Covid Alert: दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा रिस्क एशिया के देशों में हैं। चीन, थाईलैंड, हांगकांग के बाद अब पाकिस्तान भी कोरोना की चपेट में है। यहां कोरोना से लोगों की मौत भी हुई हैं। पिछले 15 दिनों में यहां कोरोना के कई मरीज मिल चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के कराची में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इनमें बुजुर्ग, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर थी या जो पहले से बीमार थे, ऐसे लोग शामिल थे।
तेजी से भर्ती हो रहे कोरोना के मामले
पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबिक, ये सभी मौतें आगा खान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुई हैं। बता दें कि इस अस्पताल में कोरोना के मरीजों की भर्ती लगातार हो रही है, जो आश्चर्यजनक है। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में कोरोना से ऐसे हालात देश की अर्थव्यवस्था के मुताबिक गंभीर चिंता का विषय है।
ये भी पढ़ें- Covid-19 Alert: देश में कोरोना की दस्तक! मुंबई में मिले एक्टिव केस, जानें नए वेरिएंट से जुड़ी 5 मुख्य बातें
गर्मियों में फैल रहा कोरोना
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर सैयद फैसल मसूद कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से यहां कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। रोजाना मरीज भर्ती होने आ रहे हैं। डॉक्टर बताते हैं कि कोरोना सांस से जुड़ी बीमारी है, जो यहां सर्दियों में परेशान करती थी लेकिन गर्मी के मौसम में भी इस बार हालात काबू से बाहर हैं। कराची का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है।
एशिया के कई देशों में अलर्ट
एशिया के कई देशों में साल 2025 की शुरुआत से ही कोरोना का कहर बरपा रहा है। थाईलैंड, चीन, हांगकांग और सिंगापुर में भी कोरोना की लहर पीक पर है। सबसे ज्यादा हांगकांग में कोरोना के मामले मिल रहे हैं। यहां के मरीज भी अधिकांश बुजुर्ग ही हैं, जिनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम है।
नया वेरिएंट खतरनाक
बता दें कि इस बार कोरोना का यह नया वेरिएंट लोगों को ज्यादा परेशान कर रहा है। इसे JN.1 नाम से जाना जाता है। ओमिक्रोन वेरिएंट के इस सब-वेरिएंट के भारत में भी कई मामले मिल चुके हैं। जेएन.1 वेरिएंट में मरीज को नाक बहना, खांसी आना, सिरदर्द, बुखार और कुछ मामलों में गंध न आना भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- Covid Alert: क्या दोबारा लेना पड़ सकता है बूस्टर डोज? चीन-सिंगापुर के बाद भारत में भी एक्टिव कोरोना
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।