---विज्ञापन---

हेल्थ

मुंह का कैंसर होने के ये 2 कारण बिल्कुल नए, एक्सपर्ट से जानिए क्या है सही बचाव के उपाय

Mouth Cancer Symptoms: आजकल मुंह के कैंसर के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। इसके कुछ कारण जिनके बारे में लोग जानते हैं, वह तंबाकू और गुटखा खाना है। मगर हेल्थ एक्सपर्ट ने माउथ कैंसर के 2 नए कारणों के बारे में बताया है, जो सभी को जरूर जानने चाहिए। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 24, 2025 10:53

Mouth Cancer Symptoms: मुंह का कैंसर आज के समय में तेजी से फैलने वाले कैंसर में से एक बन चुका है। यह आमतौर पर तंबाकू, गुटखा और धूम्रपान करने से होता है मगर हाल ही में विशेषज्ञों ने इसके दो नए कारणों की पहचान की है, जो शायद आप नहीं जानते होंगे। इन नए कारणों के चलते ओरल कैंसर का रिस्क और भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में जरूरी है कि हम न सिर्फ इन कारणों के बारे में जानें बल्कि सही समय पर बचाव के उपायों पर भी चर्चा करें। आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय और इससे बचाव के लिए क्या कर सकते हैं।

क्या है मुंह का कैंसर?

मेयो क्लीनिक की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंह का कैंसर तब बनता है जब मुंह और होठों पर अनियंत्रित तरीके से सैल्स बनने लगती है। ये सेल पहले पतली या चपटी होती है। इसके बाद धीरे-धीरे बढ़कर होठों से और मुंह से सिर और गर्दन के कैंसर में भी बदल जाती है। इसे कंट्रोल करने के लिए सिर्फ सही समय पर इलाज करना है ताकि अन्य अंगों को नुकसान न हो सके।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- देश के युवाओं में बढ़ रहे सिर और गले के कैंसर के मामले, जानें लक्षण और बचाव

मुंह के कैंसर के 2 सबसे नए कारण

आयुर्वेद सलाहकार आचार्य मनीष बताते हैं कि मुंह के कैंसर से पीड़ित लोगों में कारण एक समय में सिर्फ तंबाकू, गुटखा या फिर धूम्रपान होता था। मगर अब ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिन्हें दांतों से संबंधित बीमारियां होती है और वे उसका इलाज सही से नहीं लेते हैं।

---विज्ञापन---

डेंटल ऑपरेशन करवाना- अगर कहते हैं कि किसी ने अपनी अकल दाढ़ निकलवाई है या दांतों से संबंधित कोई भी सर्जरी करवाई है। दरअसल, कैंसर ऑपरेशन से नहीं बल्कि उसके बाद बनने वाले घावों और जख्मों को सही से भरने न देने की वजह से हो रहा है। अगर कोई भी समय पर नहीं भरता है, तो निश्चित ही उसमें कैंसर पनप जाएगा।

मुंह के छाले- कभी-कभी मुंह के छाले की वजह शरीर की गर्मी या पानी की कमी हो सकता है। मगर रोजमर्रा की जिंदगी में हर दूसरे दिन मुंह में छाले होना सही संकेत नहीं होता है। अगर ये छाले उभरने मे समय ले रहे हैं तो ये और भी गंभीर है। ये भी कैंसर का संकेत होता है, जिसे हम इग्नोर नहीं करना चाहिए।

मुंह के कैंसर के लक्षण कैसे होते हैं?

  • मुंह या जीभ पर अल्सर होना और जल्दी ठीक न होना।
  • मुंह में सफेद या लाल धब्बे होना।
  • मुंह के किसी एक हिस्से में घाव बनना।
  • मुंह से हर समय तेज बदबू आना।
  • कान में दर्द होना या गले में खराश रहना।

कैंसर से बचने का नुस्खा

आचार्य मनीष कहते हैं कि अगर किसी को दांतों की समस्या है, तो उन्हें रोजाना इलायची जरूर खानी चाहिए। प्रतिदिन 2 से 3 इलायची को चबा-चबा कर खाना फायदेमंद होगा। सुबह उठकर इलायची के पानी से कुल्ला करें और इलायची को चबा कर खा लें। इसके बाद शाम को भी इस तरह से दोबारा पूरा प्रोसेस दोहराएं। वे कहते हैं इलायची दांतों में सड़न, बदबू और कैविटी जैसी सभी समस्याओं को दूर रखता है। इलायची खाने से लंग्स और गले खराश की समस्या भी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें- नाखून नहीं सिर्फ खूबसूरती नहीं, सेहत का रिपोर्ट कार्ड भी है, इन 5 बीमारियों का देते हैं संकेत

Frequently Asked Questions

जी हां, बिल्कुल कैंसर सभी प्रकार के तंबाकू और नशीली चीजों से हो सकता है।
First published on: Aug 24, 2025 10:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.