---विज्ञापन---

अगर आपकी Eyes ड्राई हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकती है जानलेवा बीमारी

Dry Eyes Sign Of Brain Tumor : अगर आपकी आंखें ड्राई हैं तो ये गंभीर बीमारी के संकेत हैं। लोगों की ड्राई आंखें जानलेवा बीमारी हो सकती है। ब्रिटेन में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Oct 26, 2024 22:02
Share :
Dry Eyes Home Remedy
Dry Eyes (File Photo)

Dry Eyes Sign Of Brain Tumor : अगर किसी व्यक्ति की आंखें ड्राई हैं तो सावधान हो जाएं। ड्राई आई किसी जानलेवा बीमारी का संकेत हो सकती है। सालभर ड्राई आंखें आम हैं, लेकिन सर्दियों में शीतलहर और घर के अंदर हीटिंग के कारण यह अधिक खराब हो सकती है। ऐसे अधिकांश मामलों में ड्राई आई के लिए ओवर-द-काउंटर (OTC) आई ड्रॉप्स जैसे कृत्रिम आंसू राहत दे सकते हैं।

सर्दियों के महीनों में कभी-कभी ड्राई आंखें किसी खतरनाक बीमारी के संकेत भी हो सकती हैं, जिसमें ब्रेन ट्यूमर भी शामिल है। लंदन जनरल प्रैक्टिस में जीपी डॉ. स्टुअर्ट सैंडर्स ने ड्राई आंखों को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि ड्राई आंखें ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकती हैं। आंख के पीछे ट्यूमर पर दबाव या पलक झपकने में दिक्कत होने पर आंखें ड्राई हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Ghee Benefits: घी को डाइट में शामिल करने से मिलेंगे ये 5 फायदे, बीमारियों से भी बचेंगे

ब्रेन ट्यूमर के क्या हैं लक्षण?

---विज्ञापन---

आई मूवमेंट में चेंजिंग
लगातार सिरदर्द
दृष्टि और गति परिवर्तन

हर साल 12,300 लोगों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

आपको बता दें कि ब्रिटेन में हर साल लगभग 12,300 लोगों में ब्रेन ट्यूमर का पता चलता है। ड्राई आंखें, पलकों को चिकनाई देने वाले आंसुओं के स्राव में विफलता के कारण होती हैं। स्जोग्रेन रोग की वजह से आंसू नहीं बनते हैं और आंखें ड्राई हो जाती हैं। स्जोग्रेन रोग एक ऑटोइम्यून विकार है, जो शरीर के उन हिस्सों को प्रभावित करती है, जो तरल पदार्थ बनाते हैं, जिससे आंखों और मुंह में सूखापन पैदा होता है।

यह भी पढ़ें : टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदे होते हैं ये जिम इक्विपमेंट, रिसर्च में सामने आया चौंकाने वाला सच

स्जोग्रेन रोग के लक्षण?

जोड़ों का दर्द।
सूजी हुई लार ग्रंथियां- विशेष रूप से आपके मुंह के पीछे और कान के सामने स्थित ग्रंथियां।
स्किन पर चकत्ते या सूखी स्किन।
लगातार सूखी खांसी।
लंबे समय तक थकान रहना।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Oct 26, 2024 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें