lajwanti Plant Benefits: हमारे आस-पास हजारों ऐसे पेड़-पौधे मौजूद होते हैं, जो अपने औषधीय गुणों की वजह से काफी मशहूर हैं। इन औषधीय पौधों का प्रयोग कई दवाओं को बनाने के लिए होता है। लेकिन आज आपको ऐसी मेडिसिन के बारे में बताएंगे, जिसकी खासियत जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे आप। जी हां, हम बात कर रहे हैं नेचर के द्वारा प्रदान की गई एक ऐसी औषधि का पौधा, जिसे मात्र छू लेने से ही वह शर्मा जाती है।

बात कर रहे हैं हम लाजवंती पौधे के बारे में, जिसे आम भाषा में छुईमुई के नाम से भी जाना जाता है। इसका नाम भले ही थोड़ा अजीब है, लेकिन फायदे अनेक हैं और सेहत के लिए लाभकारी। ये लाजवंती पौधा किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। यह पेट की कई गंभीर बीमारियों के लिए गुणकारी है, इसके अलावा डायबिटीज के साथ-साथ ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल रखती है। यह एक छोटा पौधा होता है। इसकी पत्तियां आंवले के पत्ते की तरह होती हैं। इसके फूलों का रंग गुलाबी होता है। कई तरह की पेट से जुड़ी गंभीर बीमारियों में रामबाण की तरह काम करता है। इसका सेवन करने से पहले डाक्टर की सलाह लेने के बाद करना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 25 की उम्र के बाद पुरुष जरूर कराएं 5 टेस्ट, हो सकते हैं गंभीर बीमारियों के शिकार

डायरिया में राहत

यह पौधा डायरिया की परेशानी में भी राहत देता है।किसी भी प्रकार के पेट से जुड़ी बीमारी हो, उसमें लाजवंती का पौधा कारगर साबित होता है।

---विज्ञापन---

ऐसे करें प्रयोग

इसकी पत्तियां काफी गुणकारी होती हैं, इसके पत्तों को साफ सुथरा करके काढ़ा बनाया जाता है। जो कई बीमारियों में रामबाण की तरह काम करती है, जिसे काढ़ा पसंद नहीं है वो इसकी पत्तियों को टैबलेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 27, 2023 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें