---विज्ञापन---

हेल्थ

खाना बनाते समय हाथ जल जाए तो तुरंत क्या करें? जानिए तेल की छींटो से फफोले पड़ने से कैसे रोकें

Cooking Oil Burns: त्योहारों पर अक्सर ही हाथ दीये से, पटाखों से या फिर किचन में कुछ पकाते हुए तेल से जल जाता है. अगर आपके हाथों पर भी तेल की छींटे पड़ गई हैं तो यहां जानिए हाथ जलने पर तुरंत क्या करना चाहिए.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 20, 2025 13:16
Oil Burn
गरम तेल से जलने पर क्या लगाएं?

Diwali 2025: दिवाली का त्योहार हो तो अक्सर ही पटाखे या दीये से हाथ जल जाता है. लेकिन, कई बार हड़बड़ी में खाना पकाया जाए तो पूड़ियां या पकौड़े तलते हुए अक्सर ही तेल छिटकने से भी हाथ जल सकता है. हाथ जलने पर अक्सर ही लोग उसपर टूथपेस्ट लगा लेते हैं जबकि डॉक्टर ऐसा करने की सलाह नहीं देते हैं. ऐसे में यहां जानिए खाना पकाते समय तेल से हाथ जल जाए (Oil Burn) तो तुरंत किस तरह प्राथमिक उपचार करना चाहिए और कौनसी चीजें हैं जिन्हें जली हुई त्वचा पर लगाने से परहेज करना चाहिए.

तेल से हाथ जल जाए तो क्या करें

ठंडा पानी डालें – जली हुई त्वचा को नल के बहते ठंडे पानी के नीचे रखें. 10 मिनट तक पानी में हाथ रखना जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि पानी जरूरत से ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए. अगर पानी बर्फीला होगा तो इससे त्वचा के टिशूज डैमेज होने का खतरा रहता है.

---विज्ञापन---

चूड़ियां निकालें – अब कोशिश करें कि आप आराम-आराम से हाथों में पहनी गई चूड़ियां, कंगन या रिंग्स वगैरह निकाल दें. अगर पूरे बाजू वाला कपड़ा पहना है तो जले हुए हिस्से से कपड़े को भी हटा दें.

सूती कपड़े से ढकें – जले हुए हिस्से को सूती कपड़े से ढकें. इससे कीटाणु घाव तक नहीं आते. ध्यान रहे कि कपड़ा साफ और हल्का हो. इसे ढीला ही रखें. कपड़े को घाव पर टाइट करके ना बांधे.

---विज्ञापन---

अगर हाथ ज्यादा जल गया है तो प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

यह भी पढ़ें – दीये से जल जाए हाथ तो तुरंत करें ये काम, डॉक्टर ने कहा जलने पर याद रखें ये 3 C, नहीं पड़ेगा निशान

जले हुए हिस्से पर क्या नहीं लगाना चाहिए

घी, तेल या मक्खन – त्वचा जल जाने (Burnt Skin) पर उसपर घी, तेल या फिर मक्खन ना लगाएं. इन चीजों से त्वचा की गर्माहट बाहर नहीं निकलती और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

आटा या हल्दी पाउडर – इस तरह की कोई भी चीज जले हए हिस्से पर ना लगाएं क्योंकि इनसे संक्रमण यानी इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.

टूथपेस्ट – त्वचा जलने पर टूथपेस्ट लगाने से परहेज करें. इससे रसायनिक जलन हो सकती है.

बर्फ – बर्फ को सीधा चोट पर लगाया जाए तो इससे ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है और स्किन के टिशूज डैमेज हो सकते हैं.

फफोले ना फोड़ें

त्वचा जलने पर फफोले पड़ जाते हैं. अगर त्वचा पर फफोले पड़ गए हैं तो उन्हें खुद ही भरने दें. फफोले फोड़ने से इंफेक्शन बढ़ सकता है और घाव कई दिनों तक रह सकता है.

अगर हल्की जलन हो तो क्या करें

अगर तेल से त्वचा हल्की सी जल गई है तो इस जलन वाले हिस्से पर एलोवेरा जैल लगाया जा सकता है. यह स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है और जलन को कम करता है. इससे हीलिंग प्रोसेस भी बढ़ता है.

यह भी पढ़ें- दिवाली पर पटाखों से जलने पर टूथपेस्ट लगाना चाहिए या नहीं? डॉक्टर ने बताया कैसे ठीक होगी चोट

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 20, 2025 01:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.