---विज्ञापन---

मेंटल हेल्थ के लिए नेचर से बेहतर कुछ नहीं! जानें कैसे मिलेगा फायदा

Mental Health And Nature: हमारी भागदौड़ भरी जिंदगी में इतने बिजी हो जाते हैं। इस चक्कर में मेंटल हेल्थ की केयर करना भूल जाते हैं। कभी-कभी काम के चलते इतना प्रेशर होता है की हम सोच भी नहीं सकते हमारी मेंटल हेल्थ खराब हो रही है। जिसके कारण डिप्रेशन, बैचेनी जैसे कई मेंटल डिसऑर्डर को […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 20, 2023 13:17
Share :
why is mental health important,mental health awareness,mental health examples,mental health issues,mental health articles,mental health: definition pdf,mental health pdf,causes of mental health,mental disorders list,causes of mental health problems,mental health awareness what are the 10 types of mental disorders,mental illness definition,mental health statistics worldwide
mental health

Mental Health And Nature: हमारी भागदौड़ भरी जिंदगी में इतने बिजी हो जाते हैं। इस चक्कर में मेंटल हेल्थ की केयर करना भूल जाते हैं। कभी-कभी काम के चलते इतना प्रेशर होता है की हम सोच भी नहीं सकते हमारी मेंटल हेल्थ खराब हो रही है। जिसके कारण डिप्रेशन, बैचेनी जैसे कई मेंटल डिसऑर्डर को फेस करना पड़ता है।

मेंटल हेल्थ को ठीक रखने में नेचर का रोल काफी अहम है। अगर आप में थोड़ा सा नेचर में रहकर बिताते हैं तो हमारी मेंटल हेल्थ पर इसका पॉजिटिव असर होता है। मेंटल हेल्थ को अच्छी कंडीशन के साथ साथ ये हेल्थ के लिए भी सही है।

---विज्ञापन---

नेचर से जुड़े होने के फायदे

  • डिप्रेशन और चिंता से फाइट करने में नेचर बहुत मददगार हो सकता है।
  • थकान कम हो सकती है।
  • नेचर में रहने से दिमाग को रिलेक्स फील होता है
  • नेचर में टाइम बिताने से अच्छी नींद आती है।
  • मूड को अच्छा बनाने में नेचर काफी हेल्प करता है।
  • शरीर की इम्युनिटी बूस्ट करने में नेचर काफी मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें- Mental Health: सावधान! इन बुरी आदतों की वजह से आपका दिमाग नहीं करेगा काम, आज ही छोड़ दें

घर में लगाकर रखें पौधे- घर हो या ऑफिस इंडोर प्लांट लगा सकते हैं। इससे देखने में सुंदर लगने के साथ साथ आप अपने को नेचर से जुड़ा महसूस करेंगे।

---विज्ञापन---

सुबह की धूप लें- सुबह की धूप लेना मतलब भरपूर विटामिन-डी लेना होता है। ये आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी लाभदायक है। दिमाग को फ्रेश रखने के साथ साथ नेचर से जोड़े रखता है।

एक्सरसाइज- खुले हवा में एक्सरसाइज, योगा करना न सिर्फ एक अच्छी जीवनशैली के लिए है, बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए बहुत ही जरूरी है। सुबह उठकर वॉक करना आपको तरोताजा करने के साथ साथ इम्युनिटी बूस्ट भी करेगा।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 20, 2023 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें