Air Pollution And Respiratory Problems: वायु प्रदूषण से कई शहरों की हवा बेहद खराब होने लगी है। ऐसे में सांस लेना तो मुश्किल हो ही रहा है,लेकिन इसके कारण कई लोगों को बहुत सारी परेशानियां हो रही हैं। प्रदूषण के बढ़ते लेवल का असर लोगों की हेल्थ पर भी होने लगा है। कई लोगों को इसके कारण आंखों में जलन, चेस्ट पेन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सबसे ज्यादा हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम पर असर पड़ता है। वायु प्रदूषण रेस्पिरेटरी से जुड़ी कई परेशानियों का कारण बन सकता है।
ऐसे में बहुत जरूरी है कि रेस्पिरेटरी से जुड़ी समस्याओं की ठीक टाइम से पहचान कर उपचार किया जाए। ऐसे में इन लक्षणों के बारे में जानने के लिए Bhagat Chandra Hospital से Consultant Neonatology,Dr. Manish Jain ने कुछ लक्षणों को लेकर जानकारी दी।
अगर आपको आंखों में कोई बदलाव, नाक बह रहा हो, खांसी या गले में जलन जैसे लक्षण दिखें, तो ये वायु प्रदूषण की वजह से रेस्पिरेटरी संबंधी बीमारी के शुरुआती संकेत हैं। ऐसे में आपको किसी अच्छे पल्मोनोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा कुछ अन्य लक्षणों से भी आप पहचान कर सकते हैं।
ये हैं कुछ लक्षण
- एक दम से सूखी खांसी हो, तो सतर्क हो जाएं।
- हवा में मौजूद डस्ट के कणों से एलर्जी होती है, जो रेस्पिरेटरी से जुड़ी समस्या भी ट्रिगर कर सकता है।
- हेल्दी लोगों को भी लंग्स में जलन और सूजन हो सकती है।
- चलते समय सांस फूलना।
- वायु प्रदूषण के कारण घरघराहट बढ़ती है।
- नाक बहना, ड्राई आई और खांसी एलर्जी के नॉर्मल लक्षण हैं।
- कोविड महामारी ने हर किसी के लंग्स पर बुरा असर डाला है और इसके चलते यह किसी भी रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम पैदा कर सकता है।
- वायु प्रदूषण की वजह से सांसों का फूलना, खांसी और गले में जलन भी बहुत नॉर्मल रेस्पिरेटरी समस्या है।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।