---विज्ञापन---

Best Foods For Heart: इन सब्जियों और फलों का सेवन करने से नहीं हो सकेगी हार्ट अटैक की समस्या!

Best Foods For Heart: बिजी शेड्यूल और बदलती लाइफस्टाइल के कारण लोग हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसे तमाम बीमारियों से जान गंवा रहे हैं। इसलिए सावधान हो जाए, क्योंकि समय के साथ यदि हमने अपनी लाइफस्टाइल को नहीं सुधारा तो गंभीर बिमारियों से जूझना पड़ेगा। एक अच्छी लाइफस्टाइल के लिए सही खान-पान बेहद जरूरी है। सबसे […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 21, 2023 19:42
Share :
Healthy Diet For Heart patient
Healthy Diet For Heart patient

Best Foods For Heart: बिजी शेड्यूल और बदलती लाइफस्टाइल के कारण लोग हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसे तमाम बीमारियों से जान गंवा रहे हैं। इसलिए सावधान हो जाए, क्योंकि समय के साथ यदि हमने अपनी लाइफस्टाइल को नहीं सुधारा तो गंभीर बिमारियों से जूझना पड़ेगा। एक अच्छी लाइफस्टाइल के लिए सही खान-पान बेहद जरूरी है। सबसे ज्यादा परेशानी वाली बात तब होती है, जब लोग पहले से हार्ट डिजीज से परेशान होते हैं। इसके लिए आपको वजन और बैड कोलेस्ट्रॉल को काबू में करना होगा। आप ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखेंगे तो दिल के दौरे और दिल की बीमारियों से बच सकेंगे। जानते हैं कि दिल को सही रखने के लिए किन फलों और सब्जियों का सेवन करना चाहिए।

पत्तोंवाली सब्जियां

सब्जी के ठेले से चुनें ये अनोखी सब्जियां, सर्दियों के मौसम में सेहत के लिए होती हैं फायदेमंद

---विज्ञापन---

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पालक, केल, कोलार्ड ग्रीन्स और जैसी पत्तोंवाली सब्जियां सबसे बेहतर होती हैं। पत्तोंवाली सब्जी विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर होती हैं। उनमें पोटेशियम का लेवल हाई होता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इन हरी सब्जियों को अपने खाने में शामिल करने से हृदय रोग के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।

जामुन

Benefits of Jamun: इस वक्त करें जामुन का सेवन, मिलेंगे यह कमाल के फायदे

---विज्ञापन---

स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रास्पबेरी ब्लैकबेरी व जामुन फ्लेवोनोइड्स नामक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। इन का सेवन ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम करने के लिए सहायक हैं। इसमें विटामिन सी, फाइबर और पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट की काफी मात्रा होती है। माना जाता है कि ब्लैकबेरी में ग्रीन टी के बराबर पॉलिफिनॉल्स की मात्रा मौजूद होती है। रास्पबेरी फाइबर का रिच सोर्स है। इसका सेवन 8 ग्राम फाइबर साथ में मैंगनीज और विटामिन सी दे सकता है।

सेब

क्या डायबिटीज में सेब खा सकते हैं? - Fitterfly

सेब में घुलनशील फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद कर सकता है। सेब में क्वेरसेटिन, कैटेचिन और फ्लोटिडजिन व क्लोरोजेनिक एसिड व फाइबर काफी मात्रा में मौजूद होते हैं, जो कि दिल के रोग के लिए फायदेमंद है।

गाजर

Here are 5 healthy reasons of drinking carrot juice daily.- जानिए आपकी सेहत के लिए क्यों फायदेमंद है गाजर का जूस। | HealthShots Hindi

गाजर कैरोटिनाइड से भरपूर होती है जो कि एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट का कार्य करता है। इसका सेवन दिल के रोग का कारण बनने वाले रेडिकल्स से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

प्याज

Uses Of Onion| प्याज का इस्तेमाल| Onion Se Insecticide Kaise Banaye | amazing uses of onion in hindi | HerZindagi

प्याज सल्फर युक्त फाइटोकेमिकल्स का एक समृद्ध स्रोत है। ये फाइटोकेमिकल्स कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में सहायक हैं। जिससे हृदय स्वस्थ रहता है।

टमाटर

Tomato Price Hike: टमाटर का भाव मत पूछना, लगेगा करंट... जानिए कहां क्या है रेट? - Utility AajTak

टमाटर को लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट का प्रमुख सोर्स माना जाता है। इसमें विटामिन सी और फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है।

शिमला मिर्च

Do you remove capsicum from the plate and separate it? - India TV Hindi

शिमला मिर्च में फोलेट प्रचुर मात्रा में होता है जो कि होमोसिस्टाइन को कम करने में सहायक है।

लहसुन

Garlic Benefits डाइट में शामिल करें लहसुन मिलेंगे गज़ब के फायदे - health tips in hindi benefits of eating garlic

लहसुन में फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो शरीर के इम्युनिटी बढ़ाता हैं और दिल को स्वस्थ रखता हैं।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 21, 2023 07:22 PM
संबंधित खबरें