---विज्ञापन---

हेल्थ

भीगे कपड़े, गीले जूते और गंदा पानी…बारिश में भीगना न पड़ जाएगा भारी, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

Monsoon Health Tips: पानी हर इंसान के लिए जरूरी होता है। ये हमारी सेहत और जीवन दोनों की रक्षा करता है, मगर कई बार कुछ गलतियों के कारण पानी ही हमारी हेल्थ को खराब कर देता है, खासतौर पर बरसात के मौसम में। आइए रिपोर्ट में जानते हैं बरसात में बचाव के कुछ जरूरी टिप्स

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Jul 2, 2025 08:31

Monsoon Health Tips: देश के लगभग हर राज्य में मानसून पहुंच चुका है। ऐसे में लोगों का बरसात में भिगना और घरों में पीने के लिए गंदा पानी आना एक कॉमन प्रॉब्लम है। पानी जिसे सभी जीव-जंतुओं के लिए जरूरी माना जाता है। कई बार हमारी कुछ गलतियों की वजह से हमारी सेहत को भी बिगाड़ सकता है, खासतौर पर मानसून के महीने में। आइए जानते हैं इस बारे में ।

इन गलतियों से बचें

1. बारिश के पानी से भीगे कपड़े पहने रहना

---विज्ञापन---

झारखंड के  डॉक्टर अनुज कहते हैं कि अगर हम बारिश में भीग जाते हैं और जल्द ही उन कपड़ों को नहीं बदलते तो उसके पानी से हमें सर्दी-जुकाम और स्किन इंफेक्शन हो सकता है। घमौरियां होने की सबसे बड़ी वजह बारिश के पानी मे भिगने के बाद उन कपड़ों को पहने रहना है।

ये भी पढ़ें- Monsoon Health Tips: फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, मानसून में नहीं होगी प्रॉब्लम

---विज्ञापन---

2. गंदे पानी में चलना

बारिश के बाद सड़कों और घरों के आसपास पानी जमा हो जाता है। कई लोगों को इस पानी में पैरों को डुबाने का शौक होता है। खासतौर पर बच्चे इस पानी में खेलना पसंद करते है। मगर क्या आप जानते हैं इस पानी के संपर्क में आने से पैरों को फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। इस पानी से पैरों में घाव हो सकते हैं।

3. गीले जूते पहनना

बारिश में हमारे जूते गीले हो जाते हैं, जिसे पहनने से पैरों में बदबू की समस्या हो सकती है। गीले जूते पहनने से एथलीट फुट वाले इंफेक्शन की भी प्रॉब्लम हो सकती है।

4. पीने का पानी

बारिश के मौसम में सबसे बड़ी गलती जो लोग करते हैं, वह पीने का पानी से संबंधित है। इस मौसम में जो हमारे घरों में पानी आता है, वह पूरी तरह स्वच्छ नहीं होता है। कई इलाकों में तो पानी पूरी तरह संक्रमित ही आता है। इस गंदे पानी को पीने से हैजा, टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती है। इसलिए, इस मौसम में पानी को उबालकर पीने की सलाह सभी को दी जाती है।

5. सड़क किनारे मिलने वाले फूड्स से बचें

बरसात के मौसम में हमें स्ट्रीट फूड्स जैसे गोलगप्पे, मोमो या बर्फ का गोला खाने से बचना चाहिए। इस मौसम में ऐसे भोजन आपको बीमार कर सकते हैं, क्योंकि इन्हें बनाने के लिए भी साफ पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और न ही इन्हें बनाने के लिए साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर दिखते हैं ये संकेत, डॉक्टर से जानिए इसे कम करने के आसान घरेलू उपाय

First published on: Jul 02, 2025 08:14 AM

संबंधित खबरें