Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

How To Overcome boredom: क्या आप बार-बार बोरियत महसूस करते है? तो हो जाएं सावधान! मेंटल हेल्थ हो सकती है खराब

Causes of boredom: हर कोई अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करता। लेकिन कई बार आपकी जिंदगी में कई ऐसे मोड़ भी आते हैं जब आपको बोरियत महसूस होने लगती है। ऐसे में न आपको कोई काम अच्छा नहीं लगता है और न ही किसी से घुलने-मिलने का मन करता है। […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 6, 2022 13:00
Share :
Overcome boredom
Overcome boredom

Causes of boredom: हर कोई अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करता। लेकिन कई बार आपकी जिंदगी में कई ऐसे मोड़ भी आते हैं जब आपको बोरियत महसूस होने लगती है। ऐसे में न आपको कोई काम अच्छा नहीं लगता है और न ही किसी से घुलने-मिलने का मन करता है।

अगर आप भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं, तो समझ लें कि आप किसी मानसिक रोग के शिकार हो सकते हैं क्योंकि ज्यादा या बार-बार बोर होना मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इससे आपका शरीर कई रोगों का घर बन जाता है। ऐसे में आज हम आपको बोरियत होने की वजह और इसको दूर करने के उपाय बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं-

अभी पढ़ें Healthy Foods For Hair: डाइट में शामिल करें ये हेल्दी नट्स और सीड्स, झड़ते बालों से मिलेगी निजात

बोरियत महसूस होने की वजह

कोई भी इंसान बोरियत तब महसूस करता है जब वो खाली होता है और उसके पास कुछ भी करने को नहीं होता है। कई बार आप एक ही काम को कर-करके बोर हो जाते हैं क्योंकि एक ही काम रोज करने से उसमें आपका इंट्रेस्ट खत्म हने लगता है। इसलिए जब आपके दिमाग के पास कुछ भी करने को नहीं होता है, तो तब आपको बोरियत महसूस हो सकती है।

नई जगह जाएं बोरियत दूर करने के लिए

जब आप घर से काफी दिनों तक नहीं निकलते हैं तो भी आपको बोरिंग होने लगती है। ऐसे में आप अपने माइंड को फ्रेश करने के लिए किसी जगह पर जाकर घूम सकते हैं। इससे आपकी बोरिंग दूर होगी और आपको एक नया माहौल भी मिलेगा। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जाते हैं, तो ये और अच्छा ऑप्शन है।

अभी पढ़ें Healthy Breakfast Ideas for Kids: बच्चों को नाश्ते में खिलाएं ये 5 हेल्दी चीजें, दूर होगी कमजोरी और नहीं बढ़ेगा वजन

कोई गेम दोस्तों के साथ खेलें

यदि आपके पास कुछ भी करने के लिए नहीं है, तो आपका बोर होना स्वाभाविक है। ऐसे में आप अपने फ्रेंड्स के साथ कोई पसंदीदा गेम खेल सकते हैं। जब आपका दिमाग लगातार काम करता रहता है तो आपको थकान भी फील होती है। इसलिए आराम के बाद आप काफी तरोताजा महसूस करते हैं।

इस्तेमाल करें इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स का

अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों को इलेक्ट्रिक गैजेट्स बेहद पसंद होते हैं। इसलिए लोग यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कई घंटें बिता देते हैं। इसलिए आप बोरियत को दूर भगाने के लिए किसी पसंदीदा ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अभी पढ़ें – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Oct 05, 2022 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें