Mouth Cancer Symptoms: मुंह का कैंसर आज के समय में तेजी से फैलने वाले कैंसर में से एक बन चुका है। यह आमतौर पर तंबाकू, गुटखा और धूम्रपान करने से होता है मगर हाल ही में विशेषज्ञों ने इसके दो नए कारणों की पहचान की है, जो शायद आप नहीं जानते होंगे। इन नए कारणों के चलते ओरल कैंसर का रिस्क और भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में जरूरी है कि हम न सिर्फ इन कारणों के बारे में जानें बल्कि सही समय पर बचाव के उपायों पर भी चर्चा करें। आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय और इससे बचाव के लिए क्या कर सकते हैं।
क्या है मुंह का कैंसर?
मेयो क्लीनिक की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंह का कैंसर तब बनता है जब मुंह और होठों पर अनियंत्रित तरीके से सैल्स बनने लगती है। ये सेल पहले पतली या चपटी होती है। इसके बाद धीरे-धीरे बढ़कर होठों से और मुंह से सिर और गर्दन के कैंसर में भी बदल जाती है। इसे कंट्रोल करने के लिए सिर्फ सही समय पर इलाज करना है ताकि अन्य अंगों को नुकसान न हो सके।
ये भी पढ़ें- देश के युवाओं में बढ़ रहे सिर और गले के कैंसर के मामले, जानें लक्षण और बचाव
मुंह के कैंसर के 2 सबसे नए कारण
आयुर्वेद सलाहकार आचार्य मनीष बताते हैं कि मुंह के कैंसर से पीड़ित लोगों में कारण एक समय में सिर्फ तंबाकू, गुटखा या फिर धूम्रपान होता था। मगर अब ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिन्हें दांतों से संबंधित बीमारियां होती है और वे उसका इलाज सही से नहीं लेते हैं।
डेंटल ऑपरेशन करवाना- अगर कहते हैं कि किसी ने अपनी अकल दाढ़ निकलवाई है या दांतों से संबंधित कोई भी सर्जरी करवाई है। दरअसल, कैंसर ऑपरेशन से नहीं बल्कि उसके बाद बनने वाले घावों और जख्मों को सही से भरने न देने की वजह से हो रहा है। अगर कोई भी समय पर नहीं भरता है, तो निश्चित ही उसमें कैंसर पनप जाएगा।
मुंह के छाले- कभी-कभी मुंह के छाले की वजह शरीर की गर्मी या पानी की कमी हो सकता है। मगर रोजमर्रा की जिंदगी में हर दूसरे दिन मुंह में छाले होना सही संकेत नहीं होता है। अगर ये छाले उभरने मे समय ले रहे हैं तो ये और भी गंभीर है। ये भी कैंसर का संकेत होता है, जिसे हम इग्नोर नहीं करना चाहिए।
मुंह के कैंसर के लक्षण कैसे होते हैं?
- मुंह या जीभ पर अल्सर होना और जल्दी ठीक न होना।
- मुंह में सफेद या लाल धब्बे होना।
- मुंह के किसी एक हिस्से में घाव बनना।
- मुंह से हर समय तेज बदबू आना।
- कान में दर्द होना या गले में खराश रहना।
कैंसर से बचने का नुस्खा
आचार्य मनीष कहते हैं कि अगर किसी को दांतों की समस्या है, तो उन्हें रोजाना इलायची जरूर खानी चाहिए। प्रतिदिन 2 से 3 इलायची को चबा-चबा कर खाना फायदेमंद होगा। सुबह उठकर इलायची के पानी से कुल्ला करें और इलायची को चबा कर खा लें। इसके बाद शाम को भी इस तरह से दोबारा पूरा प्रोसेस दोहराएं। वे कहते हैं इलायची दांतों में सड़न, बदबू और कैविटी जैसी सभी समस्याओं को दूर रखता है। इलायची खाने से लंग्स और गले खराश की समस्या भी नहीं होती है।
ये भी पढ़ें- नाखून नहीं सिर्फ खूबसूरती नहीं, सेहत का रिपोर्ट कार्ड भी है, इन 5 बीमारियों का देते हैं संकेत