---विज्ञापन---

हेल्थ

Satya Pal Malik Death: किस बीमारी से हुई सत्यपाल मलिक की मौत, पहले हुआ UTI फिर बिगड़ी किडनी

Satya Pal Malik Death: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उन्हें किडनी डिजीज और यूटीआई के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हाल ही में उनके एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर उनका लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया गया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Aug 5, 2025 14:02

Satya Pal Malik Death: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दिल्ली के RML अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट के जरिए बताया था कि वे किडनी डिजीज और यूटीआई की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें पेशाब करने में दिक्कत महसूस हो रही थी जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आइए जानते हैं उनकी बीमारी के बारे में।

कब हुई थी सत्यपाल मलिक की किडनी खराब?

पूर्व गवर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 22 मई को एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनकी किडनी खराब हो गई है और उन्हें पेशाब से संबंधित संक्रमण हुआ था। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया था कि उस वक्त उनकी किडनी डायलिसिस हो रही थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने लगातार अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्या होता है पूर्ण राज्य का दर्जा? जम्मू-कश्मीर को मिला तो क्या-क्या बदल जाएगा

कैसे हुआ था किडनी डिजीज?

मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक, सत्यपाल मलिक लंबे समय से यूटीआई (UTI) के संक्रमण से जूझ रहे थे। बता दें कि इस बीमारी में मरीज को पेशाब करने में दिक्कत होती है जैसे कि पेशाब करते वक्त दर्द या जलन होना। इस बीमारी का इलाज सही समय पर न हो तो UTI के संक्रमण से किडनी फेलियर की बीमारी भी हो जाती है। दरअसल, इस बीमारी में मरीज का इम्यून सिस्टम अपने खुद के अंगों को डैमेज करने लगता है। इसे सेप्सिस कहते हैं।

---विज्ञापन---

किडनी फेलियर के कारण क्या है?

डॉक्टरों के मुताबिक, किडनी डिजीज के कई कारण हो सकते हैं। इसमें सबसे बड़ी वजह लाइफस्टाइल का सही न होना है। हालांकि, कुछ लोगों को जन्म से ही किडनी की बीमारी होती है क्योंकि ये उन्हें बाय जेनेटिक मिलती है। मगर जिन लोगों की जीवनशैली सही नहीं होती है, उन्हें भी किडनी की बीमारी हो सकती है। सत्यपाल मलिक को हाई ब्लड शुगर और हाई बीपी की समस्या भी थी। ये सभी कारण किडनी को डैमेज कर सकती हैं। किडनी स्टोन्स होना भी किडनी फेल का एक कारण हैं।

ये भी पढ़ें- लंबे समय से बीमार चल रहे सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में थे भर्ती

First published on: Aug 05, 2025 01:46 PM

संबंधित खबरें