---विज्ञापन---

Recipe of Annkut Bhog: इस सब्जी के बिना अधूरा है गोवर्धन पूजा का अन्नकूट भोग! जानें रेसिपी

Recipe of Annkut Bhog: दिवाली के दूसरे दिन अन्नकूट या गोवर्धन पूजा मनाई जाती है। इस पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग चढ़ाया जाता है, जिसमें एक खास सब्जी भी बनाई जाती है। आइए सीखते हैं उसे बनाने की रेसिपी और खाने के फायदे।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 1, 2024 15:22
Share :

Recipe of Annkut Bhog: गोवर्धन पूजा, जिसे अन्नकूट उत्सव भी कहा जाता है, विशेष रूप से उत्तर भारत का एक प्रमुख त्योहार है। यह पर्व दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है और भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। इस दिन श्री कृष्ण के गोवर्धन पर्वत को उठाने के अद्भुत किस्से की याद के तौर पर मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार आज ही के दिन, भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली से उठाकर ब्रजवासियों को इंद्र देव के प्रकोप से बचाया था। इस दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा अर्चना करने का भी महत्व है। इस दिन अन्नकूट का भोग बनाना भी एक प्रसिद्ध और पारंपरिक प्रथा है। अन्नकूट में एक खास सब्जी का भोग भी भगवान कृष्ण को लगाया जाता है, जिसमें कई प्रकार की सब्जियां डाली जाती हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने की पूरी रेसिपी।

ये भी पढ़ें- कब्ज भी बन सकती है हार्ट अटैक की वजह, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

---विज्ञापन---

यह सब्जी विशेष रूप से सर्दियों में बनाई जाने वाली सब्जियों से तैयार की जाती है।

सामग्री

  • 250 ग्राम आलू (कटी हुई)
  • 200 ग्राम गाजर (कटी हुई)
  • 200 ग्राम मटर
  • 200 ग्राम शिमला मिर्च (कटी हुई)
  • 200 ग्राम फूल गोभी (कटी हुई)
  • 1 टमाटर
  • 1 कप भिंडी
  • 1 मूली
  • आधा कप पालक
  • अरबी
  • आधा कप कच्चा केला
  • आधा कप बैंगन
  • 6-7 कटी हुई सेम की फलियां
  • कटी हुई हरी मिर्च

मसालें- 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और नमक स्वादानुसार।

---विज्ञापन---

इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले सभी सब्जियों को अलग-अलग काटकर अच्छे से पानी से धो लेना है। जिन सब्जियों को पहले धोना है, जैसे भिंडी और पालक, उन्हें पानी से साफ करने के बाद काट लें। ध्यान रहे, कटिंग के बाद सब्जियों को पहले अलग ही रखना है। क्योंकि सारी सब्जियों को एकसाथ रखने से वे एक-दूसरे से चिपक सकती हैं और काली पड़ सकती हैं।

Photo Credit- Freepik

अब सबसे पहले एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें। इसमें जीरा डालकर पका लें। इसके बाद हरी मिर्च और अदरक डालकर चलाएं। जब अदरक का रंग थोड़ा बदल जाए तो उसमें सभी सब्जियों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे ढक कर कुछ देर के लिए पकने के लिए छोड़ दें। 5 से 7 मिनट बाद ढक्कन हटाएं और सब्जी में नमक और मसाले एड कर दीजिए। आप चाहें तो इस स्टेज पर थोड़ा पानी भी इसमें एड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप इस सब्जी का भोग लगाएंगे इसलिए घर के मसालों का इस्तेमाल करें तथा चप्पल पहनकर भोग न बनाएं। पानी डालने के बाद 5 मिनट पका लें, हाथों से एकबार चेक कर लीजिए की सभी सब्जियां गली हैं या नहीं। अगर गल चुकी हैं तो आपकी सब्जी तैयार है। गैस बंद कर दीजिए, सबसे पहले भगवान को इसका भोग लगाएं, उसके बाद बाकी लोगों को परोसें।

इस सब्जी को खाने के फायदे

  • सब्जियों की मौजूदगी से यह सब्जी पोषण से भरपूर है।
  • हरी सब्जियां पाचन में सुधार करने में मदद करती है।
  • सर्दियों की शुरुआत में खाने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें- दिवाली पर मिठाइयों से न करें परहेज, इन 5 हेल्थ टिप्स को करें फॉलो, मजबूत होगी इम्यूनिटी!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 01, 2024 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें