---विज्ञापन---

हेल्थ

दवा बन सकती है जानलेवा! डॉक्टर ने कहा बच्चे को दवा पिलाने में कभी ना करें ये 4 गलतियां

Medicine Mistakes: बच्चे को सही तरह से दवाई ना दी जाए तो दवा जान का खतरा पैदा कर सकती है. ऐसे में यहां जानिए डॉक्टर के अनुसार बच्चे को किस तरह दवा पिलानी चाहिए और किस तरह नहीं.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 30, 2025 15:03
Cough Syrup
Cough Syrup: डॉक्टर से जानिए बच्चे को दवाई देने में कौनसी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

Healthy Tips: बच्चे को हल्की खांसी-जुकाम होता है तो उसे घर में ही कफ सिरप या कोई और दवा पिला दी जाती है. लेकिन, दवाई देने में हुई गलती उसके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. ऐसे में बच्चे को दवा पिलाने में कौनसी गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए इसी बारे में बता रहे हैं बच्चों के डॉक्टर संदीप गुप्ता. इंस्टाग्राम पर डॉ. संदीप गुप्ता का अपना अकाउंट है जिसपर वे अक्सर ही सेहत से जुड़े टिप्स साझा करते रहते हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में डॉ. संदीप ने बच्चे को दवा (Medicine) पिलाने में की जाने वाली गलतियों का जिक्र किया है. डॉक्टर ने बताया है कि बच्चे को दवा पिलाने में कौनसी 4 गलतियां (Medicine Mistakes) कभी नहीं करनी चाहिए. ये गलतियां बच्चे की सेहत को खराब कर सकती हैं.

बच्चे को दवा पिलाने में कभी ना करें ये गलतियां

दवा का कोर्स पूरा ना करना

---विज्ञापन---

डॉ. संदीप ने बताया कि अक्सर ही पैरेंट्स बच्चे को पूरी दवा नहीं देते बल्कि उसका बुखार उतरते ही दवा देना बंद कर देते हैं. इससे बच्चे का एंटाबायोटिक कोर्स पूरा नहीं होता और बच्चे की तबीयत फिर बिगड़ जाती है और उसे बुखार चढ़ने लगता है. ऐसे में बुखार (Fever) चाहे उतर भी जाए तब भी बच्चे को जितनी दवा लेने के लिए डॉक्टर ने कहा है उसे उतनी पूरी दवा दें.

यह भी पढ़ें – सीने में दर्द ही नहीं बल्कि ये 5 लक्षण भी बन सकते हैं हार्ट अटैक की वजह, वक्त रहते पहचानें इस तरह

---विज्ञापन---

चम्मच से दवाई नापना

पैरेंट्स की एक और बड़ी गलती यह है कि वे बच्चे को दवा देने के लिए उसे चम्मच से नापते हैं और चम्मच के हिसाब से ही उसे दवा देते हैं. डॉक्टर की सलाह है कि आपको ऐसा नहीं करना है बल्कि बच्चे को ड्रॉपर या दवा के साथ आने वाले मेजरिंग ढक्कर से नापकर ही दवा देनी है. इस तरह बच्चे को बिल्कुल सही अमाउंट में दवा दी जा सकती है.

दवा देने का सही समय

पैरेंट्स को यह याद रखना जरूरी है कि डॉक्टर ने बच्चे को दवाई खाना खाने के बाद देने के लिए कहा है या उसके खाना खाने से पहले. एसिडिटी या आयरन की दवा अक्सर ही पैरेंट्स को खाना खाने से पहले दी जाती है, वहीं दर्द की दवाई या कैल्शियम की सिरप बच्चे को खाना खाने के बाद देते हैं.

दवाई को स्टोर करने का तरीका

दवाई को सही तरह से घर पर रखना भी जरूरी है. अक्सर एंटीबायोटिक दवाओं के ऊपर लिखा होता है कि उसे कैसे खाना है. कुछ एंटीबायोटिक दवाओं में पाउडर और पानी को मिलाने के बाद फ्रिज में स्टोर करने के लिए कहा जाता है. इसीलिए दवा के ऊपर उसे स्टोर करने का जो तरीका लिखा गया है उसे मानना जरूरी है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें – किस सूखे मेवे को खाकर आती है अच्छी नींद? एक्सपर्ट ने बताया इस Dry Fruit का नाम

First published on: Sep 30, 2025 03:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.