---विज्ञापन---

लंबे समय तक लेटे रहने से क्या आपका भी घूमता है सिर? सावधान! ये हैं इन बीमारियों के लक्षण

Headache Disadvantages: लंबे समय तक लेटे रहने से हमें आलस आता ही है। लेकिन कई लोगों ने कभी कभी ऐसा जरुर महसूस किया होगा कि वो उठे पर सिर घूमने लगता है। आंखों के सामने कुछ देर के लिए अंधेरा छा जाता है, इसे आप कमजोरी सोचकर इग्नोर न करें। क्योंकि ये हमारी सबसे बड़ी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 22, 2023 17:03
Share :
how to get rid of dizziness while lying down, feeling dizzy when lying down and closing eyes, dizziness when lying down and standing up, why do i get dizzy when i lay down on my back, dizzy when lay down on right side, dizziness when lying down and rolling over, sudden dizziness while sitting, why do i get dizzy when i look up or down, headache

Headache Disadvantages: लंबे समय तक लेटे रहने से हमें आलस आता ही है। लेकिन कई लोगों ने कभी कभी ऐसा जरुर महसूस किया होगा कि वो उठे पर सिर घूमने लगता है। आंखों के सामने कुछ देर के लिए अंधेरा छा जाता है, इसे आप कमजोरी सोचकर इग्नोर न करें। क्योंकि ये हमारी सबसे बड़ी भूल हो सकती है, जो बीमारियों को गंभीर बना देती हैं। बैठे रहने और देर तक लेटे-लेटे भी सिर घूमता हुआ महसूस करें तो ये गंभीर बीमारियों का सिग्लन हो सकता है।

क्यों घूमता है सिर?

जब हम देर तक लेटे रहते हैं तो बल्ड फ्लो पेट की तरफ ज्यादा होता है। ऐसी स्थिती में अचानक उठकर खड़े होते हैं तो खून सिर और पैर की जाने लगता है। अचानक बल्ड फ्लो बदलने से सिर घूमता हुआ महसूस होता है। इसका आम कारण खड़े होने पर अचानक ब्लड प्रेशर का गिरना है।

---विज्ञापन---

इन बीमारियों का बढ़ता है खतरा

  • विटामिन बी 12 की बहुत कमी होने से भी ये दिक्कत हो सकती है।
  • डायरिया,वोमिटिंग होने की वजह से शरीर में पानी की कमी से सिर घूमने लगता है।
  • सिर घूमने से दिल में भी हो रही किसी तकलीफ का संकेत देता है।
  • डिमेंशिया के शिकार रोगी, उन्हें भी सिर घुमने की तकलीफ होती है।
  • प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं में कमजोरी की वजह से भी सिर घूमता है।
  • एंडोक्राइन से जुड़ी बीमारी जैसे डायबिटीज, थायराइड की ओर इशारा करती हैं।
  • असामान्य धड़कन।
  • डिप्रेशन की दवा का साइड इफेक्ट।
  • काफी समय से बिस्तर पर पड़े रहना।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 22, 2023 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें