---विज्ञापन---

हेल्थ

Health Tips: ठंड के मौसम में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, हो सकते हैं सर्दी-जुकाम के शिकार

Health Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि ठंड के मौसम में ऐसे चीजों का सेवन करते हैं जिसके चलते उनको सर्दी-जुकाम अपनी चपेट में ले लेता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि क्या हैं वह चीजें जिनका भूलकर भी नहीं खाना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 5, 2025 19:10
Cold and Cough Prevention
ठंड के मौसम में इन फूड्स से रखें दूरी. Image Source Freepik

Health Tips: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग ऐसी चीजें खा लेते हैं जो स्वाद में तो अच्छी होती हैं, लेकिन सेहत पर बुरा असर डालती हैं. इन चीजों का सेवन करने से सर्दी-जुकाम, खांसी और गले में दर्द जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं. अगर आप चाहते हैं कि ठंड में आपका शरीर मजबूत रहे और इम्यूनिटी कमजोर न पड़े, तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनका सेवन इस मौसम में भूलकर भी नहीं करना चाहिए। जिससे आप फिट बने रहें साथ ही सर्दी जुकाम से दूर रह सके.

इन चीजों का भूलकर भी न करें सेवन | Don’t Eat These Things In Winter

दही और केला

सर्दियों में दही और केले का सेवन ठंडक बढ़ाता है, जिससे गले में खराश या सर्दी-जुकाम हो सकता है. दोनों ही चीजें शरीर में कफ बढ़ाने का काम करती हैं. ठंड के मौसम में अगर दही खाना ही है, तो भूलकर भी इस चीज का सेवन न करें. खासकर रात के समय

नारियल पानी

नारियल पानी गर्मियों में शरीर को ठंडक देने के लिए अच्छा होता है, लेकिन सर्दियों में यह शरीर का तापमान कम कर सकता है. इससे सर्दी-जुकाम या गले में दर्द की समस्या हो सकती है. ठंड में इसकी जगह गुनगुना पानी या हर्बल चाय का सेवन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Dental Health: सिर्फ ब्रश ही नहीं, इन 5 तरह रखें अपने दांतों का खास ध्यान

सौंफ का पानी

सौंफ का पानी पाचन के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन सर्दियों में इसका ठंडा प्रभाव शरीर की इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है. इससे जुकाम या खांसी की परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए कोशिश करें कि इसका सेवन न करें.

सत्‍तू ड्रिंक

सत्‍तू गर्मियों का एनर्जी ड्रिंक है जो शरीर को ठंडक देता है. लेकिन ठंड के मौसम में इसका सेवन शरीर के तापमान को और कम कर देता है, जिससे सर्दी-जुकाम की संभावना बढ़ जाती है. सर्दियों में इसकी जगह बादाम या हल्दी वाला दूध बेहतर विकल्प है.

ये भी पढ़ें-Health Tips: आंखों से हटाना चाहते हैं चश्मा? अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये उपाय

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 05, 2025 07:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.