---विज्ञापन---

युवाओं को क्यों पड़ रहा है दिल का दौरा, शुरुआती संकेतों को न करें इग्नोर

Sign OF Heart Attack: अगर आपको थोड़ी सी बेचैनी या सीने में जकड़न महसूस हो रही हो तो आप क्या करेंगे? आप इन चीजों को अनदेखा कर देते हैं? या फिर दवाई लेकर दर्द को दूर कर देते हैं। ज्यादातर कई लोग रास्ता चुनते हैं, लेकिन हकीकत में हम अपनी लाइफ और सेहत को खतरे […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 8, 2024 19:33
Share :
6 signs of heart attack a month before,pre heart attack symptoms female,pre heart attack symptoms male,i think i had a heart attack, but now i feel fine,what are 3 warning signs of a heart attack in females how long can a woman have symptoms before a heart attack,how to prevent heart attack,mini heart attack symptoms
heart attack

Sign OF Heart Attack: अगर आपको थोड़ी सी बेचैनी या सीने में जकड़न महसूस हो रही हो तो आप क्या करेंगे? आप इन चीजों को अनदेखा कर देते हैं? या फिर दवाई लेकर दर्द को दूर कर देते हैं। ज्यादातर कई लोग रास्ता चुनते हैं, लेकिन हकीकत में हम अपनी लाइफ और सेहत को खतरे में डाल रहे हैं। कई बार बहुत से लोग सोचते हैं कि किसी हमले के लक्षण जैसे सीने में अचानक तेज़ चुभने वाला दर्द हो रहा है, जिसके बाद हम गिर जाते हैं और बेहोश हो जाते हैं। लेकिन ये सारे कार्डियक अरेस्ट के संकेत हैं। दिल का दौरा पड़ने के ऐसे कई मामले हैं जिसे हम सोच भी नहीं सकते। घटना गाजियाबाद की है जहां एक युवक की जिम करते हुए मौत हो गई है। युवत ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था और अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह गिर पड़ा। जानकारी के मुताबिक, उस युवक की मौत हो गई है।

जब हार्ट अचानक बंद हो जाता है तो दिल के दौरे के संकेत होते हैं। इसका तो यही मतलब है कि हममें से कई लोगों को यह पता भी नहीं होता है कि हम बहुत बीमार हैं और ज्यादातर एम्बुलेंस को कॉल करके मदद लेने में असफल हो जाते हैं।इंग्लैंड में वर्तमान स्थिति ऐसी है कि हर साल लगभग 80,000 लोग अस्पताल में भर्ती होते हैं और 10 में से कम से कम सात जीवित रहते हैं। लेकिन अगर तुरंत अस्पताल पहुंचें और इलाज लें तो इसे 94% तक बढ़ाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

दिल का दौरा पड़ने के लक्षण

  • सीने में दर्द
  • सिर घूमना
  • पसीना आना
  • सांस लेने में परेशानी होना
  • बीमार महसूस करना
  • खांसी
  • पैनिक अटैक के समान महसूस होना

चेस्ट में दर्द के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी दर्द हो सकता है। ज्यादातर जबड़ा, गर्दन, पीठ और ऊपरी पेट शामिल हैं। ऐसा भी महसूस हो सकता है जैसे दर्द छाती से आपकी बांह तक फैल चुका है। दिल की बीमारी ब्रिटेन में हर साल होने वाली सभी मौतों में से एक चौथाई का कारण बनता है। इसलिए यह सबसे बड़ा एकल क्षेत्र है जहां एनएचएस और भी अधिक लोगों की जान बचा सकता है। अगर संकेत जितने अधिक छोटे होंगे, तब तक इंतजार करेगा जब तक कि वे खराब न हो जाएं।

देखा जाए तो यह बिल्कुल किसी को भी हो सकता है। युवा, लाइफ के शुरुआती दौर में फिट लोगों को भी, कई लोगों का मानना है कि केवल अधिक वजन वाले, धूम्रपान करने वाले, शराब का सेवन करने वाले और नशीली दवाओं का सेवन से इससे पीड़ित होते हैं। हेल्दी खाना पीना और जीवनशैली का चुनना, नियमित ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल की जांच करना और हेल्दी वजन बनाए रखना ये उपाय हैं जो दिल की बीमारी के खतरे को कम करने के लिए उठाए जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Heart attack symptoms in women: महिलाओं में ये लक्षण हार्ट अटैक की ओर करते हैं इशारा, भूलकर भी न करें इग्नोर

अगर आप दिल के दौरे के किसी भी लक्षण को महसूस कर रहे हैं तो आप जल्दी एम्बुलेंस को कॉल करें। जब आप 999 डायल करते हैं, तो तय करें कि आप ऑपरेटर को अपने लक्षण बताएं। आखिर में सबसे खराब चीजों में से एक जो आप कर सकते हैं वह है समस्या को नजरअंदाज करना क्योंकि आप निदान से डरते हैं। इसे कहीं बेहतर है कि इसकी पुष्टि करें और इसका इलाज करा लिया जाए।

कार्डियोलॉजिस्ट और नेशनल क्लिनिकल प्रोफेसर निक लिंकर कहते हैं कि अक्सर लोगों को यह एहसास नहीं होता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ रहा है या तो वे शुरुआती संकेतों को नहीं पहचान पाते हैं या उन्हें एनएचएस को परेशान करने के लिए योग्य नहीं मानते हैं। हृदय रोग निदेशक, एनएचएस इंग्लैंड। लेकिन कोई गलती न करें, दिल का दौरा एक मेडिकल इमरजेंसी स्थिति है और 999 पर कॉल करना और अपने लक्षणों का बताना कभी भी कोई जल्दबाजी नहीं होगी।

महिलाओं को भी होता है दिल का दौरा

स्मोकिंग, हाई फेट डाइट, शुगर, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर और अधिक वजन दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन जहां पुरुषों को प्रभावित करने की थोड़ी अधिक संभावना है, वहीं, बड़ी संख्या में महिलाएं भी इससे पीड़ित होती हैं। मेनोपॉज के बाद इसकी संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। दरअसल, हर साल 35,000 महिलाएं दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होती हैं। इसलिए चाहे महिला हो या पुरुष अगर आप दिल के दौरा के लक्षणों को अनुभव कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, ये आपके जीवन को बचा सकता है। आपको बता दें, सुबह 6 बजे से दोपहर के बीच दिल का दौरा पड़ने का खतरा 40 % अधिक होता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

(Tramadol)

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 18, 2023 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें