Coca Cola Soft Drink Risk Factors: कोका-कोला डाइट कोक, स्प्राइट और फैंटा ऑरेंज सोडा कैन की 2,000 पेटियां वापस ले रहा है, क्योंकि उनमें विदेशी मैटेरियल हो सकता है। रिकॉल में 12 औंस के 12 पैक शामिल हैं, जिनमें स्प्राइट के 1,557 पैक, डाइट कोक के 417 और फैंटा ऑरेंज के 14 पैक हैं।
FDA फाइलिंग के अनुसार, अलबामा, मिसिसिपी और फ्लोरिडा में सॉफ्ट ड्रिंक बांटी गई हैं। अभी यह साफ नहीं है कि इसमें विदेशी सामग्री क्या हो सकती है और इससे कंज्यूमर को क्या खतरा हो सकता है, लेकिन एफडीए ने टिप्पणी के लिए सीबीएस मनीवॉच के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया है।
‘Potential foreign material’ prompts recall of nearly 2K cases Coca-Cola productshttps://t.co/2TJqzC1eGE
— Billy jones (@bjones55billy) December 15, 2023
---विज्ञापन---
गर्मी हो या सर्दी कई घरों आपको के कोल्ड ड्रिंक्स रखी दिख जाएंगी। घर हो या ऑफिस से लेकर पार्टी फंक्शन में भी कोल्ड ड्रिंक का चलन है और सभी लोग पीना पसंद करते हैं। हालांकि,सेहत के लिहाज से देखा जाए तो कोल्ड ड्रिंक्स प्रभाव शरीर पर बुरा पड़ता है। दरअसल, यह वजन को बढ़ाने का साथ-साथ आपके लिवर को भी हानि पहुंचता है।
इसके अलावा शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी परेशान करता है और इंसुलिन में गड़बड़ी कर सकता है। इसके अलावा डाइबिटीज का कारण भी हो सकता है। आइए जान लेते हैं कि कोल्ड ड्रिंक पीने से हेल्थ पर क्या-क्या असर हो सकता है।
ये भी पढ़ें- 4 लक्षण, जो बिना टेस्ट किए बता देंगे Blood Pressure हाई है या नहीं
- वेट बढ़ना
- लिवर डैमेज
- बेली फैट बढ़ना
- इंसुलिन में असंतुलन
- डायबिटीज का खतरा
- दांत खराब होना
- हड्डियों का कमजोर होना
- दिल की बीमारियां
Soft Drink पीने के नुकसान, देंखे इस Video में-
कोल्ड ड्रिंक इतनी खतरनाक क्यों हो जाती है?जानें इस Video में-
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।