Dengue Hemorrhage Shock Syndrome: देशभर में डेंगू का कहर लगातार जारी है। बीते कई दिनों से अलग-अलग हिस्सों से डेंगू बीमारी के कई मामले सामने आए हैं। खासतौर पर कोलकाता में तेजी से बढ़ रहा है। कुछ दिनों पहले एक 28 साल के डॉक्टर की मौत की खबर सामने आई थी। जानकारी के अनुसार, डेंगू से संक्रमित होने के बाद डॉक्टर की हेमरेज शॉक सिंड्रोम से मौत हो गई।
क्या है डेंगू हेमरेज शॉक सिंड्रोम?
डेंगू हेमरेज शॉक सिंड्रोम एक गंभीर बीमारी है। जिसके कारण सीवियर प्लाज्मा लीकेज, सीवीयर ब्लीडिंग होने लगती है। ये डेंगू का ही गंभीर रूप है, जिसे तीसरी या दूसरी स्टेज के तौर पर माना जाता है। इसके लक्षण काफी गंभीर होते हैं। डेंगू मच्छरों के काटने से होने वाली एक बीमारी है, जो एडीज प्रजाति के इंफेक्टड मच्छर से फैलता है। हालांकि, इसके कारण बीपी में गिरावट आ जाती है, जिससे इंसान शॉक में चला जाता है और मौत हो जाती है।
संकेत
- सिरदर्द
- मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
- जी खराब होना
- वोमिटिंग होना
- ग्लैंड्स में सूजन आना
- स्किन पर लाल चकत्ते पड़ना
ये भी पढ़ें- Dengue पर न बरतें लापरवाही, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे और ऐसे करें इम्यूनिटी स्ट्रोंग
गंभीर लक्षण
- पेट में ज्यादा दर्द होना
- लगातार वोमिटिंग होना
- मसूड़ों से ब्लड आना
- पेशाब में ब्लड आना
- सांसों का फूलना
- थकान होना
- बेचैनी महसूस होना
बचाव कैसे करें
- शाम के समय घर के अंदर ही रहना चाहिए
- घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें
- पूरी बांह के कपड़े पहनें
- मच्छरदानी का यूज करें
- खाली जगहों पर पानी न भरने दें
- साफ-सफाई का ध्यान रखें
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।