---विज्ञापन---

Diabetes शरीर के कौन से अंगों को करती है सबसे ज्यादा प्रभावित, क्या कहते हैं Health Expert

खानपान और लाइफस्टाइल ऐसा बन चुका है कि लोग तेजी से डायबिटीज बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इसलिए इसमें सावधानी रखनी चाहिए, क्योंकि डायबिटीज बॉडी पार्टस पर असर करती है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 14, 2023 10:14
Share :
kidneys, feet and nerves (microvascular complications). 6 unexpected side effects of diabetes what body systems are affected by diabetes type 2 body systems affected by diabetes what body systems are affected by diabetes type 1 how does diabetes damage blood vessels and nerves how does diabetes affect the body how does diabetes affect the circulatory system which area of the body is the most affected by the
Image Credit: Freepik

Diabetes Effects On The Body And Organs:  डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, जो दो प्रकार की होती है, एक Type 1 और Type 2 डायबिटीज। डायबिटीज बीमारी हमारे बॉडी ऑर्गन्स पर घातक असर करती है। इस बीमारी में मरीज कई बीमारियों से घिर जाता है, इसलिए सही टाइम पर इलाज होना बहुत जरूरी होता है, वरना ये गंभीर भी हो सकता है। चलिए जान लेते हैं कि डायबिटीज शरीर के किन-किन अंगों को प्रभावित कर सकता है Dwarkesh Hospital Vadodara से Health Expert Dr. Binal Shah- ने इसपर कई महत्वपुर्ण जानकारी साझा की-

---विज्ञापन---

हार्ट (Heart)

डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल का लगातार घटना और बढ़ना दिल के लिए सही नहीं होता है। इस बीमारी में ट्राइग्लिसराइड (Triglyceride) अधिक रहता है, जिसमें अच्छा कोलेस्ट्रॉल कम होने लगता है और खराब कोलेस्ट्रॉल का लेवल ज्यादा होने लगता है। इससे ब्लड वेसेल्स में सूजन आती है और ब्लड फ्लो पर असर होता है, इसी के चलते दिल की बीमारियों का जोखिम रहता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Diabetes मरीज इन 5 बातों का रखें ध्यान, Doctor से जानें टिप्स

लिवर (Liver)

डायबिटीज होने का सबसे बड़ा कारण हमारा गलत खानपान और जीवनशैली है, तो ऐसे में मांसपेशियों में मौजूद शुगर भी लिवर में जाने लगता है, इससे लिवर सेल्स धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं और कई तरह की दिक्कतें आती हैं।

आंखें (Eyes)

टाइप 1 हो या टाइप 2 डायबिटीज में टाइम पर चेकअप कराते रहना चाहिए, क्योंकि शुगर लेवल ज्यादातर हाई होता है, तो आंखों की रेटिना पर सूजन आ सकती है। आंखों की रेटिना के ब्लड वेसेल्स कमजोर हो जाते हैं, जिससे रेटिना पर खराब असर हो सकता है। इससे आंखों से जुड़ी परेशानियों के साथ ब्लाइंडनेस की भी समस्या पैदा हो सकती है।

किडनी (Kidney)

ब्लड शुगर हाई होने पर ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है, जिससे कई अंग काम करना धीरे-धीरे बंद होने लगते हैं, इन्हीं में से एक है किडनी। जिसका काम होता है शरीर की गंदगी को पेशाब के जरिए बाहर करना होता है, लेकिन जब किडनी काम नहीं कर पाती है, तो शरीर में विषैले पदार्थ बढ़ जाते हैं और किडनी काम करना बंद कर देती है।

पैर (Feet)

डायबिटीज का असर पैरों पर भी पड़ता है, इसमें ब्लड शुगर हाई होने पर घाव होने लगते हैं। सुन्न होना, झनझनाहट, घाव का जल्दी न भरना पैरों में डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं, जिसे डायबिटिक फुट (Diabetic Foot) के नाम से भी जानते हैं। टाइम रहते ध्यान न देने पर चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है।

 

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 14, 2023 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें