Cancer Cause: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है, लेकिन कई लोगों के लिए ये उनके हेल्थ के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, इस ठंड के मौसम में कोविड-19, आरएसवी, नोरोवायरस या सामान्य सर्दी जैसी खतरनाक बीमारियों का प्रकोप दुनिया भर में बहुत ज्यादा रहा है। हालांकि, इन वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या सामान्य से कहीं ज्यादा रही, इसलिए ज्यादातर मामलों में लोग एक ही तरह के लक्षणों से पीड़ित हुए, जिसमें नाक बंद होना या बहना, छींक आना, गले में खराश, खांसी और ज्यादा थकान शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, एक और लक्षण जो होता है, वह है ग्लांड्स में सूजन।
लिम्फ नोड्स में सूजन के कारण
रिपोर्ट के अनुसार कि ग्लांड्स में सूजन हमेशा वायरल संक्रमण के कारण नहीं होती। बैक्टीरियल इंफेक्शन, टीबी, ल्यूपस या गठिया के अलावा, आपके लिम्फ नोड्स में सूजन कैंसर-लिम्फोमा के कारण भी हो सकती है। लिम्फोमा के कारण लिम्फ नोड्स में सूजन तब होती है जब कैंसर शरीर के अन्य भागों जैसे ब्रेस्ट, फेफड़े या अग्नाशय के कैंसर से मेटास्टेसिस होता है। इसलिए आपको कुछ संकेतों का ध्यान रखना चाहिए।
इन संकेतों का रखें ध्यान
1. सूजन दो सप्ताह से ज्यादा समय तक रहती है।
2. लिम्फ नोड कठोर या किसी स्थान पर स्थिर महसूस होता है।
3. आपका वजन कम होना, रात में पसीना आना, बुखार या थकान जैसे लक्षण भी होते हैं।
4. आपको पहले भी कैंसर हो चुका हो।
ये भी पढ़ें- क्या बवासीर से भी कैंसर का खतरा? जानें एक्सपर्ट की राय
लिम्फोमा क्या है ?
लिम्फोमा एक प्रकार का ब्लड कैंसर है, जो लिम्फेटिक सिस्टम को प्रभावित करता है और ये इम्यून सिस्टम का एक हिस्सा है। यह उन कैंसरों के लिए एक व्यापक शब्द है जो लिम्फेटिक सिस्टम में शुरू होते हैं।
लिम्फोमा के अन्य लक्षण क्या है?
लिम्फोमा के कई लक्षण सर्दी-खांसी जैसी अन्य गंभीर बीमारियों के लक्षणों जैसे ही होते हैं। हालांकि, इसके अलावा, आपके शरीर में कुछ अन्य बदलाव भी होते हैं जो कुछ हफ्तों में दूर नहीं होते हैं-
1. लिम्फ नोड्स की दर्द रहित सूजन
2. पर्याप्त आराम मिलने के बावजूद लगातार थकान और कमजोरी महसूस होना
3. बुखार जो तीन दिन बाद भी ठीक नहीं होता
4. रात को पसीना आना
5. सांस लेने में परेशानी
6. बिना डाइटिंग या एक्सरसाइज के वजन घटना
ये भी पढ़ें- ये 3 दवाएं सेहत के लिए हो सकती खतरनाक! जानें क्या कहती है रिपोर्ट
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।